Q.1 चन्द्रगुप्त मौर्य ने किस विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त मगध पर शासन किया ?
Q.2 राज्य में स्थित सबसे लम्बी नहर परियोजना है
Q.3 शेख शर्फुद्दीन याहिया मुनीरी का जन्म कहाँ हुआ था ?
Q.4 द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ , इसमें किये गये कार्य थे -
Q.5 बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी पाई जाती है ?
Q.6 ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रान्त का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ ?
Q.7 नालंदा विश्वविद्यालय के आचार्य थे
Q.8 बिहार में सूती वस्त्र उद्योग के केन्द्रों में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया गया ?
Q.9 पुष्यमित्र शुंग ने अश्वमेघ यज्ञ किया था-
Q.10 चन्द्रगुप्त मौर्य चाणक्य के सहयोग से मगध के सिंहासन पर बैठा ,अशोक ने किसके सहयोग से मौर्य सिंहासन को ग्रहण किया -
Q.11 बिहार में पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के स्थानों या पदों में सभी कोटियों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है ?
Q.12 अम्बेला मुकदमे के तहत निम्नलिखित वहाबी नेताओं को मृत्युदण्ड दिया गया ?
Q.13 कटैया जलविद्युत् परियोजना बिहार के किस जिले में स्थित है ?
Q.14 चन्द्रगुप्त प्रथम का राज्याभिषेक हुआ था—
Q.15 महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण कहाँ हुआ था ?
Q.16 बक्सर का युद्ध कब हुआ ?
Q.17 बिहार में सूखा का प्रमुख कारण है
Q.18 नवम्बर 1935 में हाजीपुर में आयोजित तृतीय बिहार प्रान्तीय किसान सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई ?
Q.19 बिहार में अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों के ऋण में सर्वाधिक हिस्सा किस क्षेत्र में है ?
Q.20 मार्च, 2009 तक बिहार में कुल डाकघरों की संख्या थी
यहां बिहार जीके टेस्ट का अभ्यास करें। बिहार gk मॉक टेस्ट में बिहार सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न शामिल हैं। बिहार gk क्विज का यह ऑनलाइन टेस्ट 20000 बिहार के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, नदियों, झीलों और देवी देवता और ऐतिहासिक व्यक्तियों पर आधारित है। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित जीके क्विज मददगार है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है। हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है। हम पूर्ण परीक्षण श्रृंखला और पिछले वर्षों के हल किए गए मॉडल पेपर प्रदान करते हैं। Bstc और bed के बाद शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हमारी वेबसाइट से लाभान्वित किया जा सकता है। बहुविकल्पीय प्रश्न या बिहार gk का mcq RAS, IAS, पटवारी, शिक्षक, पुलिस कांस्टेबल में उपयोगी है। free बिहार gk mcq in hindi ने हमारी वेबसाइट पर प्रदान किया है जो इस राज्य के लोगों और क्षेत्र के बारे में हर पहलू को स्पष्ट करता है। प्रत्येक विषय वार टेस्ट में 100 प्रतिशत सिलेबस होता है।