Q.1 हाथरस एवं कानपुर परम्परागत का संबंध है ?
Q.2 गोविन्द वल्लभपंत सागर बाँध किस नदी पर बना हैं ?
Q.3 हिंदुस्थान सोशलिस्ट रिपब्लिकन का मुख्यालय कहां था ?
Q.4 भारत की पहली बोलती फिल्म थी ?
Q.5 देवीपाटन राजस्व मंडल में कौन सा जिला शामिल नहीं हैं ?
Q.6 वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित 4 नगरों में से किसमें सबसे कम जनसंख्या थी ?
Q.7 आसरा योजना का संबंध किससे है ?
Q.8 देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे
A - मुहम्मद् कासिम ननौतवी B - रशीद अहमद गंगोही C - सर सैय्यद अहमद खाँ D - बख्त खाँ
Q.9 उत्तर प्रदेश के कितने प्रतिशत भूभाग पर कृषि की जाती हैं ?
Q.10 राज्य में अंशदायी पेंशन योजना कब से लागू की गई ?
Q.11 गाजियाबाद शहर को किसने बसाया
Q.12 उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के कितने अंग हैं ?
Q.13 1858 का महारानी का घोषणा पत्र कहाँ पढ़ा गया ?
Q.14 अतरंजीखेड़ा उतर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित हैं ?
Q.15 भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्त्रोत कौन सो हैं ?
Q.16 अन्नपूर्णा योजना राज्य सरकार द्वारा कब प्रारंभ की गई थी ?
Q.17 उत्तर प्रदेश में राज्य स्वास्थ्य मिशन को कब से प्रांरभ किया गया ?
Q.18 राज्य में कुल कितने आयुर्वेदिक राजकीय कॉलेज हैं ?
Q.19 उत्तर प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिक संस्थान, जहाँ स्थापित किया गया हैं ?
Q.20 निम्नलिखित में से किस धार्मिक समुदाय का उत्तर प्रदेश में तीसरा प्रमुख स्थान है ?
यहां यूपी जीके टेस्ट का अभ्यास करें। UP gk mock test में उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के 20 प्रश्न हैं। यूपी gk क्विज का यह ऑनलाइन टेस्ट 20000 उत्तर प्रदेश के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, नदियों, झीलों और देवी देवता और ऐतिहासिक व्यक्तियों पर आधारित है। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित जीके क्विज मददगार है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है। हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है। हम पूर्ण परीक्षण श्रृंखला और पिछले वर्षों के हल किए गए मॉडल पेपर प्रदान करते हैं। Bstc और bed के बाद शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हमारी वेबसाइट से लाभान्वित किया जा सकता है। यूपी जीके के बहुविकल्पीय प्रश्न या एमसीए आरएएस, आईएएस, पटवारी, शिक्षकों, पुलिस कांस्टेबल में उपयोगी है। free UP gk mcq in hindi ने हमारी वेबसाइट पर प्रदान किया है जो इस राज्य के लोगों और क्षेत्र के बारे में हर पहलू को स्पष्ट करता है। प्रत्येक विषय वार टेस्ट में 100 प्रतिशत सिलेबस होता है।