Naye Bharateey Mukhya Nyayadheesh Ki Niyukti
नए भारतीय मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति


Rajesh Kumar at  2019-01-24   04:09:09

Take Current Gk Quiz
नए भारतीय मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति
प्रश्न-निम्न में से नवनिर्वाचित भारतीय मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
(a)       रंजन गोगोई
(b)       एच.जे.कान्या
(c)       दीपक मिश्रा
(d)       टी.एस.ठाकुर
उत्तर-a-रंजन गोगोई
विवरण:
रंजन गोगोई (जन्म 18 नवम्बर 1954) एक भारतीय न्यायाधीश तथा वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायाधीश है । इससे पहले वे पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे । 3 अक्टूबर 2018 को रंजन गोगोई ने भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली । उनके पिता केशब चंद्र गोगोई 1982 में असम राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं । वे भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले पहले व्यक्ति और पहले असमी हैं । 3 अक्टूबर 2018 को दीपक मिश्रा के निवृत्ति के बाद उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली । गुरुवार को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस रंजन गोगोई को नियुक्त किया गया । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस गोगोई की नियुक्ति संबंधी वारंट पर हस्ताक्षर किया,जिसके बाद उनकी मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना दी गई । देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस रंजन गोगोई ने न्यायपालिका के शीर्ष पद तक पहुंचने के लिए एक लंबा सफर तय किया है और वह इस पद पर पहुंचने वाले पूर्वोत्तर के पहले शख्स हैं ।



Labels: चर्चित व्यक्ति Current Affairs , राष्ट्रीय Current Affairsवर्ष/दिवस/सप्ताह, राष्ट्रीय परिदृश्य, संधि/समझौता, चर्चित स्थल, खेल, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, आर्थिक परिदृश्य, मासिक पीडीएफ, पुरस्कार/सम्मान, रक्षा/विज्ञान संक्षिप्तिकी, चर्चित व्यक्ति, आयोग/समिति, सम्मेलन/समारोह, विविध, योजना/परियोजना, फॉर्मूला वन, टेनिस, हल प्रश्न-पत्र, ऑपरेशन/अभियान, पुस्तकें, फुटबॉल, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, economy, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, पुरस्कार/सम्मान, संघ/संगठन, शतरंज, खेल विविध, गोल्फ, हॉकी, चर्चित खेल व्यक्तित्व, क्रिकेट, बैडमिंटन, वर्ष/दिवस/सप्ताह, सम्मेलन/समारोह, वैज्ञानिक परिदृश्य, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, सम्मेलन/समारोह, राष्ट्रीय परिदृश्य, सम्मेलन/समारोह, Uncategorized, बिलियडर्स/स्नूकर/स्क्वैश, विधि/न्याय, टेबल टेनिस, रक्षा/विज्ञान, पुरस्कार/सम्मान, राष्ट्रीय परिदृश्य

विश्व पुस्तक मेला 2019

प्रोफेसर मनोज दास को कवि सम्राट उपेन्द्र भांजा राष्ट्रीय अवार्ड

एशियाई शेर संरक्षण परियोजना

नए भारतीय मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति

गवर्नर शक्तिकांत दास

मध्यप्रदेश चुनाव 2019

दिसम्बर 2018 BWF वर्ल्ड टूर फाइनल टूर्नामेंट