कृषि एवं उद्यानिकी-नरेन्द्र आँवला-7

Narendra Anwla - 7

नरेन्द्र आँवला-7
यह फ्रांसिस (हाथी झूल) किस्म के बीजू पौधों से चयनित किस्म है। यह शीघ्र फलने वाली, नियमित एवं अत्यधिक फलन देने वाली किस्म है। इस किस्म में प्रति शाखा में औसत मादा फूलों की संख्या 9.7 तक पायी जाती है। यह मध्यम समय (मध्य नवम्बर से मध्य दिसम्बर) तक पक कर तैयार हो जाती है। यह किस्म उत्तक क्षय रोग से मुक्त है। फल मध्यम से बड़े आकार, के ऊपर तिकोने, चिकनी सतह तथा हल्के पीले रंग वाले होते हैं। गूदे में रेशे की मात्रा एन ए-6 किस्म से थोड़ी अधिक होती है। इस किस्म की प्रमुख समस्या अधिक फलत के कारण इसकी शाखाओं को टूटना है। अतः फल वृद्धि के समय शाखाओं में सहारा देना उचित होता है यह किस्म च्यवनप्राश, चटनी, अचार, जैम एवं स्क्वैश बनाने हेतु अच्छी पायी गयी है। इस किस्म को राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तरांचल तथा तमिलनाडु के क्षेत्रों में अच्छी तरह अपनाया गया है।


सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
आँवला की किस्म कंचन (एन ए-4)
आँवला की किस्म कृष्णा (एन.ए.-5)
नरेन्द्र आँवला-6
नरेन्द्र आँवला-7
नरेन्द्र आँवला-10

Narendra, Anwla, 7, Yah, French, Hathi, Jhool, Kism, Ke, Biju, Paudhon, Se, Chaynit, Hai, Shighra, फलने, Wali, Niyamit, Aivam, Atyadhik, फलन, Dene, Is, Me, Prati, Shakha, Average, Mada, Foolon, Ki, Sankhya, 9, Tak, Payi, Jati, Madhyam, Samay, Madhy, November, December, पक, Kar, Taiyaar, Ho, Uttak, Kshay, Rog, Mukt, Fal, Bade, Akaar, Upar, तिकोने, Chikni, Satah, Tatha, Halke, Pile, Rang, Wale, Hote, Hain, गूदे, Reshe, Matra, N, A, 6, Thodi, Adhik, Hoti, Pramukh, Samasya, Falat, Karan, Iski, Shak