Q.1 निम्नलिखित में से हिन्दी फिल्म का कौनसा गीत छत्तीसगढ़ के एक लोकगीत पर आधारित है ?
Q.2 छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन है ?
Q.3 छत्तीसगढ़ राज्य का महातीर्थ स्थान कहा है ?
Q.4 छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था ?
Q.5 छत्तीसगढ़ में गावों की संख्या कितनी है ?
Q.6 छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर दिशा में कौन-सा राज्य स्थित है ?
Q.7 उत्तर-पश्चिमी मानसून छत्तीसगढ़ में वर्षा करता है ?
Q.8 छत्तीसगढ़ राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना है ?
Q.9 किस गीत को छत्तीसगढ़ी लोकगीतों का राजा कहा जाता है ?
Q.10 छत्तीसगढ़ का "दंतेवाड़ा" नगर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
Q.11 राज्य का रेशम के उत्पादन में कौन-सा स्थान है ?
Q.12 छत्तीसगढ़ राज्य की शिवनाथ नदी लम्बाई कितनी किमी. है ?
Q.13 छत्तीसगढ़ राज्य में श्रंगी-पर्वत निम्न में से कौन-सी नदी का उद्गम है ?
Q.14 छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित दुर्ग शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
Q.15 देश कुल तेन्दूपत्ता उत्पादन में से छत्तीसगढ़ राज्य कितने प्रतिशत तेन्दूपत्ता का उत्पादन करता है ?
Q.16 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ के किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या है ?
Q.17 राज्य में बिचोली क्षेत्र में सीसा खनिज पाया जाता है, यह क्षेत्र किस जिले में आता है ?
Q.18 छत्तीसगढ़ में सहकारिता आन्दोलन के जनक कौन थे ?
Q.19 भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरु हुआ था ?
Q.20 बार नृत्य गीत किस जनजाति द्वारा किया जाता है ?
यहां Chhattisgarh जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Chhattisgarh जीके मॉक टेस्ट में Chhattisgarh सामान्य ज्ञान के 20 प्रश्न शामिल हैं। Chhattisgarh जीके क्विज का यह ऑनलाइन टेस्ट 20000 Chhattisgarh इतिहास, भूगोल, संस्कृति, नदियों, झीलों और देवी देवता और ऐतिहासिक व्यक्तियों पर आधारित है। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित जीके क्विज मददगार है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है। हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है। हम पूर्ण परीक्षण श्रृंखला और पिछले वर्षों के हल किए गए मॉडल पेपर प्रदान करते हैं। Bstc और bed के बाद शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हमारी वेबसाइट से लाभान्वित किया जा सकता है। बहुविकल्पीय प्रश्न या Chhattisgarh gk का mcq RAS, IAS, पटवारी, शिक्षकों, पुलिस कांस्टेबल में उपयोगी है। free Chhattisgarh gk mcq in hindi ने हमारी वेबसाइट पर प्रदान किया है जो इस राज्य के लोगों और क्षेत्र के बारे में हर पहलू को स्पष्ट करता है। प्रत्येक विषय वार टेस्ट में 100 प्रतिशत सिलेबस होता है।