Khatri
meaning in Hindi
खत्री संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्षत्रिय, प्रा॰, खतिय] [स्त्री॰ खतरानी]
१. हिंदुओँ में क्षत्रिय़ों के अंतर्गत एक जाति जो अधिकतर पंजाब में बसती है । इस जाति के लोग प्रायः व्यापार करते हैं ।
२. क्षत्रिय (ड़िं॰) । उ॰— देख कहैं सको देस, खत्री बीज गयो खेस । रघु॰, रू॰ पृ॰, ७६ । खत्री परदेदार संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ खत्री] लकड़ी का बना हुआ एक प्रकार का ठप्पा, जिससे कपड़ों पर बेल बुटे छोपे जाते है । यह ठप्पा तीन इंच से छह इच तक लंबा होता है ।
खत्री संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्षत्रिय, प्रा॰, खतिय] [स्त्री॰ खतरानी]
१. हिंदुओँ में क्षत्रिय़ों के अंतर्गत एक जाति जो अधिकतर पंजाब में बसती है । इस जाति के लोग प्रायः व्यापार करते हैं ।
२. क्षत्रिय (ड़िं॰) । उ॰— देख कहैं सको देस, खत्री बीज गयो खेस । रघु॰, रू॰ पृ॰, ७६ ।
खत्री (کھتری, Khatri) भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तरी भाग में बसने वाली एक जाति है। मूल रूप से ज़्यादातर खत्री पंजाब से हुआ करते थे लेकिन वह अब राजस्थान, जम्मू व कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरयाणा, बलोचिस्तान, सिंध और ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा के इलाक़ों में भी पाए जाते हैं। खत्री मुस्लिम, सिख और हिन्दू तीनों धार्मिक समुदायों में मिलते हैं। ऐतिहासिक रूप से सभी सिख धर्म के गुरु खत्री थे।