tap meaning in Hindi
नल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. नरकट ।
२. पद्म । कमल ।
३. निषध । देश के चंद्रवंशी राजा वीरसेन के पुत्र का नाम । विशेष—ये बहुत सुंदर और बडे़ गुणवान थे और विशेषतः घोड़ों आदि की परिक्षा और संचालन में बडे़ दक्ष थे । ये विदर्भ देश के तत्कालिन राजा भीम की कन्या दमयंती के रूप और गुणों की प्रशंसा सुनकर ही उसपर आसक्त हो गए थे । एक दिन जब ये बाग में दमयंती की चिंता में बैठे हुए थे तब कहीं से कुछ हंस उड़ते हुए आकर इनके सामने बैठ गए । नल ने उनमें से एक हंस को पकड लिया । उस हंस ने कहा— महाराज, आप मुझे छोड़ दें, मैं विदर्भ देश में जाकर दमंयती के सामने आपके रूप और गुण की प्रशंसा करूँगा । इनके छोड़ देने पर हंस विदर्भ देश में गया और वहाँ दमयती के बाग में जाकर इसने उसके सामने नल के रूप और गुण की खूब प्रशंसा की, जिसे सुनकर नल के प्रति उसका पहला अनुराग और भी बढ़ गया और उसने हंस से कह दिया कि मैं नल के साथ ही विवाह करूँगी, तुम यह बात जाकर उनसे कह देना । हंस ने वैसा ही किया । जब राजा भीम ने दमयंती का स्वयंवर रचा तब उसमें बहुत से राजाओं के अतिरिक्त अनेक देवता भी आए थे । जब इंद्र, यम, आग्नि और वरुण स्वयंवर में जा रहे थे तब उन्हें मार्ग में नल भी जाते हुए मिले । इन चारों देवताओं ने नल को आज्ञा दी कि तुम जाकर दमयंती से कहो कि हमलोग भी आ रहे हैं, हममें से ही किसी को तुम वरण करना । नल ने जब दमयंती से जाकर यह बात कही तब उसने कहा कि मैं तो तुम्हें ही पति बनाने की प्रतिज्ञा कर चुकी हूँ, यही बात देवताओं से तुम कह देना । नल ने उसे देवताओं की ओर से बहुत समझाया पर दमयंती ने नहीं माना और कहा कि देवता धर्म के रक्षक होते हैं उन्हें मेरे धर्म की रक्षा करनी चाहिए । नल ने ये सब बातें देवताओं से कह दीं । इसपर वे चारों देवता नल का रूप धरकर स्वयंवर में पहुँचे और नल के समीप ही बैठे । दमयंती पहले तो नल के समान पाँच मनुष्यों को देखकर घबराई, पर पीछे से उसने असली नल को पहचानकर उन्हीं के गले में जयमाला पहनाई । इस पर चारों देवताओं मे प्रसन्न होकर नल को आठ वर दिए । दमयंती के साथ नल का विवाह तो हो गया पर कलियुग और द्वापर ने असंतुष्ट होकर नल को कष्ट पहुँचाना चाहा । कलियुग सदा नल के शरीर में प्रवेश करने का अवसर ढूँढा़ करता था । पर बारह वर्ष तक उसे अवसर ही न मिला । इस बीच में नल को इंद्रसेन नSynonyms of tap
Tags: Nal meaning in Hindi. tap meaning in hindi. tap in hindi language. What is meaning of tap in Hindi dictionary? tap ka matalab hindi me kya hai (tap का हिन्दी में मतलब ). Nal in hindi. Hindi meaning of tap , tap ka matalab hindi me, tap का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is tap? Who is tap? Where is tap
English to Hindi dictionary(शब्दकोश).