सुदामा (Sudama) = Sudama
सुदामा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुदामन्]
१. एक दरिद्र ब्राह्मण जो श्रीकृष्ण का सहपाठी और परम सखा था और जिसे पीछे श्रीकृष्ण ने ऐश्वर्यवान् बना दिया था ।
२. श्रीकृष्ण का एक गोपसखा ।
३. कंस का एक माली जो श्रीकृष्ण से उस समय मथुरा में मिला था, जब वे कंस के बुलाने से वहाँ गए थे ।
४. एक पर्वत ।
५. इंद्र का हाथी । ऐरावत ।
६. समुद्र । सागर ।
७. मेघ । बादल ।
८. एक गंधर्व का नाम । सुदामा ^२ संज्ञा स्त्री॰
१. स्कंद की एक मातृका ।
२. रामायण के अनुसार उत्तर भारत की एक नदी का नाम । सुदामा ^३ वि॰ उत्तम रूप से दान करनेवाला । खूब देनेवाला ।
सुदामा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुदामन्]
१. एक दरिद्र ब्राह्मण जो श्रीकृष्ण का सहपाठी और परम सखा था और जिसे पीछे श्रीकृष्ण ने ऐश्वर्यवान् बना दिया था ।
२. श्रीकृष्ण का एक गोपसखा ।
३. कंस का एक माली जो श्रीकृष्ण से उस समय मथुरा में मिला था, जब वे कंस के बुलाने से वहाँ गए थे ।
४. एक पर्वत ।
५. इंद्र का हाथी । ऐरावत ।
६. समुद्र । सागर ।
७. मेघ । बादल ।
८. एक गंधर्व का नाम । सुदामा ^२ संज्ञा स्त्री॰
१. स्कंद की एक मातृका ।
२. रामायण के अनुसार उत्तर भारत की एक नदी का नाम ।
सुदामा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुदामन्]
१. एक दरिद्र ब्राह्मण जो श्रीकृष्ण का सहपाठी और परम सखा था और जिसे पीछे श्रीकृष्ण ने ऐश्वर्यवान् बना दिया था ।
२. श्रीकृष्ण का एक गोपसखा ।
३. कंस का एक माली जो श्रीकृष्ण से उस समय मथुरा में मिला था, जब वे कंस के बुलाने से वहाँ गए थे ।
४. एक पर्वत ।
५. इंद्र का हाथी । ऐरावत ।
६. समुद्र । सागर ।
७. मेघ । बादल ।
८. एक गंधर्व का नाम ।
श्री सुदामा जी भगवन श्री कृष्ण के परम मित्र तथा भक्त थे। वे समस्त वेद-पुराणों के ज्ञाता और विद्वान् ब्राह्मण थे। श्री कृष्ण से उनकी मित्रता ऋषि संदीपनी के गुरुकुल में हुई। सुदामा जी अपना जीवन यापन ब्राह्मण रीति के अनुसार भिक्षा मांग कर करते थे। वे एक निर्धन ब्राह्मण थे तथा भिक्षा के द्वारा कभी उनके परिवार (पत्नी तथा बच्चे) का पेट भरता तो कभी भूखे ही सोना पड़ता था। परन्तु फिर भी सुदामा इतने में ही संतुष्ट रहते और हरि भजन करते रहते | बाद में वे अपनी पत्नी के कहने पर सहायता के लिए द्वारिकाधीश श्री कृष्
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।