The head = सिर(noun) (Sir)
सिर ^1 संज्ञा पुं॰ [सं॰ शिरस्]
1. शरीर के सबसे अगले या ऊपरी भाग का गोल तल जिसके भीतर मस्तिष्क रहता है । कपाल । खोपड़ी ।
2. शरीर का सबसे अगला या ऊपर का गोल या लंबोतरा अंग जिसमें आँख, कान, नाक और मुँह ये प्रधान अवयव होते हैं और जो गरदन के द्रारा धड़ से जुड़ा रहता है । उ॰—उत्थि सिर नवइ सब्ब कइ । —कीर्ति॰, पृ॰ 50 । मुहावरा—सिर अलग करना = सिर काटना । प्राण ले लेना । सिर आँखों पर होना = सहर्ष स्वीकार होना । माननीय होना । जैसे,—आपकी आज्ञा सिर आँखों पर है । सिर आँखों पर बिठाना, बैठाना या रखना = बहुत आदर सत्कार करना । (भूत प्रेत या देवी देवता का) सिर आना = आवेश होना । प्रभाव होना । खेलना । सिर उठाना = (1) ज्वर आदि से कुछ फुरसत पाना । जैसे,—जब से बच्चा पड़ा है, तब से सिर नहीं उठाया है । (2) विरोध में खड़ा होना । शत्रुता के लिये संनद्ध होना । मुकाबिल के लिये तैयार होना । जैसे,— बागियों ने फिर सिर उठाया । (3) ऊधम मचाना । दंगा फसाद करना । शरारत करना । उपद्रव करना । (4) इतराना । अकड़ दिखाना । घमंड करना । (5) सामने मुँह करना । बराबर ताकना । लज्जित न होना । जैसे,—ऊंची नीची सुनता रहा, पर सिर न उठाया । (6) प्रतिष्ठा के साथ खड़ा होना । इज्जत के साथ लोगों से मिलना । जैसे,—जब तक भारतवासियों की यह दश है, तब तक सभ्य जातियों के बीच वे कैसे सिर उठा सकते हैं ? उ॰—मान के ऊँचे महल मे या जिसे, सिर उठाये जाति के बच्चे घुसे । —चुभते॰, पृ॰ 5 । सिर उठाने की फुरसत न होना = जरा सा काम छोड़ने को छुट्टी न मिलना । कार्य की अधिकता होना । सिर उठाकर चलना = इतराकर चलना । घमंड दिखाया । अकड़कर चलना । सिर उतरवाना = सिर कटाना । मरवा डालना । सिर उतारना = सिर काटना । भार डालना । (किसी का) सिर ऊँचा करना = संमान का पात्र बनाना । इज्जत देना । (अपना) सिर ऊँचा करना = प्रतिष्ठा के साथ लोगों के बीच खड़ा होना । दस आदमियों में इज्जत बनाए रखना । सिर औंधाकर पड़ना = चिंता और शोक के कारण सिर नीचा किए पड़ा या बेठ ा रहना । सिर काढ़ना = प्रसिद्ध होना । प्रसिद्धि प्राप्त करना । सिर करना = (स्त्रियों के) बाल बाल सँवारना । चोटी गूँथना । (कोई वस्तु) सिर करना = जबरदस्ती देना । इच्छा के विरुद्ध सपुर्द करना । गले मढ़ना । सिर कलम करना या काटना = सिर उतारना । मार डालना । सिर का
सिर meaning in english
वह पक्षी जो अपने शत्रु से बचाव के लिए अपना सिर रेत के अन्दर कर लेता है ?
सिर की नसों में दर्द
सिर में भारीपन के कारण
सफेद सिरका क्या होता है
सिरका बनाने का तरीका
Sir meaning in Gujarati: વડા
Translate વડા
Sir meaning in Marathi: डोके
Translate डोके
Sir meaning in Bengali: মাথা
Translate মাথা
Sir meaning in Telugu: తల
Translate తల
Sir meaning in Tamil: தலை
Translate தலை