Governer Shaktikant Daas
गवर्नर शक्तिकांत दास


Rajesh Kumar at  2019-01-23   04:06:48

Take Current Gk Quiz
गवर्नर शक्तिकांत दास
प्रश्न-हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नये गवर्नर का नाम क्या है ?
(a)       रघु राम राजन
(b)       उर्जित पटेल
(c)       पी.चिदम्बरम
(d)       शक्तिकांत दास
उत्तर-d-शक्तिकांत दास
विवरण:
भारत के केन्द्रीय बैंक,भारतीय रिजर्व बैंक के सबसे वरिष्ठ बैंककर्मी भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर होते हैं । 1935 में स्थापना के बाद,भारतीय रिज़र्व बैंक की कमान अब तक कुल 25 गवर्नर ने अपना कार्यभार संभाला हैं । शक्तिकांत दास भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) के 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के रिटायर्ड अधिकारी हैं । सरकार ने 63 वर्षीय शक्तिकांत दास को उर्जित पटेल के अकस्मात त्यागपत्र देने के बाद आर.बी.आई. के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया है । भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का कार्यकाल 3 वर्षों का होता है । रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ थे और वर्तमान नवनियुक्त पूर्व वित्त सचिव व वित आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास बनाये गये हैं,जिन्होंने 11 दिसंबर 2018 को अपना पदभार ग्रहण किया । और वह रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर बने हैं । शक्तिकांत दास का जन्म 26 फ़रवरी 1957 में हुआ था । वे तमिलनाडु के 1990 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) में वर्तमान अधिकारी हैं । शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में कार्यरत हैं ।


Labels: राष्ट्रीय Current Affairsवर्ष/दिवस/सप्ताह, राष्ट्रीय परिदृश्य, संधि/समझौता, चर्चित स्थल, खेल, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, आर्थिक परिदृश्य, मासिक पीडीएफ, पुरस्कार/सम्मान, रक्षा/विज्ञान संक्षिप्तिकी, चर्चित व्यक्ति, आयोग/समिति, सम्मेलन/समारोह, विविध, योजना/परियोजना, फॉर्मूला वन, टेनिस, हल प्रश्न-पत्र, ऑपरेशन/अभियान, पुस्तकें, फुटबॉल, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, economy, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, पुरस्कार/सम्मान, संघ/संगठन, शतरंज, खेल विविध, गोल्फ, हॉकी, चर्चित खेल व्यक्तित्व, क्रिकेट, बैडमिंटन, वर्ष/दिवस/सप्ताह, सम्मेलन/समारोह, वैज्ञानिक परिदृश्य, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, सम्मेलन/समारोह, राष्ट्रीय परिदृश्य, सम्मेलन/समारोह, Uncategorized, बिलियडर्स/स्नूकर/स्क्वैश, विधि/न्याय, टेबल टेनिस, रक्षा/विज्ञान, पुरस्कार/सम्मान, राष्ट्रीय परिदृश्य

विश्व पुस्तक मेला 2019

प्रोफेसर मनोज दास को कवि सम्राट उपेन्द्र भांजा राष्ट्रीय अवार्ड

एशियाई शेर संरक्षण परियोजना

नए भारतीय मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति

गवर्नर शक्तिकांत दास

मध्यप्रदेश चुनाव 2019

दिसम्बर 2018 BWF वर्ल्ड टूर फाइनल टूर्नामेंट