Take Current Gk Quiz
प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना लांच की
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री ने एक भारत , श्रेष्ठ भारत योजना पेश की , जो विभिन्न राज्यों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और विविधता में एकता की भावना को प्रोत्साहित करता हो । इस पहल के तहत दो राज्यों के बीच छह सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए ।
इस योजना के तहत विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक दूरी को कम करने का प्रयास होगा । इस कार्यक्रम में 29 राज्य और सात केंद्रशासित प्रदेश एक चक्रीय तरीके से देश के एकीकरण के लिए पथ प्रशस्त करने के लिए एक - दूजे के साथ मिलकर काम करेंगे ।
योजना के तहत देश को सात भागों में बांटा गया है । देश के इन सात भागों में आने वाले राज्यों के लिए इस तरह योजना बनाई गई है कि हर भाग के लोग एक - दूसरे राज्यों में जाएं और वहां रहकर उनकी संस्कृति , रहन - सहन और बोल - चाल को समझ सकें । कार्यक्रम की शुरुआत के पहले साल में छत्तीसगढ़ और गुजरात को साथ रखा गया है ।
प्रत्येक राज्य से जुड़े 5000 प्रश्नों का डाटाबैंक तैयार किया जा सकता है और क्विज प्रतियोगिता हो सकती है ।