RSMSSB Rajasthan Patwari Mains Re Exam Date 2016


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 05:38:00
RSMSSB Rajasthan Patwari Mains Re Exam Date 2016

Gkexams Patwari Mains Exam Date

जयपुर । सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार के दिन पटवार भर्ती परीक्षा मामले में आदेश जारी करते हुए 24 दिसंबर को मुख्य परीक्षा का आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं । सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश राजस्थान के हजारों बेरोजगार छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आया है । शीर्ष अदालत ने न्यायायिक प्रक्रिया में अटकी पटवारी परीक्षा किये जाने को लेकर हरी झंडी दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए अंतरिम आदेश देते हुए पटवार की मुख्य परीक्षा में लगी रोक हटाने के आदेश दे दिए । राजस्थान बेरोज़गार एकीकृत महासंघ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए इसे संघर्ष की जीत करार दिया है ।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब सामान्य श्रेणी की कट ऑफ के बराबर ही आरक्षित श्रेणी की कट ऑफ रहेगी । जिन अभ्यर्थियों की कट ऑफ़ 104 पुरूष , 82 महिला से ज़्यादा है , वो सभी पटवारी मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे । अदालत ने इस सिलसिले में राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ।

जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित किये जाने की तारीख तय हुई है । हालांकि इस सिलसिले में अधिकारिक आदेश निकाले जाने बाकी हैं ।

आपको बता दें कि आरपीएससी ने इस साल 13 फरवरी को 4400 पदों के लिए पटवारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था । प्री परीक्षा के परिणाम 17 मार्च को जारी करते हुए उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई थी । अब यहां परीक्षा परिणाम में आरक्षित वर्ग के ऐसे कई अभ्यर्थी थे जिनके अंक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की तुलना में ज्यादा थे । लेकिन आरक्षित व्यवस्था के चलते उन छात्रों को मुख्य परीक्षा से वंचित कर दिया गया था । लिहाज़ा वंचित रहे अभ्यर्थियों ने प्रारम्भिक परीक्षा को चुनौती दी थी ।


,Gkexams,Patwari,Mains,Exam,Date,Jaipur,।,Supreme,Court,Ne,Somwar,Ke,Din,Patwar,Bharti,Pariksha,Mamale,Me,Adesh,Jari,Karte,Hue,24,December,Ko,Mukhya,Ka,Aayojan,Karane,Nirdesh,Diye,Hain,Yah,Rajasthan,HaJaron,Berojagar,Chhatron,Liye,Khushkhabri,Lekar,Aaya,Hai,Shirsh,Adalat,Nyayayik,Prakriya,atki,Kiye,Jane,Hari,Jhandi,De,Dee,Is,Sunwayi,Antrim,Dete,Ki,Lagi,Rok,Hatane,Aikikrit,Mahasangh,Par,Khushee,Jahir,Ise,Sangharsh,Jeet,Karaar,Diya,Mutabik,Ab,Samanya,Series,Cut,Of,Barabar,Hee,Aarakshit,Rahegi,Jin,Abhyarthiyon,104,Purush,82,Mahila,Se,Jyada,Wo,Sabhi,Bhag,Le,Sakenge,Silsile,Adheenasth,Sewa,Chayan,Board,Awashyak,Disha,Jankari,Ayojit,Tarikh,Tay,Hui,Halanki,Adhikarik,Nikale,Baki,Aapko,Bata,Dein,RPSC,Sal,13,February,4400,Padon,Praranbhik,Kiya,Tha,Pre,Parinnam,17,March,Ummidwaron,Soochi,Ghosit,Gayi,Thi,Yahan,Warg,Aise,Kai,Abhyarthi,The,Jinke,Ank,Tulna,Leki

Labels: All careernews