Current Gk Monthly October 2016
Current Gk Monthly October 2016


Rajesh Kumar at  2018-08-27   03:35:00

Take Current Gk Quiz
Current Affairs | Current Affairs Rajasthan | October 2016
हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान ( आईआईएम ) अहमदाबाद के निदेशक मंडल का नया चैयरमेन किसे नियुक्त किया गया है । ( आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला को ) 23 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

बीमारियों के सस्ते और नए इलाज उपलब्ध कराने के लिए भारत की किस महिला उद्यमी को फ्रांस का उच्च नागरिक सम्मान ’ शेवलियर दे ला लेज्यो दे ऑनर ’ से सम्मानित किया गया है । ( बायोकॉन कंपनी की चेयरपर्सन और एमडी किरन मजूमदार शा को ) 23 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में ब्रिटिश सेना द्वारा वेल्स में आयोजित दुनिया का सबसे कठिन माना जाने वाला कैम्ब्रियन पेट्रोल अभ्यास में किस सेना ने गोल्ड जीता है । ( भारतीय सेना की गोरखा राइफल्स ने ) 23 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली जापानी महिला जिनका हाल ही में 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । ( जुंको ताबेई ) 23 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा जारी दुनिया के टॉप - 15 अमीर शहरों की सूचि में भारत का कौनसा शहर टॉप - 14 वें स्थान पर शामिल हुआ है । ( मुंबई ) 22 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )
इसी रिपोर्ट के मुताबिक देश के टॉप - 3 अमीर शहरों में पहला मुंबई , दूसरा दिल्ली और तीसरा बेंगलुरु है ।

हाल ही में भारत के किस डॉक्टर को प्रतिष्ठत अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन ( डब्ल्यूएमए ) का अध्यक्ष चुना गया है । ( डॉक्टर केतन देसाई ) 22 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जिन्हें जल्द ही लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । ( सुनील गावसकर ) 22 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही फोर्ब्स द्वारा देश के 100 अमीरों की संपत्ति की अन्य देशों की जीडीपी से तुलनात्मक सूचि के अनुसार में भारत की किस मशहूर हस्ती की संपत्ति 86 देशों की जीडीपी से ज्यादा है । ( मुकेश अंबानी ) 21 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ( ओयूपी ) ने हाल ही में कौनसी हिंदी ऑनलाइन डिक्शनरी लॉन्च करने की घोषणा की है । ( हिंदी हिंदी ) 21 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में भारत के किस पर्यावरणविद को सयुंक्त राष्ट्र विशेषज्ञ समिति में चुना गया है
( राजेंद्र शेंडे ) 20 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के साथ भेदभाव के खिलाफ संघर्ष करने वाले संगठन ’ नटाल इंडियन कांग्रेस ’ के अध्यक्ष रह चुके और महात्मा गांधी की पोती इला गाँधी के पति जिनका हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
( गाँधीवादी मेवा रामगोबिन ) 20 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में वाटर फास्ट अटैक क्राफ्ट की किस श्रेणी की शिप को नेवी में शामिल किया गया है । ( आईएनएस तिहायु ) 20 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में मणिपुर की आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला ने कौनसी नई राजनितिक पार्टी बनाने की घोषणा की है ।
( प्रजा - ( पीपल्स रीसजेरन्स एंड जस्टिस एलायन्स ) ) 19 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल समिति एथलीट आयोग ने किस मशहूर भारतीय बैडमिंटन महिला खिलाड़ी को अपना सदस्य नियुक्त किया है ।
( साइना नेहवाल ) 19 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस भारतीय अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान को डीएसपी बनाया है । ( गीता फोगाट ) 19 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में सयुंक्त अरब अमीरात ( यूएई ) में किस वरिष्ठ राजनयिक को भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ( नवदीप सिंह सूरी ) 18 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

राजस्थान में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष रहे किस व्यक्ति को लंदन में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन ( यूसीएल ) का स्टूडेंट एकेडमिक रिप्रजेंटेटिव नियुक्त किया गया है ।
( सुमित भगासरा ) 18 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में भारत में पहली बार कौनसी इंश्योरेंस कंपनी सोशल मिडिया यूजर्स के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी ला रही है जिसके तहत सोशल मिडिया पर किसी घटना , विषय या किसी व्यक्ति के बारे में खुलकर अपनी बात लिखने वालों को अब डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके खिलाफ कोई केस दर्ज होता है तो इंश्योरेंस कंपनी उस व्यक्ति को कवर देगी ।
( बजाज आलियांज ) 18 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

वर्ष 2016 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किस मशहूर अमेरिकी गीतकार को दिया जाएगा । ( बॉब डीलन ) 17 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार देश का 20वां नया भारतीय प्रबंधन संस्थान ( आईआईएम ) कहाँ खोला जाएगा ।
( जम्मू ) 17 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

संयुक्त राष्ट्र के महिला सशक्तिकरण की नयी एंबेसडर किस मशहूर वूमेन कॉमिक्स कैरेक्टर को बनाया जाएगा । ( वंडर वूमेन ) 17 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किसे अपना नया महासचिव नियुक्त किया है ।
( पुर्तगाल के पूर्व पीएम एंटोनियो गुतेरेस ) 17 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल ऑन सबस्टेंसेस दैट डिप्लीट द ओजोन लेयर विषय पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया ।
( रुआण्डा की राजधानी किगाली में ) 17 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )
( इस कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए भारत सहित 197 देशों ने ग्रीनहाउस गैस हाइड्रोफ्लूरोकार् ( एचएफसी ) का इस्तेमाल कम करने पर सहमति जताई । )

हाल ही में किन दो संस्थाओ द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक हर तीसरे दिन एशिया में एक व्यक्ति अरबपति बन जाता है और भारत में हर माह एक नया अरबपति पैदा होता है । ( यूबीएस और प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स ) 17 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर - 1 का खिताब व 900 अंक की रेटिंग पाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने है । ( रविचंद्रन अश्विन ) 17 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में कैपजेमनी की एशिया प्रशांत पर जारी की गई वैल्थ रिपोर्ट 2016 के अनुसार भारत एशिया प्रशांत में अमीर देशों की सूची में कौनसे स्थान पर है । ( चौथे स्थान पर ) 17 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने किस पूर्व राष्ट्रपति के जन्मदिन को ’ महाराष्ट्र रिडिंग डे ’ मनाने की घोषणा की है । ( पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ) 16 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में दुनिया के छठे सबसे दुर्गम पर्वत चो ओयू को फतह करने वाले सबसे युवा भारतीय कौन है । ( अर्जुन बाजपेयी ) 15 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

टेलिविज़न का मशहूर धारावाहिक महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली व भाजपा नेता जिन्हें हाल ही में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है ।
( रूपा गांगुली ) 15 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

कॉन्ट्रैक्ट थ्योरी के लिए वर्ष 2016 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किन दो अर्थशास्त्रीयों को दिया जाएगा । ( ओलिवर हार्ट व बेंट हॉमस्ट्रोम ) 15 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में चिकित्सा उपकरणों के स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कौनसी परियोजना को मंजूरी दे दी है ।
( मेडिपार्क परियोजना ) 12 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

दुनिया की सबसे छोटी लिफ्ट , कृत्रिम मांसपेशिया और सबसे छोटी मोटर बनाने के लिए वर्ष 2016 का केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार सयुंक्त रूप से किन तीन वैज्ञानिकों को दिया जाएगा । ( सर जे फ्रेजर स्टोडार्ट , ज्यां पियरे सांवेज़ , बर्नार्ड एल फेरिंगा ) 12 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

पदार्थ के विभिन्न चरणों की सैद्धांतिक खोज के लिए वर्ष 2016 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से किन तीन अमेरिकी वैज्ञानिकों को दिया जाएगा ।
( डेविड थूलेस , डंकन हाल्डेन , माइकल कोस्टरलिट्ज ) 12 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में हॉकी इंडिया ( एचआई ) ने सिंगापुर में होने वाली महिलाओं की चौथी एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किस महिला खिलाड़ी को कप्तान चुना है ।
( वंदना कटारिया ) 12 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

चिकित्सा के क्षेत्र में एक अनोखी खोज ( मानव शरीर में ऐसी कोशिकाएं खोजी है जो खुद को खा जाती है और शरीर से विषैले तत्व को खत्म करती है या उनकी मरम्मत करती है । ) के लिए जापान के किस वैज्ञानिक को इस साल का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा ।
( योशिनोरी ओसुमी ) 04 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में मशहूर सोशल मिडिया कंपनी फेसबुक ने कौनसा एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके जरिये फेसबुक यूजर्स एक - दूसरे से उत्पादों की खरीद - फरोख्त कर सकेंगे । ( मार्केटप्लेस ) 04 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( कॉनकॉर ) का नया चेयरमैन और प्रबन्ध निदेशक ( सीएमडी ) किसे नियुक्त किया गया है ।
( वी कल्याण रामा ) 04 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई ने किस देश में अपनी नई शाखा खोली है । ( म्यांमार ) 04 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

स्वच्छ भारत मिशन के दो साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने रविवार 2 , अक्टूबर को गाँधी जी की 147 वीं जयंती पर कितने - कितने रुपए के दो स्मारक डाक टिकट जारी किए ।
( 5 रुपए और 25 रुपए ) 03 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

राजस्थान में दिसम्बर से 12 शहरों में लागू होने वाली कौनसी योजना के तहत 5 रुपए में नाश्ता ( 250 ग्राम ) और 8 रुपए में लंच - डिनर ( 350 ग्राम ) दिया जाएगा ।
( अन्नपूर्णा रसोई योजना ) 03 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

दुनिया की मुश्किल रेसों में से एक मानी जाने वाली स्पार्टाथलॉन पूरी करने वाले पहले भारतीय बन गए है इन्होंने ग्रीस में आयोजित 246.6 कि . मी . की यह रेस 33.3 घंटे में पूरी की । ( कीरेन डिसूजा ) 02 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में होवार्ड यूनिवर्सिटी ने अपनी होवार्ड मैनेजमेंट कंपनी ( एचएमसी ) का प्रेसिडेंट और सीईओ किस भारतीय मूल के व्यक्ति को चुना है ।
( भारतीय मूल के निवेश दिग्गज एनपी नारवेकर को ) 02 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इंसोल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया ( आईबीबीआई ) का नया चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया है ।
( एमएस साहू ) 02 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

हाल ही में अंडर 18 एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में बांग्लादेश को 5 - 4 से हराकर कौनसा देश चैंपियन बना है ।
( भारत ) 01 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )

आप पार्टी से बर्खास्त पंजाब के नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर ने शनिवार को अपनी कौनसी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है ।
( अपना पंजाब पार्टी ( एपीपी ) ) 01 / 10 / 2016 ( इंडिया GK )


Labels: वर्ष/दिवस/सप्ताह, राष्ट्रीय परिदृश्य, संधि/समझौता, चर्चित स्थल, खेल, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, आर्थिक परिदृश्य, मासिक पीडीएफ, पुरस्कार/सम्मान, रक्षा/विज्ञान संक्षिप्तिकी, चर्चित व्यक्ति, आयोग/समिति, सम्मेलन/समारोह, विविध, योजना/परियोजना, फॉर्मूला वन, टेनिस, हल प्रश्न-पत्र, ऑपरेशन/अभियान, पुस्तकें, फुटबॉल, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, economy, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, पुरस्कार/सम्मान, संघ/संगठन, शतरंज, खेल विविध, गोल्फ, हॉकी, चर्चित खेल व्यक्तित्व, क्रिकेट, बैडमिंटन, वर्ष/दिवस/सप्ताह, सम्मेलन/समारोह, वैज्ञानिक परिदृश्य, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, सम्मेलन/समारोह, राष्ट्रीय परिदृश्य, सम्मेलन/समारोह, Uncategorized, बिलियडर्स/स्नूकर/स्क्वैश, विधि/न्याय, टेबल टेनिस, रक्षा/विज्ञान, पुरस्कार/सम्मान, राष्ट्रीय परिदृश्य

पृथ्वी-II मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण

देश के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3डी 1 का सफल प्रक्षेपण

नासा द्वारा 12 अंतरिक्ष यात्रियों का चयन

नौसेना का पहला स्वदेश निर्मित फ्लोटिंग डॉक लांच

इसरो द्वारा 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण

भारत के संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

द्वितीय द्विमासिक मौद्रिक नीति-2017-18

विश्व निवेश रिपोर्ट-2017

वित्तीय समाधान और जमा राशि बीमा विधेयक, 2017

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए ब्याज अनुदान को मंजूरी

प्राइम क्रेडिट कार्ड

वैश्विक साइबर हमला-वानाक्राई

वैश्विक शांति सूचकांक-2017

विदेशों में रह रहे नागरिकों द्वारा अपने देश में भेजे गए भुगतान संबंधी यूएन रिपोर्ट

शहरी जीवन क्षमता सूचकांक का शुभारंभ

फ्रेंच ओपन 2017

जी-7 की 43वीं शिखर बैठक

नाटो का 29वां सदस्य

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2018

शंघाई सहयोग संगठन की 17वीं बैठक

वैश्विक नवाचार सूचकांक-2017

सामाजिक प्रगति सूचकांक, 2017 The 2017 Social Progress Index

विश्व जन संख्या संभाव्यता पुनरीक्षण 2017

अन्तर्राष्ट्रीय परिदृश्य सामाजिक प्रगति सूचकांक 2017

आईओसी , बीपीसीएल और एचपीसीएल में समझौता

राष्ट्रीय परिदृश्य ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर ( GST) लागू

मार्च 2017 करेंट अफेयर्स Current Affairs in Hindi

Act East Neeti एक्ट ईस्ट नीति में भारत के लिए नई सम्भावनाएँ

March 2017 National Current Affairs In Hindi

करेंट अफेयर्स फरवरी 2017 समसामयिकी

Current Affairs January 2017 in Hindi

Current Affairs In Hindi January 2017

Heart Of Aisa हार्ट ऑफ़ एशिया क्या है? IAS Important Topics

PradhanMantri Awaas Yojana In Hindi

Weekly Current Affairs MCQ 29 Nov To 4 Dec 2016

Current Affairs Important News November First Week

Current Gk Monthly October 2016

PM Narendra Modi ne Ek Bharat Shreshth Bharat Yojana Launch Ki