बाजूबंद (BajuBand) = Armlet
Category: rajasthani ornament
बाजूबंद संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ बाजूबंद] बाँह पर पहनने का एक प्रकार का गहना जो कई आकार का होता है । इसमें बहुधा बीच में एक बड़ा चौकोर नग या पटरी होती है और उसके आगे पीछे छोटे छोटे और नग या पटरियाँ होती हैं जो सब की सब तागे या रेशम में पिरोई रहती हैं । बाजू । बिजायठ । भुजबद । उ॰—झबिया कर फूलन के बाजूबंद दोऊ । फूलन की पहुँची कर राजत अति सोऊ । —भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ 2, पृ॰ 440 ।
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।