Q.1 आदिवासियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से आरंभ की गई ‘शंखनाद योजना’ प्रदेश के किस/किन जिलों में लागू है ? (RRB अजमेर 3-8-2008)
Q.2 मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी कहाँ लगाया गया ?
Q.3 निम्न में कौनसी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती हैं ?
Q.4 मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे ?
Q.5 वन स्थिति रिपोर्ट 2009 को अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है ?
Q.6 तवा परियोजना से कितनी भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है ?
Q.7 मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान हैं ?
Q.8 वर्ष 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता की दर कितनी है ?
Q.9 निम्नलिखित में से किस जिले में मसाला पार्क बनाया जाएगा ?
Q.10 ’ भारतीय वन प्रबंध संस्थान’ निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है ?
Q.11 मध्यप्रदेश में प्रादेशिक वन स्कूल कहाँ पर है ?
Q.12 मध्य प्रदेश के निम्न में से किस शहर में ‘पत्रकार भवन’ स्थित है ?
Q.13 निम्नलिखित किस जिला समूह में 50 प्रतिशत से अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है ?
Q.14 पिछली जनगणना की अपेक्षा राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर में कितने प्रतिशत की कमी हुई हैं ?
Q.15 निम्न में से किस राज्य में "जीवाश्म" राष्ट्रीय उद्यान हैं ?
Q.16 मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है
Q.17 मध्यप्रदेश में वन प्रबंधन शिक्षा केन्द्र कहाँ पर है ?
Q.18 जवाहर रोजगार योजना का प्रारंभ कब किया गया ?
Q.19 कालिदास के किस ग्रंथ में दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी का वर्णन है ?
Q.20 किस नदी के किनारों पर बड़े-बड़े खड्ड निर्मित है, और वह खड्ड (बीहड़) डाकुओं के आश्रयस्थली में काम आते हैं ?
यहां एमपी जीके टेस्ट का अभ्यास करें। एमपी जीके मॉक टेस्ट में एमपी सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न होते हैं। MP gk क्विज का यह ऑनलाइन टेस्ट 20000 MP इतिहास, भूगोल, संस्कृति, नदियों, झीलों और देवी देवता और ऐतिहासिक व्यक्तियों पर आधारित है। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित जीके क्विज मददगार है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है। हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है। हम पूर्ण परीक्षण श्रृंखला और पिछले वर्षों के हल किए गए मॉडल पेपर प्रदान करते हैं। Bstc और bed के बाद शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हमारी वेबसाइट से लाभान्वित किया जा सकता है। MP gk के बहुविकल्पीय प्रश्न या mcq RAS, IAS, पटवारी, शिक्षकों, पुलिस कांस्टेबल में उपयोगी है। free MP gk mcq in hindi हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है जो इस राज्य के लोगों और क्षेत्र के बारे में हर पहलू को स्पष्ट करता है। प्रत्येक विषय वार टेस्ट में 100 प्रतिशत सिलेबस होता है।