Kshetriya Gramin Bank Ke Karya क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्य

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्य



Pradeep Chawla on 12-05-2019

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक









भारतीय रिजर्व बैंक









क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) छोटे और सीमांत किसानों , खेतिहर

मजदूरों , कारीगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्यमियों को ऋण और अन्य

सुविधाएं उपलब्ध कराने का उद्देश्य रकता है । क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

स्थानीय स्तर बैकिंग संगठन है जो भारत के विविध राज्यों मे बैकिंग का काम

करता है। वे मुख्य रूप से बुनियादी बैकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ भारत

के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा करने के लिए एक द्रुश्य के साथ बनाया गया

है। हालांकि, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखाएँ शहरी संचालन के लिये

स्थापित हो सकती है और वे शहरी क्षेत्रों मे अपना कामकाज संभाल सकते है।

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अपना कामकाज वहाँ तक सीमित रकता है जहाँ भारतीय

सरकार अधिसूचित करता है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बहुत से अधिक कर्तव्य

निभाता है जैसे कि-



* ग्रामीण और अर्ध - शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना

* मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी के भुगतान , पेंशन आदि के वितरण की तरह सरकार के संचालन का भार उठाना

* लॉकर की सुविधा, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह पैरा-बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना



इतिहास

क्षेत्रीय

ग्रामीण बैंकों को एक अध्यादेश के प्रावधानों के तहत सितंबर 1975 और

आरआरबी अधिनियम, 1976 को पारित कर दिया और स्थापित किया गया था । यह इसलिए

स्थापित किया गया था क्यूकि कृषि और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए

पर्याप्त बैंकिंग और क्रेडिट की सुविधा प्रदान कर सके । उन्होंने इसे

नरसिंह समिति की सिफारीश के तहत इंदिरा गांधी की सरकार के कार्यकाल के समय

लागू किया गया क्यूकि उस समय 70 प्रतिशत भारत के लोग गरीबी की रेखा से नीचे

थे । क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की विकास की प्रक्रिया सन 2 अक्टूबर 1975 में

शुरु हुई थी और इसकी शुरूआत देश का पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिसका नाम

है प्राथमा बैंक से हुई जिसकी अधिकृत पूंजी 5करोड रुपए थी। और सन 2

अक्टूबर 1976 में और 5 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको की शुरूआत हुई जिसकी अधिकृत

पूंजी 100 करोड थी । क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक केंद्र सरकार, राज्य सरकार और

प्रायोजक बैंक के स्वामित्व थे ।



क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विनियमन









राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक






क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विनियमित कृषि और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक करता है । वर्तमान मे राज्य स्तर पर 7 राज्यों मे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है । वे राज्य है-



* त्रिपुरा

* नगालैंड

* मणिपुर

* मिज़ोराम

* अरुणाचल प्रदेश

* मेघालय

* पुडुचेरी



कर्नाटक और गुजरात ने राज्य स्तर पर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की माँग की है ।



भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या

2011

के मार्च के अंत तक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की कुल संख्या 82 थी । सन

2014 के मार्च के अंत तक इसकी कुल संख्या 64 तक घिर गई। सन 2015 के मार्च

के अंत तक इसकी कुल संख्या 57 हो गई ।



संगठनात्मक संरचना

निम्नलिखित एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारियों के पदानुक्रम इस प्रकार है-



* निदेशक मंडल

* अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

* महाप्रबंधक

* मुख्य प्रबंधक

* वरिष्ठ प्रबंधक

* अधिकारी



क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के महत्व

*छोटे और सीमांत किसानों, खेतिहर मजदूरों , चाहे व्यक्तिगत रूप से या समूहों में, और सहकारी समितियों , कृषि प्रसंस्करण समितियों , सहकारी खेती समाज, मुख्य रूप से कृषि प्रयोजनों के लिए या कृषि कार्यों और अन्य के प्रगति के लिए ऋण देना ।

*जमा स्वीकार(Accepting Deposit) ।

*कारीगरों , छोटे उद्यमियों और छोटे व्यापार, वाणिज्य और उद्योग या सहयोग के अपने क्षेत्र के भीतर अन्य उत्पादक गतिविधियों में लगे हुए साधन के व्यक्तियों को ऋण देना ।



क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की सूची

  1. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, वारंगल
  2. आंध्र प्रगथी ग्रामीण बैंक, कडापा
  3. चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक, गुंटूर
  4. सप्तागिरी ग्रामीण बैंक, चित्तूर
  5. तेलेंगना ग्रामीण बैंक, हैदराबाद
  6. असम ग्रामीण बैंक, गुवाहाटी
  7. लंग्पी देहंगी रूरल बैंक, दीपहु
  8. अरुणाचल प्रदेश रूरल बैंक, नहार्लगुन
  9. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, मुजफ्फरपुर
  10. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, पटना
  11. बिहार ग्रामीण बैंक, बेगुसराय
  12. छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, रायपुर
  13. देना गुजरात ग्रामीण बैंक, गाँधीनगर
  14. बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक, भरूच
  15. सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक, राजकोट
  16. सर्व हरयाणा ग्रामीण बैंक, रोहतक
  17. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, मंडी
  18. झारखण्ड ग्रामीण बैंक, राँची
  19. वनांचल ग्रामीण बैंक, दुमका
  20. जम्मू एंड कश्मीर ग्रामीण बैंक, जम्मू
  21. एल्लाकुई देहाती बैंक, श्रीनगर
  22. कावेरी ग्रामीण बैंक, मयसुरु
  23. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक, धारवाड़
  24. प्रगथी कृष्ण ग्रामीण बैंक, बेल्लारी
  25. केरल ग्रामीण बैंक, मलप्पुरम
  26. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक, न्यू औरंगाबाद
  27. विधर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक, नागपुर
  28. नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, इंदौर
  29. सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, छिन्दवारा
  30. मध्यांचल ग्रामीण बैंक, सागर
  31. मणिपुर रूरल बैंक, इम्फाल
  32. मेघालय रूरल बैंक, शिल्लोंग
  33. मिजोरम रूरल बैंक, इजवाल
  34. नागालैंड रूरल बैंक, कोहिमा
  35. ओडिशा ग्राम्य बैंक, भुवनेश्वर
  36. उत्कल ग्रामीण बैंक, बोलांगीर
  37. पंजाब ग्रामीण बैंक, कपूरथला
  38. मालवा ग्रामीण बैंक, संगरूर
  39. सतलज ग्रामीण बैंक, भटिंडा
  40. पुदुवई भराथिआर ग्रामा बैंक, पुदुच्चेरी
  41. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, अजमेर
  42. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, जोधपुर
  43. पाण्ड्यान ग्रामा बैंक, विरुधुनगर
  44. पल्लवन ग्रामा बैंक, सेलम
  45. त्रिपुरा ग्रामीण बैंक, अगरतला
  46. इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक, बांदा
  47. बड़ौदा युपी ग्रामीण बैंक, राय बरेली
  48. आर्यावत ग्रामीण बैंक, लखनऊ
  49. काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक, वाराणसी
  50. प्रथम बैंक, मोरादाबाद
  51. पूर्वांचल बैंक, गोरखपुर
  52. सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, मेरठ
  53. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, देहरादून
  54. बंगीया ग्रामीण विकास बैंक, बेरहामपुर
  55. पश्चिमबंगा ग्रामीण बैंक, हावराह
  56. उत्तरबंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कुच बिहार




सम्बन्धित प्रश्न



Comments Radhika on 08-11-2023

क्षेत्रीय ग्रामीणो का कार्य क्षेत्र कहा तक सीमित है

Ankita sahu on 14-03-2022

Shetriy gramidh bank ke karyo ka warnan kijiye Bhatt me apni bhumika ka prakash

Dimplesh Gameti on 11-02-2022

क्षेत्रीय ग्रामीणों का कार्य क्षेत्र कहाँ तक सीमित है?


Priyanka on 07-11-2021

क्षेत्रीय ग्रामीण का कार्य कहां तक सीमित है

Rakesh Kumar on 25-02-2021

134853

sushil choudhary on 01-01-2021

kshetri gramin bank mukhy kary koan koan se hai

Dimplesh Gameti on 14-05-2020

क्षेत्रीय ग्रामीणों का कार्य क्षेत्र कहाँ तक सीमित है?
क्षेत्रीय ग्रामीणों का कार्य क्षेत्र कहाँ तक सीमित है?
1️⃣ पाँच जिलों तक
2️⃣ दो से तीन जिलों तक
3️⃣ चार जिलों तक
4️⃣ एक या दो जिलों तक


Kamal kharol on 02-05-2020

Setria gramina ka kary setr kaha tak simit he





नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Current affairs International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity

Labels: , , , , ,
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।






Register to Comment