Vishwa Pustak Mela 2019
विश्व पुस्तक मेला 2019


Rajesh Kumar at  2019-01-24   05:13:23

Take Current Gk Quiz
विश्व पुस्तक मेला 2019
प्रश्न-हाल ही में 5 जनवरी,2019 को नई दिल्ली प्रगति मैदान में किस मेले का आयोजन किया गया है ?
(a)       अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला
(b)       विश्व पुस्तक मेला
(c)       विश्व स्वास्थ्य मेला
(d)       विश्व काव्य महोत्सव

उत्तर-b

देश में पुस्तक संस्कृति को विकसित करने के लिए राजधानी में 27वां विश्व पुस्तक मेला 2019 प्रगति मैदान में शुरू हो गया है । 13 जनवरी तक चलने वाले विश्व पुस्तक मेले का उदघाटन केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर जी के हाथों हुआ । नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस मेले की थीम (एनबीटी) ‘रीडर्स विद स्पेशल नीड्स’ रखी गई है और अतिथि देश शारजाह है । इसके अलावा पड़ोसी देश चीन,पाकिस्तान,श्रीलंका,नेपाल समेत करीब 20 देशों के प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं । इस मेले की थीम दिव्यांगों की पठन-पाठन की जरूरतें हैं इसलिए दिव्यांगों के लिए एक विशेष मंडप लगाया गया जहां ब्रेल लिपि में 500 से अधिक किताबें,सी डी के अलावा पठन सामग्री भी उपलब्ध हैं ।
इस मेले में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है जिसमें राष्ट्रीय आन्दोलन से सम्बंधित पुस्तकें हैं । दिव्यंगजनों,वरिष्ठ नागरिकों और स्कूली बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है ।



Labels: वर्ष/दिवस/सप्ताह, राष्ट्रीय परिदृश्य, संधि/समझौता, चर्चित स्थल, खेल, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, आर्थिक परिदृश्य, मासिक पीडीएफ, पुरस्कार/सम्मान, रक्षा/विज्ञान संक्षिप्तिकी, चर्चित व्यक्ति, आयोग/समिति, सम्मेलन/समारोह, विविध, योजना/परियोजना, फॉर्मूला वन, टेनिस, हल प्रश्न-पत्र, ऑपरेशन/अभियान, पुस्तकें, फुटबॉल, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, economy, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, पुरस्कार/सम्मान, संघ/संगठन, शतरंज, खेल विविध, गोल्फ, हॉकी, चर्चित खेल व्यक्तित्व, क्रिकेट, बैडमिंटन, वर्ष/दिवस/सप्ताह, सम्मेलन/समारोह, वैज्ञानिक परिदृश्य, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, सम्मेलन/समारोह, राष्ट्रीय परिदृश्य, सम्मेलन/समारोह, Uncategorized, बिलियडर्स/स्नूकर/स्क्वैश, विधि/न्याय, टेबल टेनिस, रक्षा/विज्ञान, पुरस्कार/सम्मान, राष्ट्रीय परिदृश्य

विश्व पुस्तक मेला 2019

प्रोफेसर मनोज दास को कवि सम्राट उपेन्द्र भांजा राष्ट्रीय अवार्ड

एशियाई शेर संरक्षण परियोजना

नए भारतीय मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति

गवर्नर शक्तिकांत दास

मध्यप्रदेश चुनाव 2019

दिसम्बर 2018 BWF वर्ल्ड टूर फाइनल टूर्नामेंट