भारत का संविधान-अनुच्छेद 5 संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता

Samvidhan Ke Prarambh Par Nagrikta 5 Is Pratyek Vyakti Jiska Bhaarat

संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता 

5. इस संविधान के प्रारंभ पर प्रत्येक व्यक्ति जिसका भारत के राज्यक्षेत्र में अधिवास है और—
(क) जो भारत के राज्यक्षेत्र में जन्मा था, या
(ख) जिसके माता या पिता में से कोई भारत के राज्यक्षेत्र में जन्मा था, या
(ग) जो ऐसे प्रारंभ से ठीक पहले कम से कम पांच वर्ष तक भारत के राज्यक्षेत्र में मामूली तौर से निवासी रहा है, भारत का नागरिक होगा।


सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
अनुच्छेद 5 संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता
अनुच्छेद 6 पाकिस्तान से भारत को प्रवर्जन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार
अनुच्छेद 8
अनुच्छेद 7 पाकिस्तान को प्रवर्जन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार
अनुच्छेद अनुच्छेद 9 विदेशी राज्य की नागरिकता स्वेच्छा से अर्जित करने वाले व्यक्तियों का नागरिक न होना
अनुच्छेद 10 नागरिकता के अधिकारों का बना रहना
अनुच्छेद 11 संसद् द्वारा नागरिकता के अधिकार का विधि द्वारा विनियमन किया जाना

Samvidhan, Ke, Prarambh, Par, Nagrikta, 5, Is, Pratyek, Vyakti, Jiska, Bhaarat, rajyakshetra, Me, Adhivaso, Hai, Aur, —, क, Jo, जन्मा, Tha,, Ya, Kha, Jiske, Mata, Pita, Se, Koi, Ga, Aise, Theek, Pehle, Kam, Panch, Year, Tak, Mamuli, Taur, Niwasi, Raha, Ka, Nagrik, Hoga, ।