भारत का संविधान-अनुच्छेद 6 पाकिस्तान से भारत को प्रवर्जन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार

Pakistan Se Bhaarat Ko Pravarjan Karne Wale Kuch Vyaktiyon Ke Nagrikta

      पाकिस्तान से भारत को प्रवर्जन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार
6. अनुच्छेद 5 में किसी बात के होते हुए भी, कोई व्यक्ति
जिसने ऐसे राज्यक्षेत्र से जो इस समय पाकिस्तान के अंतर्गत है, भारत के राज्यक्षेत्र को प्रवर्जन किया है, इस संविधान के प्रारंभ पर भारत का नागरिक समझा जाएगा—
(क) यदि वह अथवा उसके माता या पिता में से कोई अथवा उसके पितामह या पितामही या मातामह या मातामही में से कोई (मूल रूप में यथा अधिनियमित) भारत शासन अधिनियम 1935 में परिभाषित भारत में जन्मा था ; और
(ख) (i) जबकि वह व्यक्ति ऐसा है जिसने 19 जुलाई, 1948 से पहले इस प्रकार प्रवर्जन किया है तब यदि वह अपने प्रवर्जन की तारीख से भारत के राज्यक्षेत्र में मामूली तौर से निवासी रहा है ; या
(ii) जबकि वह व्यक्ति ऐसा है जिसने 19 जुलाई, 1948 को या उसके पश्चात इस प्रकार प्रवर्जन किया है तब यदि वह नागरिकता प्राप्ति के लिए भारत डोमिनियन की सरकार द्वारा विहित प्ररूप में और रीति से उसके द्वारा इस संविधान के प्रारंभ से पहले ऐसे अधिकारी को, जिसे उस सरकार ने इस प्रयोजन के लिए नियुक्त किया है, आवेदन किए जाने पर उस अधिकारी द्वारा भारत का नागरिक रजिस्ट्रीकृत कर लिया गया है—
परंतु यदि कोई व्यक्ति अपने आवेदन की तारीख से ठीक पहले कम से कम छह मास भारत के राज्यक्षेत्र में निवासी नहीं रहा है तो वह इस प्रकार रजिस्ट्रीकृत नहीं किया जाएगा।


सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
अनुच्छेद 5 संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता
अनुच्छेद 6 पाकिस्तान से भारत को प्रवर्जन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार
अनुच्छेद 8
अनुच्छेद 7 पाकिस्तान को प्रवर्जन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार
अनुच्छेद अनुच्छेद 9 विदेशी राज्य की नागरिकता स्वेच्छा से अर्जित करने वाले व्यक्तियों का नागरिक न होना
अनुच्छेद 10 नागरिकता के अधिकारों का बना रहना
अनुच्छेद 11 संसद् द्वारा नागरिकता के अधिकार का विधि द्वारा विनियमन किया जाना

Pakistan, Se, Bhaarat, Ko, Pravarjan, Karne, Wale, Kuch, Vyaktiyon, Ke, Nagrikta, Adhikar, 6, Anuchhed, 5, Me, Kisi, Baat, Hote, Hue, Bhi,, Koi, Vyakti, Jisne, Aise, rajyakshetra, Jo, Is, Samay, Antargat, Hai, Kiya, Samvidhan, Prarambh, Par, Ka, Nagrik, Samjha, Jayega, —, क, Yadi, Wah, Athvaa, Uske, Mata, Ya, Pita, Pitamah, Pitamahi, Matamah, Matamahi, Mool, Roop, Yatha, Adhiniyamit, Shashan, Adhiniyam, 1935, Paribhashit, Janma, Tha, ;, Aur, Kha, I, Jabki, Aisa, 19, July, 1948, Pehle, Prakar, Ta