कृषि एवं उद्यानिकी-कीट पतंग से बचाव

Keet Patang Se Bachav

कीट पतंग से बचाव
नुकसान पहुँचने वाले किट :-
फल भेदक
ये एक ऐसा तितली के प्रजाति होते है जो फले हुए फलो को नष्ट कर देते है। इस तितली के अंडो से निकली हुई तित्त्लियाँ फलो के अन्दर प्रवेश कर के सरे बीजो को खा जाती है। जिसकी वजह से फल अन्दर से सड़ जाते है।
इससे बचने का उपाय ये है की आप नीम का पानी या उसका काढ़ा तैयार कर ले और पीर उसका छिड़काव पौधों पर करे ।
माहू
माहू नमक किट नए उगने वाले पत्तियों और फूलों के सरे रस चूस जाते है । जिसकी वजह से पत्तियां टेढ़ी मेढ़ी होकर झड़ जाती है। अतः इससे बचने के लिए नीम का पानी या काढ़ा का छिड़काव है करे ।
इंडर/बिला
इंडर/बिला नमक कीड़े अनार के पेड़ कि छाल में छेद करके अन्दर घुस जाते है और अन्दर से पेड़ को खोकला कर देते है । अगर पेड़ अन्दर से खोखला हो जाये तो उसमें फल नहीं लगते है। इससे बचने के लिए खोखले जगह की अच्छे से साफ़ सफाई करके इंजेक्सन द्वारा मिट्टी का तेल या फिर पेट्रोल छेद में भरकर गीली मिटटी से छेद को बंद कर देना चाहिए।इससे सरे कीड़े छेद के अन्दर ही मर जाते है ।
निमेटोड
निमेटोड किट अक्सर अनार के पौधों कि जड़ों में लगते है। इसकी वजह से फल छोटे और इसके उपजाव कम हो जाते है। इससे बचने के लिए नीम कि खली या माइक्रो नीम कि खाद और अरंडी कि खली का खाद का प्रयोग करना चाहिए


सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
अनार खेती कि शुरुआत कैसे करे
जलवायु (Climate)
अनार की प्रजातियाँ (types of Pomegranate)
पौधे का रोपण
अनार की खेती के लिए खाद तैयार करे
सिंचाई
कीट पतंग से बचाव
उपज और तुड़ाई

Keet, Patang, Se, Bachav, Nuksan, Pahunchne, Wale, Kit, Fal, Bhedak, Ye, Ek, Aisa, Titli, Ke, Prajati, Hote, Hai, Jo, फले, Hue, फलो, Ko, Nasht, Kar, Dete, Is, अंडो, Nikli, Hui, तित्त्लियाँ, Andar, Pravesh, सरे, बीजो, Kha, Jati, Jiski, Wajah, सड़, Jate, Isse, Bachne, Ka, Upay, Ki, Aap, Neem, Pani, Ya, Uska, Kadha, Taiyaar, Le, Aur, Peer, Chhidkaw, Paudhon, Par, Kare, माहू, Namak, Naye, Ugne, Pattiyon, Foolon, Ras, choos, Pattiyan, Tedhi, मेढ़ी, Hokar, Jhad, Atah, Liye, इंडर, बिला, Kide, Anar, Pe