भारत का संविधान-अनुच्छेद 23 और 24 शोषण के विरुद्ध अधिकार

Anuchhed 23 Aur 24 Shoshan Ke Viruddh Adhikar Manav DurVyapar Balaatsh

अनुच्छेद 23 और 24 शोषण के विरुद्ध अधिकार 

मानव के दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध।
23. (1) मानव का दुर्व्यापार और बेगार तथा इसी प्रकार
का अन्य बलात्श्रम प्रतिषेध किया जाता है और इस उपबंध का कोई भी उल्लंघन अपराध होगा जो विधि के अनुसार दंडनीय होगा।
(2) इस अनुच्छेद की कोई बात राज्य को सार्वजनिक
प्रयोजनों के लिए अनिवार्य सेवा अधिरोपित करने से निवारित नहीं करेगी। ऐसी सेवा अधिरोपित करने में राज्य केवल धर्म, मूलवंश, जाति या वर्ग या इनमें से किसी के आधार पर कोई विभेद नहीं करेगा।

कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध।
24. चौदह वर्ष से कम आयु के किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जाएगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जाएगा।


सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
अनुच्छेद 13. मूल अधिकारों से असंगत या उनका अल्पीकरण करने वाली विधियां
मूल अधिकार अनुच्छेद 12 परिभाषा
अनुच्छेद 14 विधि के समक्ष समता
अनुच्छेद 15 धर्म मूलवंश जाति लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध
अनुच्छेद 16 लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता
अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत
अनुच्छेद 18 उपाधियों का अंत
अनुच्छेद 19 स्वातंत्र्य-अधिकार - वाक्-स्वातंत्र्य आदि
अनुच्छेद 20 अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
अनुच्छेद 21 प्राण और दैहिक स्वतंत्रता
अनुच्छेद 22 कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण
अनुच्छेद 23 और 24 शोषण के विरुद्ध अधिकार
अनुच्छेद 25 26 27 28 धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
शिक्षा संस्थाओं की स्थापना अौर प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
29 अल्पसंख्यक - वर्गों के हितों का संरक्षण
कुछ अधिनियमों अौर विनियमों का विधिमान्यकरण।
कुछ निदेशक तत्वों को प्रभावी करने वाली विधियों की व्यावृत्ति
संवैधानिक उपचारों का अधिकार इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार।

Anuchhed, 23, Aur, 24, Shoshan, Ke, Viruddh, Adhikar, Manav, DurVyapar, Balaatshram, Ka, Pratishedh, ।, 1, Begar, Tatha, Isi, Prakar, Anya, Kiya, Jata, Hai, Is, Upbandh, Koi, Bhi, Ullanghan, Apraadh, Hoga, Jo, Vidhi, Anusaar, Dandaneey, 2, Ki, Baat, Rajya, Ko, Sarwjanik, Prayojano, Liye, Anivarya, Sewa, Adhiropit, Karne, Se, Niwarit, Nahi, Karegi, Aisi, Me, Kewal, Dharm,, Moolvansh, Jati, Ya, Warg, Inme, Kisi, Aadhaar, Par, Vibhed, Karega, Kaarkhanon, Aadi, Balakon, Niyojan, Chaudah, Year, Kam,