राजस्थान सामान्य ज्ञान-पूर्वी राजस्थान की नदियां

Poorvi Rajasthan Ki Nadiyan

पूर्वी राजस्थान की नदियां
साबी यह जयपुर व सीकर की सीमा पर सेवर (जयपुर) पहाडियों से निकलकर अलवर जिले की बानसूर, बहरोड, किशनगढ, बास, मंडावर व तिजारा तहसील में बहने के बाद हरियाणा में गुडगांव जिले में कुछ दूर तक प्रवाहित हो कर पटौदी के उतर में भूमि में विलीन हो जाती है। साबी नदी वर्षा ऋतु में अपनी विनाशलीला के लिए प्रसिद्ध थी
मेन्था
यह जयपुर जिले के मनोहरपुर से निकल कर नागौर में प्रवेश कर सांभर झील में गिरती है।
रूपगढ नदी
यह अजमेर के नाग पहाड़ रिजर्व फोरेस्ट से निकलकर सांभर झील में गिरती है।

डुण्ड/डुण्ड
यह जयपुर के अजरोल/अचरोल से निकलती है।जयपुर,दौसा में बहती हुई दौसा लालसोट में यह मोरेल में मिल जाती है। इस नदी के कारण जयपुर के आस-पास का क्षेत्र ढुंढाड कहलाता है।
बाणगंगा नदी
उद्गम जयपुर जिले में बैराठ की पहाडियों से होता है। सहायक नदियां मुमटी नाला, सुरी नदी व पलोसन नदी इसकी कुल लम्बाई:- 240 कि.मी. है। यह जयपुर, दौसा, भरतपुर में बहने के पश्चात उत्तरप्रदेश में आगरा के समीप फतेहबाद नामक स्थान पर यमुना नदी में विलीन हो जाती है।
रूपारैल नदी (वाराह नदी)
यह नदी अलवर जिले के थानागाजी रिर्जव फोरेस्ट की उदयनाथ पहाडी से निकलकर अलवर व भरतपुर जिले के कुसलपुर गांव के निकट विलुप्त हो जाती है।

गंभीर
उद्गम करौली तहसील से होता है। यह करौली, सवाई माधोपुर व भरतपुर में बहकर उत्तरप्रदेश में प्रवेश करती है। पुन: यह नदी धौलपुर में बहकर उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले में यमुना से मिल जाती है। पांचना, सेसा, खेर व पार्वती इसकी मुख्य सहायक नदियां है।

पार्वती
यह करौली जिले की सपोटरा तहसील के छावर गांव की पहाडियों से निकलकर धौलपुर में गंभीर नदी में मिल जाती है। इस नदी पर धौलपुर में अंगाई गांव के पास पार्वती बांध बनाया गया है। सहायक नदियां सेरनी, मेंढका है।




सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
लूनी नदी
राजस्थान की नदियां
राज्य की प्रमुख नदियाँ जिलेवार
राज्य की नदियों का क्षेत्रवार वर्गीकरण
घग्घर नदी
कांतली नदी शेखावाटी
काकनेय नदी
पश्चिमी बनास
साबरमती नदी
माही नदी
सोम नदी
जाखम
अनास नदी Anaas Nadi
मोरेन नदी
चम्बल नदी Chambal River
Kunu Kunor कुनु कुनोर नदी
पार्वती नदी
काली सिंध नदी
आहु नदी
परवन नदी
मेज नदी
आलनिया नदी
चाकण नदी
छोटी काली सिंध
बनास नदी
बेड़च नदी
कोठारी
गंभीरी नदी
खारी
मान्सी
माशी नदी
मोरेल नदी
कालीसिंध नदी
सोहादरा नदी
साबी
पूर्वी राजस्थान की नदियां

Poorvi, Rajasthan, Ki, Nadiyan, Sabi, Yah, Jaipur, Wa, Sikar, Seema, Par, Sevar, Pahadiyon, Se, Nikalkar, Alwar, Jile, Baansoor,, Bahroad, KishanGadh, Baas, Mandawar, TiJara, Tehseel, Me, Behne, Ke, Baad, Hariyana, Gudganv, Kuch, Door, Tak, Prawahit, Ho, Kar, Patodi, Utar, Bhumi, Vileen, Jati, Hai, Nadi, Varsha, Ritu, Apni, VinashLeela, Liye, Prasidh, Thi, Mentha, Manoharpur, Nikal, Nagaur, Pravesh, Sanbhar, Jheel, Girati, Roopgadh, Ajmer, Nag, Pahad, Reserve, Forest, Dunnd, Ajarol, Acharol, Nik