Q.1 मध्यप्रदेश में वन प्रबंधन शिक्षा केन्द्र कहाँ पर है ?
Q.2 नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एन एच डी सी) द्वारा राज्य के किस जिले में 100 मेगावॉट की पवन ऊर्जा इकाई लगाई जाएगी ?
Q.3 मध्यप्रदेश में कर्क रेखा निम्नलिखित किस नदी के लगभग समानान्तर गुजरती है ?
Q.4 नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है
Q.5 क्षिप्रा नदी का उद्गम स्थान किस जिले में हैं ?
Q.6 निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें :
Q.7 मध्यप्रदेश में स्थित राजघाट बाँध किस नदी पर बना हुआ हैं ?
Q.8 मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई सबसे अधिक हैं ?
Q.9 पृथक मानव विकास रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाला देश का पहला जिला कौनसा हैं ?
Q.10 मध्यप्रदेश में किस उद्योग के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग होता है ?
Q.11 गोंड जनजाति के भाग नहीं हैं ?
Q.12 निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है ?
Q.13 प्रिंसेस ने निम्न स्थलों में बंदरकूदनी कहाँ स्थित है ?
Q.14 मध्यप्रदेश की मिट्टी अपरदन में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है
Q.15 मध्यप्रदेश में सर्वाधिक उत्पादन होता है:
Q.16 मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश का 10वाँ संभाग किसे बनाया है ?
Q.17 मध्यप्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक आरक्षित वन हैं ?
Q.18 मंडीदीप औद्योगिक विकास केन्द्र किस जिले में स्थित है ?
Q.19 मध्यप्रदेश के किस शहर में बीज एवं फार्म विकास निगम का मुख्यालय स्थित हैं ?
Q.20 मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सिहोर में खेल स्कूल कब स्थापित किया गया था ?
यहां एमपी जीके टेस्ट का अभ्यास करें। एमपी जीके मॉक टेस्ट में एमपी सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न होते हैं। MP gk क्विज का यह ऑनलाइन टेस्ट 20000 MP इतिहास, भूगोल, संस्कृति, नदियों, झीलों और देवी देवता और ऐतिहासिक व्यक्तियों पर आधारित है। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित जीके क्विज मददगार है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है। हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है। हम पूर्ण परीक्षण श्रृंखला और पिछले वर्षों के हल किए गए मॉडल पेपर प्रदान करते हैं। Bstc और bed के बाद शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हमारी वेबसाइट से लाभान्वित किया जा सकता है। MP gk के बहुविकल्पीय प्रश्न या mcq RAS, IAS, पटवारी, शिक्षकों, पुलिस कांस्टेबल में उपयोगी है। free MP gk mcq in hindi हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है जो इस राज्य के लोगों और क्षेत्र के बारे में हर पहलू को स्पष्ट करता है। प्रत्येक विषय वार टेस्ट में 100 प्रतिशत सिलेबस होता है।