कृषि एवं उद्यानिकी-उपज और तुड़ाई

Upaj Aur Tudai

उपज और तुड़ाई
अलग अलग अनार के पौधों कि उपज अलग अलग तरह की होती है, जो कि मिट्टी के प्रकार, जलवायु और किसानो की मेहनत पर depend करता है। अगर अनार का पौधा 10 साल पुराना है तो उस पौधे से कम से कम 90 से 120 फलों के उत्पादन होते है। अनार के पौधे से लगभग 25-30 वर्ष तक फलो का उत्पादन होता है। अनार के फल 5 से 6 महीने में पक के तैयार हो जाते है। पके हुए अनार के फल हल्के पीले रंग के और कभी कभी लाल रंग के होते है। अनार के फलो को सेक्रोटियर कि सहायता से ही तोड़ना चाहिए।
अनार के पौधों को सही आकार देने के लिए starting year में इसकी कटाई छंटाई कि जाती है।


सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
अनार खेती कि शुरुआत कैसे करे
जलवायु (Climate)
अनार की प्रजातियाँ (types of Pomegranate)
पौधे का रोपण
अनार की खेती के लिए खाद तैयार करे
सिंचाई
कीट पतंग से बचाव
उपज और तुड़ाई

Upaj, Aur, Tudai, Alag, Anar, Ke, Paudhon, Ki, Tarah, Hoti, Hai, Jo, Mitti, Prakar, Jalwayu, Kisano, Mehnat, Par, depend, Karta, Agar, Ka, Paudha, 10, Sal, Purana, To, Us, Paudhe, Se, Kam, 90, 120, Falon, Utpadan, Hote, Lagbhag, 25, 30, Varsh, Tak, फलो, Hota, Fal, 5, 6, Mahine, Me, पक, Taiyaar, Ho, Jate, Pake, Hue, Halke, Pile, Rang, Kabhi, Laal, Ko, सेक्रोटियर, Sahayta, Hee, Todna, Chahiye, Sahi, Akaar, Dene, Liye, starting, Year, Iski, Katayi, छंटाई, Jati