कृषि एवं उद्यानिकी-निम्बू का रोग व कीट से बचाव / Tips to Control Disease and Pest Gk ebooks


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 09:30 PM
विषय सूची: कृषि खेती और उद्यानिकी >> नींबू की खेती >>> निम्बू का रोग व कीट से बचाव / Tips to Control Disease and Pest

निम्बू का रोग व कीट से बचाव / Tips to Control Disease and Pest



नींंबू का सिला – यह कीट नयी पत्तियों और कलियों से रस चूस जाते है । इस कीट के प्रकोप से पत्तियां गिरने लगती है । इस कीट से एक तरह का चिटचिटा पदार्थ निकलता है जिस पर काली मोल्ड जम जाती है । इस कीट के नियंत्रण हेतु इससे प्रभावित सभी parts को काट कर जला दे ।

निम्बू कि तितली – यह कीट नर्सरी के पौधों को काफी नुकसान पहुंचाती है । इसके green color के इल्ली पत्तियों को खा जाते है । यह किट April से May तक और August से October तक ज्यादा लगते है । निम्बू कि तितली से नियंत्रण के लिए अपने खेतो में नीम के काढ़ा का छिडकाव micro झाइम में mix कर करना चाहिए ।

माहू कीट – माहू कीट december से march तक ज्यादा लगते है । यह कीट फूलों व पत्तियों के सारे रस चूस जाते है जिससे फूल व पत्ते दोनों ही कमजोर होकर गिरने लगते है । इस कीट के नियंत्रण हेतु खेतो में नीम का काढ़ा का छिड़काव करना चाहिए ।

कैंकर रोग – यह रोग विशेष रूप से निम्बू पर ही लगते है । इस रोग के लगते ही पहले निम्बू के पत्तियों पर light yellow color के धब्बे होने लगते है और फिर वे धब्बे आहिस्ता आहिस्ता dark brown color के हो जाते है । इस रोग के बढ़ने से शाखाएं और फल दोनों ही ग्रसित हो जाते है । इस रोग के नियंत्रण हेतु रोग से ग्रसित शाखाओ को पौधों से छाट कर अलग कर देना चाहिए । उसके बाद कटे हुए सभी शाखाओ पर ग्रीस लगा दिया जाता है । इसके बाद बरसात start होते ही माइक्रो झाइम और नीम का काढ़ा का छिड़काव किया जाता है ।

गोदार्ती रोग – यदि इस रोग का आक्रमण तने पर हो तो इस रोग को गोदार्ती तना बिगलन कहा जाता है । इस रोग के प्रकोप से छाल में से गोंद की तरह एक पदार्थ निकालता है जिससे छाल brown हो जाती है और उसमें दरारें होने लगती है । इसके रोग से बचने हेतु बहुत से उपाय है जैसे की :-

खेत में से जल निकलने का अच्छा प्रबंध करना होगा और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होगा की सिंचाई का पानी direct तने के संपर्क में नहीं आने चाहिए ।
इस रोग से ग्रसित भाग को किसी तेज़ धार वाले चाकू से छिल कर फिर उसके ऊपर से ग्रीस लगा दें ।
नीम का काढ़ा या मिट्टी का तेल (Kerosene) का भूमि में छिड़काव करे ।
विष्णु रोग – इस रोग के वजह से पत्तियों पर हरे रंग की महीनता नज़र आने लगती है । इसके अलावा पत्तियां और टहनियां dry होकर सुख जाती है । इससे बचना है तो नीम के काढ़ा को पूरे खेत में छिड़क दें ।



सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
नींबू की खेती कैसे करे / How to Start Lemon Farming
नींबू की खेती के लिए भूमि / Land Selection
निम्बू की खेती के लिए जलवायु / Suitable Climate for Citrus Cultivation
निम्बू की उन्नत किस्मे / Varieties of Lemon
बीज रोपण
खाद प्रबंधन
सिंचाई
निम्बू का रोग व कीट से बचाव / Tips to Control Disease and Pest
फसल की तुड़ाई / Picking
उपज / Production

Nimbu Ka Rog Wa Keet Se Bachav Tips To Control Disease and Pest Nimboo Sila Yah Nayi Pattiyon Aur कलियों Ras choos Jate Hai Is Ke Prakop Pattiyan Girne Lagti Ek Tarah चिटचिटा Padarth Nikalta Jis Par Kali मोल्ड Jam Jati Niyantran Hetu Isse Prabhavit Sabhi parts Ko Kat Kar Jala De Ki Titli Nursery Paudhon Kafi Nuksan Pahunchati Iske green color Illi Kha Kit April May Tak August October Jyada Lagte Liye Apne खेतो Me Neem


Labels,,,