Q.25506: किस समिति ने एक अत्यन्त महत्वपूर्ण सिफारिश यह की थी कि पंचमी राज संस्थाओं को संविधान के अन्तर्गत सरकार का तृतीय स्तर घोषित किया जाना चाहिए और इस हेतु संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा जाए ? |
किस समिति ने एक अत्यन्त महत्वपूर्ण सिफारिश यह की थी कि पंचमी राज संस्थाओं को संविधान के अन्तर्गत सरकार का तृतीय स्तर घोषित किया जाना चाहिए और इस हेतु संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा जाए ? - Which committee had made a very important recommendation that Panchami Raj institutions should be declared third level of the government under the constitution and a new chapter should be added to this Constitution for this? - Kis Samiti Ne Ek Atyant Mahatvapurnn Sifarish Yah Ki Thi Ki Panchmi Raj Sansthaon Ko Samvidhan Ke Antargat Sarkaar Ka Third Str Ghosit Kiya Jana Chahiye Aur Is Hetu Samvidhan Me Ek naya adhyay Joda jaye ? Rajasthan GK in hindi, question answers in hindi pdf questions in hindi, Know About Rajasthan GK online test Rajasthan GK notes in hindi quiz book
स्वतंत्रता के पश्चात् वर्ष 1957 में योजना आयोग (अब नीति आयोग) द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम (वर्ष 1952) और राष्ट्रीय विस्तार सेवा कार्यक्रम (वर्ष 1993) के अध्ययन के लिये ‘बलवंत राय मेहता समिति’ का गठन किया गया। नवंबर 1957 में समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसमें त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था- ग्राम स्तर, मध्यवर्ती स्तर एवं ज़िला स्तर लागू करने का सुझाव दिया।
वर्ष 1958 में राष्ट्रीय विकास परिषद ने बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशें स्वीकार की तथा 2 अक्तूबर, 1959 को राजस्थान के नागौर ज़िले में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा देश की पहली त्रि-स्तरीय पंचायत का उद्घाटन किया गया।
वर्ष 1993 में 73वें व 74वें संविधान संशोधन के माध्यम से भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्ज़ा प्राप्त हुआ।
भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत (ग्राम स्तर पर), पंचायत समिति (मध्यवर्ती स्तर पर) और ज़िला परिषद (ज़िला स्तर पर) शामिल हैं।
पंचायती राज से संबंधित विभिन्न समितियाँ:
बलवंत राय मेहता समिति (1957)
अशोक मेहता समिति (1977)
जी. वी. के राव समिति (1985)
एल.एम. सिंघवी समिति (1986)
इसका उत्तर गलता लगता है 3