उदयपुर

जयसमंद झील उदयपुर

किले के द्वार बंद करवा कर उदयपुर की रानी ने किसके लिए कहलवाया कि राजपूत या तो युद्ध में विजयी होकर लौटते है अथवा मर मिटते है ?

नाथद्वारा उदयपुर

उदयपुर से माउंट आबू की दूरी

जग निवास उदयपुर

उदयपुर

रूठी रानी का महल उदयपुर

उदयपुर के किस शासक ने राजमहल में

उदयपुर का इतिहास

उदयपुर भारत दर्शनीय स्थल

सिटी पैलेस उदयपुर

उदयपुर भारत आकर्षक स्थल

उदयपुर शहर

उदयपुर इंडिया आकर्षक स्थल

उदयपुर पर्यटन स्थल सूची

जावर खानों उदयपुर

जावर माइंस उदयपुर

कौन - सा पर्वत स्कन्ध न केवल जयसमंद बेसिन से उदयपुर बेसिन को पृथक करता है . बल्कि अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी के जल प्रवाह के बीच एक जल विभाजक के रूप् में कार्य करता है?

उदयपुर के पर्यटन स्थल

उदयपुर में अखिल भारतीय देशी लोक राज्य परिषद का छठा अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में हुआ ?

अम्बिका माता मन्दिर उदयपुर

किला देवी माता मंदिर उदयपुर राजस्थान

उदयपुर, सरेयामन पक्षी विहार, बिहार के किस जिले में है ?

महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर & टेक्नोलॉजी - एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस उदयपुर

महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी उदयपुर

पिछोला झील उदयपुर राजस्थान

फतेहसागर झील उदयपुर

उदयपुर में स्थित हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई ?

उदयपुर की गोगुंदा की पहाडि़यों से निकलने वाली नदी है -

अकबर ने उदयपुर का नाम रखा -

प्रसिद्ध कृति जीम हुई झील की रचना हेतु किस साहित्यकार को राजस्थान साहित्य अकादमी , उदयपुर द्वारा मीरा पुरस्कार दिया गया ?

उदयपुर में आहड़ की छतरियां कहां पर स्थित है ?

उदयपुर शहर में फतेह सागर के सर्पाकार मार्ग पर पहाडि़यों को काट छांट कर एक सुंदर उद्यान बनाया गया है , वह है -

13 जनवरी 1818 को उदयपुर महाराणा भीम सिंह की ओर से ब्रिटिश - राजपूत मैत्री संधि पर किसने हस्ताक्षर किये ?

सहेलियों की बाड़ी - उदयपुर का निर्माण किसने करवाया ?

किस हुण शासक ने उदयपुर के बाड़ौली नामक स्थान पर एक शिव मंदिर बनवाया ?

उदयपुर , चितौड़गढ , बारां और कोटा जिलों का राज्य में कितने प्रतिशत वन क्षेत्र है

राजस्थान का कश्मीर उदयपुर को कहा जाता है जबकि राजस्थान का शिमला कहलाता है -

किस योजना के अंतर्गत राज्य की 5 बड़ी झीलों - फतेहसागर झील ( उदयपुर ) , पिछोला झील ( उदयपुर ) आनासागर झील ( अजमेर ) , नक्की झील ( माउंट आबू ) व सरोवर झील ( पुष्कर ) का सौन्द्रयीकरण किया जाना है ?

जग मंदिर महल का निर्माण उदयपुर के लेक पैलेस की तर्ज पर किया गया था , यह महल स्थित है

बागोर की हवेली उदयपुर

सास बहू का मंदिर उदयपुर

जगदीश मंदिर उदयपुर

एकलिंग महादेव उदयपुर

ताज लेक पैलेस उदयपुर

लेक पैलेस होटल उदयपुर

लीला पैलेस उदयपुर udaipur rajasthan

द लीला पैलेस उदयपुर udaipur rajasthan

जल संसाधन विभाग उदयपुर राजस्थान

शाकम्भरी माता मंदिर उदयपुर राजस्थान

उदयपुर दर्शनीय स्थल

उदयपुर , राजसमंद , प्रतापगढ़ , भीलवाडा , सिरोही , पाली , चितौड़गढ़ डूंगरपुर , अलवर , अजमेर , झुंझुनूं , और जयपुर ( 13 जिले ) आदि राजस्थान के किस प्रदेश में शामिल हैं ?

राज्य में 100 मेगावाट क्षमता का पहला कैप्टिव पॉवर प्लांट किसके माध्यम से - झामर कोटड़ा ( उदयपुर ) में स्थापित किया गया ?

उदयपुर जिले के आहड़ गांव में गंगोदभव नामक तीर्थ के निकट स्थित मेवाड़ महाराणाओं का शमशान स्थल कहलाता है -

बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों तथा उदयपुर के पर्वतीय भागों में प्रचलित बोली है ?

चितौड़गढ़ में स्थित उदयपुर के महाराणा फतह सिंह द्वारा निर्मित महल है

उदयपुर राजस्थान के कश्मीर udaipur rajasthan

उदयपुर से निकलने वाली गुजरात की प्रमुख नदी कौनसी है ?

अकबर ने उदयपुर का नाम रखा

राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर

उदयपुर के उत्तर में स्थित गोगुंदा की पहाडि़यों से किस नदी का उद्गम होता है ?

राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान - उदयपुर की स्थापना किस वर्ष हुई ?

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर

शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के राज्य उदयपुर राजस्थान

राजस्थान एकीकरण के तृतीय चरण के तहत उदयपुर रियासत को किसमें मिलाया गया ?

राज्य के दक्षिणी एवं दक्षिणी - पूर्वी भाग में कौनसी जनजाति निवास करती है जो मुख्यतः उदयपुर , डुंगरपुर , बांसवाड़ा तथा कोटा तक विस्तृत है ?

कोटा , बूंदी , झालावाड़ और शाहपुरा तथा उदयपुर के पूर्वी भाग में कौनसी बोली - बोली जाती है ?

चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड उदयपुर राजस्थान

उदयपुर , भीलवाड़ा व चितौड़गढ़ में अधिकांशतः बोली जाती है ?

उदयपुर की बांसदरा पहाड़ी पर स्थित महल है

उदयपुर निवासी दुर्गाशंकर पालीवाल नागरिक सेवा का एकमात्र उस रेल चालक है जिन्हे सन 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान उनके साहसिक कारनामें के कारण तत्कालीन राष्ट्रपति वी . वी . गिरी द्वारा किस सम्मान से सम्मानित किया गया ?

4000 वर्ष पुरानी सभ्यता के पुरातात्विक अवशेष उदयपुर के समीप किस गांव में पाए गए ?

सहेलियों की बाड़ी उदयपुर राजस्थान

उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी

उदयपुर में सती प्रथा को कब गैर कानूनी घोषित किया गया ?

उदयपुर से निकलने वाली वह नदी जिसके किनारे गुजरात का गांधीनगर तथा महात्मा गांधी का साबरमती आश्रम अवस्थित है ?

पोथीखाना जयपुर , पुस्तक प्रकाश जोधपुर एवं सरस्वती भण्डार उदयपुर में समृद्ध साहित्य उपलब्ध है जो न केवल राजस्थान को बल्कि भारत को भी समृद्ध बनाये हुए है , संबंधित है -

खराद काष्ठ कला के लिए उदयपुर विख्यात है । इस कला हेतु खिरनी लकड़ी का प्रयोग होता है । यह कला किसके समय में मारवाड़ से उदयपुर लायी गयी ?

निम्न में से कौनसा उदयपुर संभाग में नहीं है -

आहड़ सभ्यता उदयपुर

उदयपुर से नाथद्वारा

उदयपुर के राजा की उपाधि है ?

कर्नल टॉड कब मेवाड़ एवं हाडौती के पॉलिटिकल एजेंट बनकर / नियुक्त होकर उदयपुर पहुंचे ?

जगन्नाथराय प्रशस्ति 1652 ई . के रचयिता कौन है , जिसमें हल्दीघाटी के युद्ध , महाराणा जगतसिंह के युद्धों , पुण्य कार्यो उदयपुर के जगन्नाथ मंदिर के निर्माण आदि का उल्लेख है ?

उदयपुर स्थित आहड़ नामक स्थल से लगभग कितने ई . पू . मृदीभाण्ड मिले है ?

नागदा उदयपुर में स्थित -

जगत ( उदयपुर ) स्थित किस देवी के मंदिर को शक्तिपीठ कहते है ?

महाराणा सज्जनसिंह द्वारा उदयपुर में बासदरा पहाड़ी पर निर्मित किला जिसे -

उदयपुर में सौर बेधशाला की स्थापना किस झील स्थित टापू पर की गई ?

उदयपुर के पर्यटक स्थल

उदयपुर निजी दिन पर्यटन udaipur

उदयपुर स्थित सौर वेधशाला को कब देश के अन्तरिक्ष विभाग से जोड़ा गया ?

उदयपुर को महाराणा उदयसिंह ने कब बसाया ?

उदयपुर प्रजामण्डल से सम्बन्धित महिला है ?

उदयपुर की स्थापना किसने की ?

वह चित्रशैली जिसमें जयपुर , उदयपुर एवं जोधपुर तीनों शैलियों के गुण देखने को मिलते है , वह है

उदयपुर, सरेयामन पक्षी विहार की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

सिरोही के गोगुंदा ( उदयपुर ) से NH - 76 द्वारा कौनसा दर्रा जोड़ता है

निम्न में से कौनसा सत्य हैं 1 . अरावली का दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र - उदयपुर , राजसमंद 2 . वागड़ / वार्गट - डुंगरपुर , बांसवाड़ा क्षेत्र 3 . छप्पन की पहाडियां - बाड़मेर जिले के सिवाना - मोकलसर क्षेत्र में 4 . सूरसेन - भरतपुर , धौलपुर एवं करौली जिले .


Advertisements


Comments

Labels:
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।

अपना जवाब या सवाल नीचे दिये गए बॉक्स में लिखें।