-Presidents of India : भारत के राष्ट्रपति Gk ebooks


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 09:30 PM
विषय सूची: Presidents of India : भारत के राष्ट्रपति >> Presidents of India : भारत के राष्ट्रपति >> Presidents of India : भारत के राष्ट्रपति >>> Presidents of India : भारत के राष्ट्रपति

Presidents of India : भारत के राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति का उल्लेख अनुच्छेद 52 में किया गया है । यदि कार्यवाहक की संख्या हटा दी जाये तो भारत में अब तक 13वें राष्ट्रपति है श्री प्रणब मुखर्जी।अगर ओवरआल देखा जाये तो 15 अलग अलग व्यक्तियों ने राष्ट्रपति की शपथ ली है। हमारे पहले राष्ट्रपति थे डा राजेंद्र प्रसाद जिनको 26 जनवरी 1950 को राष्ट्रपति पद पर मनोनीत किया गया था। अकेले राष्ट्रपति जो दो बार चुने गए । यह 13 मई 1962 तक रहे। 


 
1- डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद (1884-1963) ने 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक राष्ट्रपति के प्॰ डी को सुशोभित किया । मई 1952 के राष्ट्रपति के चुनाव में उन्होंने के टी शाह को हराया।1957 के राष्ट्रपति के चुनाव में इन्होंने चौधरी हरी राम को हराया।पटना में सदाकत आश्रम की स्थापना की। हिन्दू उत्तराधिकार के मुद्दे पर इनकी सरकार से मतभेद थे। 

 
2 – डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888 – 1975) दूसरे राष्ट्रपति 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक थे ।1962 के राष्ट्रपति चुनाव में इन्होंने चौधरी हरी राम को हराया। यह संविधान सभा के स्पीकर भी रह चुके है। राधाकृष्णन मुख्यतः दर्शनशास्‍त्री और लेखक थे। वे आन्ध्र विश्वविद्यालय और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे। ” हिन्दू फिलॉसफी ” इनकी प्रसिद्ध रचना है।रूस में भारत के राजदूत रहे 1949 से 1952। तीन प्रधानमंत्रियों तथा दो कार्यवाहक प्रधानमंत्रियों के काम किया (सर्वाधिक)। 

 
3.ज़ाकिर हुसैन (1897 – 1969) तीसरे राष्ट्रपति थे जो 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक थे । उन्होंने 1967 के राष्ट्रपति के चुनाव में कोका सुब्बाराव को हराया । ज़ाकिर हुसैन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति और पद्म विभूषण और भारत रत्न के भी प्राप्तकर्ता थे। राष्ट्रपति के रूप में सबसे छोटा कार्यकाल । पहले मुस्लिम राष्ट्रपति और पहले राष्ट्रपति जिनकी मृत्यु ऑफिस में हुई.
पहली बार किसी राष्ट्रपति के चुनाव को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी ।अबू खान की बकरी उनकी प्रसिद्द रचना है ।
वराहगिरि वेंकट गिरि (1894 – 1980) कार्यवाहक राष्ट्रपति 3 मई 1969- 20 जुलाई 1969 के बीच बने ।राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया ।
मुहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992) वी वी गिरी के इस्तीफे के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति बने । यह 20 जुलाई 1969 – 24 अगस्त 1969 तक रहे । हिदायतुल्लाह भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (ऐसा होने वाले एकमात्र व्यक्ति) । ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश इंडिया के प्राप्तकर्ता थे ।


4.वराहगिरि वेंकट गिरि (1894 – 1980) – 1969 के चुनाव में जीते । 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक रहे । गिरि एकमात्र व्यक्ति थे जो कार्यवाहक राष्ट्रपति और राष्ट्रपति दोनों बने. वे भारत रत्न से सम्मानित हो चुके थे। एकमात्र राष्ट्रपति जिनके चुनाव में द्वितीय वरीयता से जीत दर्ज हुई । इन्होने नीलम संजीव रेड्डी को हराया । इनके जीत का मत प्रतिशत 50.2% था । यह चुनाव अंतरात्मा की आवाज के नारों के लिए भी जाना जाता है । एक मात्र राष्ट्रपति जो निर्दलीय जीते । इस चुनाव में कांग्रेस दो धड़ों में बट गया था , एक कांग्रेस रूलिंग दूसरा कांग्रेस ऑर्गेनाइजेशन । इसी चुनाव के बाद इंदिरा युग की शुरुआत हुई । 

 
5.फ़ख़रुद्दीन अली अहमद (1905 – 1977) 1974 के चुनाव में बने । 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 तक रहे तथा अपने कार्यकाल के बीच मृत्यु हो गयी । इनके कार्यकाल में आपातकाल 1975 , 26 जून को लगाया गया ।फ़ख़रुद्दीन अली अहमद राष्ट्रपति बनने से पूर्व मंत्री थे। सर्वाधिक अध्यादेश इन्ही के समय जरी हुए ।
बासप्पा दनप्पा जत्ती (1912 – 2002) 11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक कार्यवाहक रहे । इससे पहले वह मैसूर राज्य के मुख्यमंत्री थे। 

 
6 नीलम संजीव रेड्डी (1913 – 1996) 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक राष्ट्रपति रहे । 1977 चुनाव के निर्विरोध चुने गए और पहले ऐसे व्यक्ति बने ।नीलम संजीव रेड्डी आन्ध्र प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे। रेड्डी आन्ध्र प्रदेश से चुने गए एकमात्र सांसद थे। राष्ट्रपति बन्ने से पहले लोकसभा के स्पीकर थे। 

 
7. ज्ञानी जैल सिंह (1916 – 1994) 1982 के राष्ट्रपति चुनाव में H R Khanna को हराया । 25 जुलाई 1982 25 जुलाई 1987 तक रहे । सिख धर्म के प्रख्यात ज्ञानी । जैल सिंह मार्च 1972 में पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री बने और 1980 में गृहमंत्री बने .ऑपरेशन ब्लू स्टार को उन्होंने मंजूरी दी राजीव गाँधी को नियुक्त करने में उन्होंने विवेकाधिकार का प्रयोग किया । 1986 में डाकघर विधेयक में पॉकेट वीटो का प्रयोग किया
मुहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992) 1982 में कुछ दिनों के लिए ज्ञानी जैल सिंह की अनुपस्थिति में कार्यवाहक रहे । 

 
8.रामास्वामी वेंकटरमण (1910 – 2009) 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक रहे और 1987 चुनाव वी आर कृष्णा अय्यर को हराकर राष्ट्रपति बने ।, वेंकटरमण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में जेल भी गए। जेल से छूटने के बाद वे कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे. इसके अलावा वे भारत के वित्त एवं औद्योगिक मंत्री और रक्षा मंत्री भी रहे.79 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति बनने वाले वरिष्ठतम । 

 
9.शंकरदयाल शर्मा (1918 – 1999) 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक रहे और 1992 के चुनाव के. आर. नारायणन 1992 चुनाव
शर्मा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के संचार मंत्री रह चुके थे। इसके अलावा वे आन्ध्र प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र के राज्यपाल भी थे। 

 
10.के. आर. नारायणन (1920 – 2005) , 1997 के चुनाव में , टी एन शेशन को हराया । 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक रहे । पहले राष्ट्रपति जो अनुसूचित जाती से थे । भारतीय विदेश सेवा से थे । उन्होंने बिहार और गुजरात में राष्ट्रपति शासन की अर्जी को ख़ारिज कर दिया था । वे जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं ।


11.ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम (1931-2015) , 2002 के चुनाव में लक्ष्मी सहगल को हराया । 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक रहे । भारत के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति थे । उन्हें राष्ट्रपति बने से पहले ही भारत रत्न मिल चुका था । IGMBT में 1983 में प्रोजेक्ट इंचार्ज बनाये गए थे । पोकरण 2 के सूत्रधार थे । विज़न 20-20 , विंग्स ऑफ़फायर , IGNITE mind, प्रमुख पुस्तके थी । उन्हें भारत का मिसाइल मैन भी कहा जाता है।


12.प्रतिभा पाटिल (जन्म 1934) , 2007 के चुनाव में भैरो सिंह शेखावत को हराकर , 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक रही । भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति । वह राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल भी थी ।


13.प्रणब मुखर्जी (जन्म 1935) , पी ऐ संगमा को हराकर 25 जुलाई 2012 को राष्ट्रपति बने । प्रणब मुखर्जी भारत सरकार में वित्त मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके है।


सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
Presidents of India : भारत के राष्ट्रपति

Presidents Of india Bhaarat Ke President Ka Ullekh Anuchhed 52 Me Kiya Gaya Hai । Yadi Karyawahak Ki Sankhya Hata Dee Jaye To Ab Tak 13th Shri Pranab Mukharji Agar Overall Dekha 15 Alag Vyaktiyon ne Sapath Lee Hamare Pehle The Dr. Rajendra Prasad Jinko 26 January 1950 Ko Pad Par Manoneet Tha Akele Jo Do Baar Chune Gaye Yah 13 May 1962 Rahe 1 - 1884 1963 Se प्॰ D Sushobhit 1952 Chunav Unhonne T Shah Haraya 1957 Inhone


Labels,,,