Q.1 पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनाव में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण देने वाला देश का प्रथम राज्य है-
Q.2 बिहार में सर्वप्रथम कौन यूरोपीय आए ?
Q.3 बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करने वाला पहला सुल्तान था ?
Q.4 पुष्यमित्र शुंग ने अपनी दूसरी राजधानी बनाई—
Q.5 पटना न्यू क्लब का सम्बन्ध किस खेल से है ?
Q.6 बिहार विधान परिषद् में सदस्यों की संख्या है
Q.7 राज्य की विधान सभा की अवधि होती है
Q.8 1279-80 में किसने बलबन के विरुद्ध विद्रोह किया था ?
Q.9 बोधगया के स्मारकों में नहीं है
Q.10 गोरखनाथ सिंह पुरस्कार किस विषय के लिए दिया जाता है ?
Q.11 निम्नलिखित में गया जिले में कौनसा कुण्ड अवस्थित है ?
Q.12 बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय थी ?
Q.13 बड़गाँव में किस अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है ?
Q.14 ‘दियारा प्रदेश या भूमि’ के सम्बन्ध में सत्य है ?
Q.15 जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार माहव्रतों में महावीर स्वामी ने 5वें व्रत के रूप में क्या जोड़ा ?
Q.16 बिहार में सूची-I (उद्योग) को सूची-II (नगर) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों का नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (उद्योग) - सूची-II (नगर)
(A) कागज एवं लुगदी - 1. डालमिया नगर
(B) सिगरेट - 2. दिलाबरपुर
(C) प्लाईवुड - 3. हाजीपुर
(D) जूट - 4. पूर्णिया
कूट:
(a) (b) (c) (d)
Q.17 निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?
Q.18 राजगीर किस धर्म का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है ?
Q.19 भारत का वह कौनसा राज्य है, जो पहली बार महादलित अवधारणा को लाया और महादलित विकास मिशन का गठन किया ?
Q.20 बिहार विधान परिषद् के प्रथम मुस्लिम सभापति थे –
यहां बिहार जीके टेस्ट का अभ्यास करें। बिहार gk मॉक टेस्ट में बिहार सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न शामिल हैं। बिहार gk क्विज का यह ऑनलाइन टेस्ट 20000 बिहार के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, नदियों, झीलों और देवी देवता और ऐतिहासिक व्यक्तियों पर आधारित है। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित जीके क्विज मददगार है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है। हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है। हम पूर्ण परीक्षण श्रृंखला और पिछले वर्षों के हल किए गए मॉडल पेपर प्रदान करते हैं। Bstc और bed के बाद शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हमारी वेबसाइट से लाभान्वित किया जा सकता है। बहुविकल्पीय प्रश्न या बिहार gk का mcq RAS, IAS, पटवारी, शिक्षक, पुलिस कांस्टेबल में उपयोगी है। free बिहार gk mcq in hindi ने हमारी वेबसाइट पर प्रदान किया है जो इस राज्य के लोगों और क्षेत्र के बारे में हर पहलू को स्पष्ट करता है। प्रत्येक विषय वार टेस्ट में 100 प्रतिशत सिलेबस होता है।