Q.1 निम्नलिखित में से कौन - सा सौर मण्डल का भाग नहीं है -
Q.2 एशिया का सबसे बड़ा लौह - इस्पात उत्पादक देश है -
Q.3 विश्व में सबसे बडी कोयला की खान ‘ ‘ बाकी ‘ किस देश में स्थित है -
Q.4 निम्नलिखित में से कौन एक स्थलरूद्ध देश है -
Q.5 किस प्रकार की कृषि में फसलों का अधिकाधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए भूमि की प्रत्येक इकाई पर अधिक मात्रा में पूंजी एवं श्रम का प्रयोग किया जाता है ?
Q.6 यूक्रेन का मुख्य कृषि उत्पाद है -
Q.7 निम्नलिखित में से कौन - सी रूपान्तरित चट्टान है -
Q.8 मध्य पूर्व के खनिज तेलों में अग्रणी उत्पादक है -
Q.9 भूमध्यसागरीय जलवायु नहीं पायी जाती है -
Q.10 किस तिथि को उतरी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन होता है -
Q.11 निम्नलिखित में से कौन क्षेत्रफल एवं जनसंख्या दोनो ही दृष्टि से छोटा देश है-
Q.12 निम्नलिखित में से कौन श्रम आधारित उद्योग है -
Q.13 विश्व के शीत मरूस्थलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है -
Q.14 किस प्राकृतिक प्रदेश को ‘ गर्म पेटी ‘ ‘ के रूप में जाना जाता है -
Q.15 विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश है -
Q.16 गारा या छत्रक शिला का निर्माण किस दूत ( कारक ) द्वारा होता है -
Q.17 एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है -
Q.18 पनामा नहर के दक्षिणी सिरे पर स्थित पतन है -
Q.19 हॉर्न ऑफ अफ्रीका में शामिल किये जाने वाले देश है-
Q.20 प्राकृतिक प्रदेशों को प्रभावित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक है -
यहां विश्व भूगोल परीक्षण का अभ्यास करें। इस विश्व भूगोल मॉक टेस्ट में भौगोलिक तथ्यों के 20 प्रश्न शामिल हैं। विश्व भूगोल प्रश्नोत्तरी का यह ऑनलाइन टेस्ट 20000 देशों, नदियों, महासागरों, झीलों, समुद्रों और महाद्वीपों के बारे में मुफ्त प्रश्नों पर आधारित है। इसके अलावा विश्व भूगोल gk के अंतर्गत आने वाले विषय जलवायु, हवाएं, ज्वालामुखी, रेगिस्तान, वर्षा, वन और पृथ्वी पर वन्य जीवन हैं। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित भूगोल प्रश्नोत्तरी उपयोगी है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है। हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है। हम पूर्ण परीक्षण श्रृंखला और पिछले वर्षों के हल किए गए मॉडल पेपर प्रदान करते हैं। Bstc और बिस्तर के बाद भूगोल शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हमारी वेबसाइट से लाभान्वित किया जा सकता है। बहुविकल्पीय प्रश्न या विश्व भूगोल का mcq RAS, IAS, पटवारी, शिक्षकों, पुलिस कांस्टेबल में उपयोगी है। मुफ्त विश्व भूगोल mcq in hindi प्रदान की हमारी वेबसाइट पर हर अवधारणा और सिद्धांत स्पष्ट है। प्रत्येक विषय वार टेस्ट में 100 प्रतिशत सिलेबस होता है।