कृषि एवं उद्यानिकी-उपज / Production

Upaj / Production

उपज / Production

यह अक्सर पुचा जाता है की निम्बू के पेड़ पर कितने साल से फल लगने लगते है । वैसे तो 1 साल के बाद ही निम्बू के छोटे-छोटे फल लगने लगते है पर वह किसी काम का नहीं होता है । 3 से 4 साल के होने तक निम्बू के पेड़ में अच्छी मात्र में निम्बू फल लगने लगते है । और 5 से 6 साल की उम्र वाले पौधो से सालाना 2,000 से 5,000 निम्बू के फल प्राप्त किये जा सकते है ।

आज के date में लगभग सभी सहरों में 10 रूपए (INR) में 3 से 5 piece ही निम्बू मिलता है ।

उस हिसाब से अगर आप देखे तो किसान भाई आसानी से हर एक piece पर Rs 0.75 से ले कर Rs 1.00 मिल सकते हैं । अगर किसान भाई कम ही मान कर चले और हर एक lemon के piece का price Rs 0.75 ही लगाये तो, कुछ इस प्रकार से profit margin आएगा :

Average Annual Production of Lemon from one Tree: 3,000 piece
Total no. of Lemon Trees in One Acer of Land: 150 Trees
Total production = 4,50,000 Lemon
Total Sales (4,50,000 x Rs 0.75) = Rs 3,37,500
अब अगर मान कर चला जाये की सब मिल कर खर्चा maximum 1 लाख सालाना भी हो तो आप आसानी से Rs 2,00,000 कम से कम कम सकते है वो भी केवल 1 acer से । यह सही बात है की सुरुवात में आपको 3 से 4 साल तक का इंतज़ार करना होगा और investment भी थोडा होगा, पर अगर आप 4 से 10 साल तक का नजरियाँ ले कर चलते है तो आपको यह बैठा बैठाया on-going कम से कम 2 लाख आसानी से कम सकते है ।


सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
नींबू की खेती कैसे करे / How to Start Lemon Farming
नींबू की खेती के लिए भूमि / Land Selection
निम्बू की खेती के लिए जलवायु / Suitable Climate for Citrus Cultivation
निम्बू की उन्नत किस्मे / Varieties of Lemon
बीज रोपण
खाद प्रबंधन
सिंचाई
निम्बू का रोग व कीट से बचाव / Tips to Control Disease and Pest
फसल की तुड़ाई / Picking
उपज / Production

Upaj, Production, Yah, Aksar, पुचा, Jata, Hai, Ki, Nimbu, Ke, Ped, Par, Kitne, Sal, Se, Fal, Lagne, Lagte, Waise, To, 1, Baad, Hee, Chhote, Wah, Kisi, Kaam, Ka, Nahi, Hota, 3, 4, Hone, Tak, Me, Achhi, Matra, Aur, 5, 6, Umra, Wale, Podhon, Salana, 2, 000, Prapt, Kiye, Jaa, Sakte, Aaj, Date, Lagbhag, Sabhi, सहरों, 10, Rupaye, INR, piece, Milta, Us, Hisab, Agar, Aap, Dekhe, Kisaan, Bhai, Asani, Har, Ek, Rs, 0, 75, Le, Kar, 00, Mil, Hain, Kam, Maan, Chale, lemon, price, Lagaye, Kuch, Is, Prakar, pr