REET Exam Date Process and Structure


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 17:58:31
 REET Exam Date Process and Structure
REET Exam Date Process and Structure

REET Exam Date Process and Structure




5. परीक्षा प्रक्रिया एवं आयोजन:-
I. परीक्षा की दिनांक:- 11 फरवरी 2018
II. समय: प्रथम पारी - प्रात: 10.00 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक स्तर द्वितीय (कक्षा- 6 से 8) परीक्षा
द्वितीय पारी - अपरान्ह 2.30 बजे से सांय 500 बजे तक स्तर प्रथम (कक्षा- 1 से 5) परीक्षा
नोट:- ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने प्रथम स्तर व द्वितीय स्तर दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है उन्हें
दोनों परीक्षाओं के निर्धारित समय पर परीक्षा देनी होगी। किसी भी अभ्यर्थों को सम्बंधित परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

III. परीक्षा प्रवेश पत्र REET कार्यालय द्वारा प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएँगे। इस बाबत सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। उपलब्ध संसाधनों के आधार पर प्रवेश पत्र सम्बन्धी सूचना ई-मेल अथवा मोबाइल नम्बर पर संदेश (SMS) से भी भेजी जा सकती है। अभ्यर्थी प्रवेश
पत्र वेबसाइट से बाउनलोड कर सकता है इस हेतु आवेदनपत्र तथा चालान की प्रति सुरक्षित रखें. प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जायेंगे.
IV. परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के आधा घण्टा पूर्व आवश्यक रूप से पहुँच कर स्थान ग्रहण करें। परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जायेगी।
V. परीक्षा में श्रुतलेखक के संबंध में आवश्यक निर्देश बोर्ड की वेबसाईट पर देखें।
VI. प्रश्न पत्र व्यवस्था:-
प्रश्न पत्र पुस्तिका (Question paper Booklet) प्राप्त कर भली भांति अवलोकन पश्चात यह सुनिश्चित कर लें कि उसके सभी पृष्ठ पूर्ण हैं, कोई भी पृष्ठ क्षतिग्रस्त नहीं हैं तथा प्रश्नों के क्रमांक सही क्रम में हैं। क्षतिग्रस्त/त्रुटिपूर्ण Question paper Booklet को परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट तक बदलवालें।
प्रश्न पत्र पुस्तिका में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple choice) होंगे। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के चार विकल्प A, B, C, व D के रूप में होंगे, जिनमें से एक ही सही उत्तर का चयन करना है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किग नहीं है।
प्रश्न पत्र पुस्तिका में 150 प्रश्न होंगे। खण्ड वार प्रश्नों की संख्या अनु 4 के अनुसार होगी। प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक निर्धारित है।
स्तर प्रथम की प्रश्न पत्र पुस्तिका अनु 4.1 के अनुसार पाँच खण्डों - I, II, III, IV V में विभाजित है, तथा सभी खण्ड हल का निवार्य है। खड-I व II में भाषा का चयान अनु 4.1 के अनुसार किया जाए और यह आवेदना पत्र में अंकित अनुरूप होना चाहिए।

स्तर द्वितीय की प्रश्न पत्र पुस्तिका अनु. 4.2 के अनुसार चार खण्डों में विभाजित हैं जिसमें I, II, III, अनिवार्य हैं। इस प्रश्न-पत्र के खण्ड II व III में भाषा का चयन अनु. 4.2 के अनुसार किया जाए और यह आवेदन पत्र में अंकित अनुसार होना चाहिए। खण्ड IV में अनु. 4.2 के अनुसार (अ), (ब) व (स) में से किसी एक का चयन करना है जो आवेदन पत्र में अंकित अनुरूप होना चाहिए।
परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी अपनी प्रश्न पत्र पुस्तिका अपने साथ ले जा सकेंगे।


REET Exam Date Process and Structure 5 Pariksha Prakriya Aivam Aayojan I Ki Dinank 11 February 2018 II Samay Pratham Pari Praat 10 00 Baje Se Apraanh 12 30 Tak Str Dvitiya Kakshaa 6 8 2 Saany 500 1 Note Aise Vidyarthi Jinhone Wa Dono Parikshaon Ke Liye Awedan Kiya Hai Unhe Nirdharit Par Deni Hogi Kisi Bhi अभ्यर्थों Ko Sambandhit Awadhi Samapt Hone Poorv Kaksh Chhodne Anumati Nahi iii Pravesh Patra Karyalaya Dwara Website Upload Kar Diye Jayenge Is Babat Suchna SamaChar Patron Madhyam Jari Jayegi Uplabdh Sansadhano Aadhaar Sambandhi Ee Mail Athvaa Mobile Number SanDesh SMS Bheji Jaa Sakti Abhyarthi बाउनलोड Sakta Hetu AwedanPatra Tatha Chalan Prati Surakshit Rakhein Daak Bheje iv Center Prarambh Adha Ghanta Awashyak Roop Pahunch Sthan Grahan Karein Paschaat Pariksharthi Paristhiti Me प्रवेशाज्ञा Dee V श्रुतलेखक Sambandh Nirdesh Board website Dekhein VI Prashn Vyavastha Pustika question paper Booklet Prapt Bhali Bhanti Avalokan Yah Sunishchit Lein Uske Sabhi Prishth Poorn Hain Koi Shatig

Labels: All careernews