Put
meaning in Hindi
पुट ^१ संज्ञा पुं॰ [अनु॰ पुट पुट (छींटा=गिले का शब्द)]
१. किसी वस्तु से तर करने या उसका हलका मेल करने के लिये डाला हुआ छींटा । हलका छिरकाव । जैसे,—(क) पकाते वक्त ऊपर से पानी का हलका पुट दे देना । क्रि॰ प्र॰—देना ।
२. रँग या हलका मेल देने के लिये किसी वस्तु को धुले हुए रंग या और किसी पतली चीज में डुबाना । बोर । जैसे— इसमें एक पुट लाल रंग का दे दो । उ॰—ज्यों बिन पुट पट गहत न रँग को, रंग न रसै परै । —सूर (शब्द॰) । पुट ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. आच्छादन । ढाकनेवाली वस्तु । जैसे, रदपुट, नेत्रपुट ।
२. दोना । गोल गहरा पात्र । कटोरा । उ॰—(क) पियत नैन पुट रुप पियुखा । —तुलसी (शब्द॰) । (ख) जलपुट आनि धरो आँगन में मोहन नेक तौ लीजै । — सूर (शब्द॰) ।
३. दोने के आकार की वस्तु । कटोरे की तरह की चीज । जैसे, अंजालिपुट ।
४. मुँहबंद बरतन । औषध पकाने का पात्र विशेष । विशेष—दो हाथ लंबा, दो हाथ चौड़ा, दो हाथ गहरा एक चौखूँटा गड्ढा खोदकर उसमें बिना पथे हुए उपले डाल दे । उपलों के ऊपर औषध का मुँहबंद बरतन रख दे और ऊपर से भी चारों ओर उपले डालकर आग लगा दे । दवा पक जायगी । यह महापुट है । इसी प्रकार गड्ढे के विस्तार के के हिसाब से कपोतपुट, कौक्कुटपुट, गजपुट, भांडपुट, इत्यादि हैं; जैसे सवा हाथ विस्तार के गड्ढे में जो पात्र रखा जाय वह गजपुट है ।
५. कटोरे के आकार के दो बराबर बरतनों को मुँह मिलाकर जोड़ने से बना हुआ बंद घेरा । संपुट ।
६. घोड़े की टाप ।
७. अंत पट । अँतरौटा ।
८. जायफल ।
९. एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में दो नगण, एक मगण और एक यगण होता है । जैसे,—श्रवणपुट करी ना जान रानी । रघुपति कर याकी मीचु ठानी ।
१०. कोश (को॰) ।
११. खाली जगह । रिक्त स्थान । जैसे, नासापुट, कर्णपुट (को॰) ।
१२. कौटिल्य के अनुसार पोटली या पैकेट जिसपर मुहर की जाती थी ।
पुट ^१ संज्ञा पुं॰ [अनु॰ पुट पुट (छींटा=गिले का शब्द)]
१. किसी वस्तु से तर करने या उसका हलका मेल करने के लिये डाला हुआ छींटा । हलका छिरकाव । जैसे,—(क) पकाते वक्त ऊपर से पानी का हलका पुट दे देना । क्रि॰ प्र॰—देना ।
२. रँग या हलका मेल देने के लिये किसी वस्तु को धुले हुए रंग या और किसी पतली चीज में डुबाना । बोर । जैसे— इसमें एक पुट लाल रंग का दे दो । उ॰—ज्यों बिन Synonyms of Put
Tags: Put meaning in Hindi. Put
meaning in hindi. Put
in hindi language. What is meaning of Put
in Hindi dictionary? Put
ka matalab hindi me kya hai (Put
का हिन्दी में मतलब ). Put in hindi. Hindi meaning of Put
, Put
ka matalab hindi me, Put
का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is Put
? Who is Put
? Where is Put
English to Hindi dictionary(शब्दकोश).