A bowl = कटोरी() (Katori)
कटोरी
कटोरी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कटोरा का अल्पा॰]
१. छोटा कटोरा । प्याली । बेलिया । उ॰—कटोरीसा मुँह बाकर कहने लगे कि भाई..... । प्रेमघन॰, भा॰२, पृ॰ २०२ ।
२. अँगिया का वह जुड़ा हुआ भाग जो स्तन के नाप का होता है और जिसके भीतर स्तन रहते है ।
३. कटोरी के आकार की वस्तु ।
४. तलवार की मूठ के ऊपर का गोल भाग ।
५. फूल में बाहर की ओर हरी पत्तियों का कटोरी के आकार का वह अंश जिसके अंदर पुष्पदल रहते हैं ।
कटोरी भारतीय खाना बनाने और परोसने में इस्तेमाल होने वाला बर्तन है। यह धातु, प्लास्टिक, काँच, इत्यादि की होती है। यह कटोरे से छोटी होती है। सामान्यतः खाना खाने के काम आती है।
कटोरी meaning in english