Fall meaning in Hindi
पड़ना क्रि॰ अ॰ [सं॰ पतन, प्रा॰ पड़न] एक स्थान से गिरकर, उछलकर अथवा और किसी प्रकार दूसरे स्थान पर पहुँचना या स्थित होना । कहीं से चलकर कहीं, प्राय: ऊँचे स्थान से नीचे आना । गिरना । पतित होना । जैसे,—जमीन पर पानी या ओला पड़ना, सिर पर पत्थर पड़ना, चिराग पर हाथ पड़ना, साँप पर निगाह पड़ना, कान में आवाज पड़ना, कुरते पर छींटा पड़ना, बिसात पर पासा पड़ना आदि । संयो॰ क्रि॰—जाना । विशेष—'गिरना' और पड़ना के अर्थो में यह अंतर है कि पहली क्रिया का विशेष लक्ष्य गति व्यापार पर और दूसरी का प्राप्ति या स्थिति पर होता है । अर्थात् पहली क्रिया वस्तु का किसी स्थान से चलना या रवाना होना और दूसरी क्रिया किसी स्थान पर पहुँचना या ठहरना सूचित करती है । जैसे— पहाड़ के पत्थर गिरना और सिर पर पत्थर पड़ना ।
2. (कोई दुःखद घटना) घटित होना । अनिष्ट या अवांछ- नीय वस्तु या अवस्था प्राप्त होना । जैसे, डाका पड़ना, अकाल पड़ना, मुसीबत पड़ना, ईश्वरीय कोप पड़ना, इत्यादि । मुहावरा—(किसी पर) पड़ना = विपत्ति या मुसीबत आना । संकट या कठिनाई प्राप्त होना । जैसे—(क) जैसी मुझ पर पड़ी इश्वर वैसी किसी पर न डाले । (ख) जिसपर पड़ती है वही जानता है ।
3. बिछाया जाना । फैलाया जाना । रखा जाना । डाला जाना । जैसे, दीवार पर छप्पर पड़ना, जनवासे में विस्तर या भोज में पत्तल पड़ना ।
4. छोड़ा या डाला जाना । पहुँचना या पहुँचाया जाना । दाखिल होना । प्रविष्ट होना । जैसे , पेट में रोटी पड़ना, दाल में नमक पड़ना, कान में शब्द या आँख में तिनका पड़ना, दूध में पानी पड़ना, किसी के घर में पड़ना (= ब्याही जाना), फेर में पड़ना, इत्यादि । संयो॰ क्रि॰—जाना ।
5. बीच में आना या जाना । हस्तक्षेप करना । दखल देना । जैसे,—तुम चाहे जो करो, हम तुम्हारे मामले में नहीं पड़ते ।
6. ठहरना । टिकना । विश्राम करने या रात बिताने के लिये अवस्थानं करना । डेरा डालना । पड़ाव करना (बरात या सेना के लिये बोलते हैं) । जैसे,—आज बरात कहाँ पड़ेगी ? मुहावरा—पड़ा होना = (1) एक स्थान में कुछ समय तक स्थित रहना । एक ही जगह पर बने रहना । जैसे,—(क) वे तिन रोज तक तो वहीं पड़े हुए थे, आज गए हैं । (ख) वह दस रुपए महीने पर बरसों से पड़ा है (2) एक ही अवस्था में रहना । रखा रहना । धरा रहना । अव्यबह्वत रहना । जैसे,—यह किताब तुम्हारे पासSynonyms of Fall
Tags: Padna meaning in Hindi. Fall meaning in hindi. Fall in hindi language. What is meaning of Fall in Hindi dictionary? Fall ka matalab hindi me kya hai (Fall का हिन्दी में मतलब ). Padna in hindi. Hindi meaning of Fall , Fall ka matalab hindi me, Fall का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is Fall? Who is Fall? Where is Fall
English to Hindi dictionary(शब्दकोश).