Kapoor (Kapoor ) Meaning In Hindi

Kapoor meaning in Hindi

Kapoor = कपूर() (Kapoor)



कपूर संज्ञा पुं॰ [सं॰कर्पूर, पा॰ कप्पूर, जावा कापूर] एक सफेद रंग का जमा हुआ सुगधिंत द्रव्य जो वायु में उड़ जाता है और जलाने से जलता है । विशेष—प्राचिनों से अनुसार कपूर दो प्रकार का होता है । एक पक्व दूसरा अपक्व । राजनिघंटु और निघंटुरत्नाकार में पोतास, भामसेन, हिम इत्यादि इसके बहुत भेद माने गए हैं और इनके गुण भी अलग अलग लिखे हैं । कवियों और साधारण गवाँरो का विश्वास है की केले में स्वाती की बूंद पडने से कपूर उत्पन्न होता है । जायसी ने पद्मावत में लिखा है—'पड़े धरनि पर होय कचूरू । पडे़ कदलि मँह होय कपुरूँ' । आजकल कपूर कई वृक्षों से निकाला जोता है । ये सबके सब वृक्ष प्रायः दारचीनी के जाति के हैं । इनमें प्रधान पेड़ दारचीनी कपूरी मियाने कद का सदाबहार पेड़ है जो चीन, जापान, कोचीन और फारमूसा (ताइवान) में होता है । अब इसके पेड़ हिंदुस्तान में भी देहरादून और निलगिरि पर लगाए गए हैं और कलकत्ते तथा सहारनपुर के कंपनी बागों में भी इनके पेड़ हैं । इससे कपूर निकालने की विधी यह है—इसकी पतलीपतलीचैलीयों और डालियों तथा जड़ों के टुकडे़ बंद बर्तन में जिससे कुछ दूर तक पानी भरा रहता है, इस ढंग से रखे जाते हैं की उनका लगाव पानी से न रहे । बर्तन के नीचे आग जलाई जाती है । आँच लगने से लकड़ियों में से कपूर उड़कर ऊपर के ढक्कन में जम जाता है । इसकी लकड़ी भी संदूक आदि बनाने के काम में आती है । दालचीनी जीलानी—इसका पेड़ उँचा होता है । यह दक्खि न में कोंकन से दक्खिन पश्चिमी घाट तक और लंका, टनासरम, बर्मा आदि स्थानों में होता है । इसका पत्ता तेजपात और छाल दारचीनी है । इससे भी कपूर निकलता है । बरास—यह बोर्निया और सुमात्रा में होता है और इसका पेड बहुत उँचा होता है । इसके सौ वर्ष से अधीक पुराने पेड़ के बीच से तथा गाँठो में से कपूर का जमा हुआ डला निकलता है और छिलकों के नीचें से भी कपूर निकलता है । इस कपूर को बरास, भीमसेनी आदि कहते हैं और प्राचीनों ने इसी को अपक्व कहा है । पेड़ में कभी कभी छेव लगाकर दूध निकलते हैं जो जमकर कपूर हो जाता है । कभी पुराने की पेड़ की छाल फट जाती है और उससे आप से आप दूध निकलने लगता है जो जमकर कपूर हो जाता है । यह कपूर बाजारों में कम मिलता है और महँगा बिकता है । इसके अतिरिक्त रासायनिक योग से कीतने ही प्रकार के नकली कपूर बनते हैं । जापान में दारनी कपूरी की
कपूर meaning in english

Synonyms of Kapoor

noun
camphor
कपूर

Camphora
कैम्‍फोरा, कपूर्र, कपूर

camphora officinerum
कपूर, कर्पूर

campper plant
कपूर, कर्पूर

champacol
कर्पूर, कपूर

Tags: Kapoor meaning in Hindi. Kapoor meaning in hindi. Kapoor in hindi language. What is meaning of Kapoor in Hindi dictionary? Kapoor ka matalab hindi me kya hai (Kapoor का हिन्दी में मतलब ). Kapoor in hindi. Hindi meaning of Kapoor , Kapoor ka matalab hindi me, Kapoor का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is Kapoor ? Who is Kapoor ? Where is Kapoor English to Hindi dictionary(शब्दकोश).
ये शब्द भी देखें: Copper(कॉपर), Kapoor(कपूर), Karpuri(कर्पूरी), Karpuri(कर्पुरी), Cooper(कूपर), Kapro(कपरौ), Kapuri(कपूरी), Coper(कोपर), Keeper(कीपर), Kupar(कुपर), Karpoor(कर्पूर),

हिंदी वर्णमाला के अनुसार शुरू होने वाले शब्द
अं क्ष त्र ज्ञ

कपूर से सम्बंधित प्रश्न


कपूर का रासायनिक सूत्र

किसी मनुष्य से कपूर बनाने की प्रक्रिया को कहते है ?

कपूर बनाने की मशीन कहाँ मिलती है

कपूर बनाने की विधि एवं मशीन

कपूर बनाने की मशीन कहा मिलेगा


Kapoor meaning in Gujarati: કપૂર
Translate કપૂર
Kapoor meaning in Marathi: कपूर
Translate कपूर
Kapoor meaning in Bengali: কাপুর
Translate কাপুর
Kapoor meaning in Telugu: కపూర్
Translate కపూర్
Kapoor meaning in Tamil: கபூர்
Translate கபூர்

Comments।