कृषि एवं उद्यानिकी-सिंचाई

Sinchai

सिंचाई
अनार की खेती में नियमित रूप से सिंचाई करते रहना चाहिए।इससे अच्छे फल की प्राप्ति होती है । गर्मी और ठंड के मौसम में हर 10 से20 दिन के अन्दर सिंचाई करते रहना चाहिए। अनार के खेती के लिए जिस भूमि का चयन किया गया हो उस भूमि में गीलापन (moisture) का सामान्य दरजा (level) बनाये रखना चाहिए। गीलेपन के स्तर में अगर तेज़ी से उतार चढ़ाव होता है तो फल के फटने कि संभावना होती है ।


सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
अनार खेती कि शुरुआत कैसे करे
जलवायु (Climate)
अनार की प्रजातियाँ (types of Pomegranate)
पौधे का रोपण
अनार की खेती के लिए खाद तैयार करे
सिंचाई
कीट पतंग से बचाव
उपज और तुड़ाई

Sinchai, Anar, Ki, Kheti, Me, Niyamit, Roop, Se, Karte, Rahna, Chahiye, Isse, Achhe, Fal, Prapti, Hoti, Hai, Garmi, Aur, Thand, Ke, Mausam, Har, 10, से20, Din, Andar, Liye, Jis, Bhumi, Ka, Chayan, Kiya, Gaya, Ho, Us, गीलापन, moisture, Samanya, दरजा, level, Banaye, Rakhna, गीलेपन, Str, Agar, Teji, Utar, Chadhav, Hota, To, Fatne, Sambhawna