5000 मीटर
समुद्र गुप्त के चरित्र का मूल्यांकन कीजिये
1. निम्न में से कौन-सा गीजर भारत के बिहार प्रान्त में स्थित है ?
(A) सीताकुण्ड (B) तपनी (C) यमुनोत्री (D) मणिकर्ण
2. लैपीज किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थलाकृति है ?
(A) रेगिस्तान (B) कार्स्ट (C) मैदानी (D) पर्वतीय
3. अंधी घाटियाँ कहाँ मिलती है ?
(A) घोर घने पर्वतीय वन में (B) मरुस्थलीय प्रदेश में (C) हिम प्रदेश में (D) चुना प्रदेश में
4. युवाल कहाँ मिलती है ?
(A) हिम प्रदेश में (B) शुष्क प्रदेशों में (C) नदी मार्ग में (D) चूना पत्थर प्रदेश में
5. फियोर्ड किस प्रक्रम से निर्मित होता है ?
(A) नदी से (B) समुद्री तरंग से (C) हवा से (D) इनमें से कोई नहीं
6. तकला माकन मरुभूमि किस देश में स्थित है ?
(A) चीन (B) नामीबिया (C) मंगोलिया (D) चिली
7. सारगैसो क्या है ?
(A) समुद्री घास (B) स्थिर जल (C) एक द्वीप (D) अधिक लवणयुक्त जल
free Online General Knowledge in hindi
My blog is free general knowledge in Hindi and most important question in examination and bank P.O., S.B.I. P.O, Railway Recruitment Exam and S.S.C and other examination and 100 important question in Hindi etc.......... my blog is in hindi and general knowledge question and answer in hindi and
जलोढ़ मिट्टी
July 19, 2015
इंडियन कौंसिल ऑव ऐग्रीकल्चरल रिसर्च ने सर्वेक्षण और अध्ययन करके भारत की मिट्टीयों को आठ मुख्य वर्गों में विभक्त किया है -
1. जलोढ़ मिट्टी -
• भारत में यह मिट्टी विस्तृत रूप से फैली हुई है और उपजाऊ होने के कारण कृषि क्रियाकलापों के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।
• नदियों द्वारा बहाकर लाई गई मिट्टी बाढ़ में उसकी बेसिन में बिछ जाती है
• समुद्री लहरें अपने तटों पर भी ऐसी ही मिट्टी की परतें जमा कर देती हैं।
जलोढ़ मिट्टी के क्षेत्र निम्नलिखित हैं -
क. पंजाब से असम तक फैला भारत का वृहत मैदान
ख. मध्य प्रदेश में नर्मदा और ताप्ती की घाटियाँ
ग. मध्यप्रदेश और ओडिशा में महानदी की घाटियाँ
घ. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में गोदावरी की घाटियाँ
ड. तमिलनाडु में कावेरी की घाटियाँ
च. केरल में सागरतट
छ. महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, गंगा-ब्रह्मपुत्र का। डेल्टा
• भारत में लगभग 6.4 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में जलोढ़ मिट्टी फैली हुई है।
• मिट्टी की आयु के आधार पर इसे बाँगर और खादर कहा जाता है।
• बाँगर मिट्टी में कंकड़ भी मिलते हैं।
• बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में खादर मिट्टी में बाढ़ द्वारा नई-नई परतें जमती रहती हैं। इसमें कण बहुत बारीक होते है तथा इसकी उर्वराशक्ति बहुत अधिक होती है।
• बिहार मे बालू मिश्रित जलोढ मिट्टी को दियारा की मिट्टी कहते हैं।
• मक्का-उत्पादन के लिए यह सर्वोत्तम मिट्टी है
• जलोढ़ मिट्टी की परतें पानी द्वारा बहकर जमा होती हैं,
• अत: स्वाभाविक रूप से इसमें विभिन्न आकार के कण होते हैं। नदियों के तट पर बड़े टुकड़े और दूर जाने पर क्रमशः छोटे टुकड़े जमा होते हैं।
• पर्वतीय ढालों पर कणों के आकार के आधार पर इन्हें द्वार (duars), चो (chos) और तराई (terai) कहा जाता है।
• इसमें नाइट्रोजन और जीवाश्म कम मात्रा में विद्यमान हैं। कही-कहीं फॅास्फोरस की कमी रहती है। इसलिए, इसमें नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक का प्रयोग अत्यावश्यक है।
• फॅास्फोरस की कमी की पूर्ति के लिए सुपरफॅास्फेट तथा नाइट्रोजन के लिए यूरिया, अमोनियम सल्फेट, अमोनियम फॅास्फेट अधिक मात्रा में प्रयोग करना पड़ता है।
• कम वर्षा होने पर मिट्टी की क्षारीयता बढ़ जाती है,
• अत: जिप्सम और सिंचाई द्वारा इसको कम किया जा सकता है।
• इस मिट्टी में सभी प्रकार के खाद्यान्न, तेलहन, कपास, गन्ना और सब्जियों उगाई जा सकती हैं। पूर्वी भारत में जूट का भी उत्पादन होता है।
2. काली मिट्टी - कुछ स्तनों पर इसे रेगड़ भी कहते हैं।
• इसका निर्माण दक्षिणी क्षेत्र के लावावाले (बेसाल्ट क्षेत्र) भागों में हुआ है जहाँ अर्द्धशुष्क भागों में इसका रंग काला पाया जाता है।
• कपास और गन्ने के उत्पादन के लिए यह मिट्टी सर्वोत्तम है।
• भारत में काली मिट्टीवाली भूमि का क्षेत्रफल लगभग 6.4 करोड़ हेक्टेयर है
• महाराष्ट्र का बड़ा भाग, गुजरात का सौराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कृष्णा और गोदावरी घाटी, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के मालवा खंड में काली मिट्टी के क्षेत्र पाए जाते हैं।
• लोहा, ऐलुमिनियमयुक्त पदार्थ टाइटैनोमैग्नेटाइट के साथ जीवाश्म तथा ऐलुमिनियम के सिलिकेट मिलने के कारण इसका रंग काला होता है।
• इसमें पोटाश, चूना, ऐलुमिनियम, कैल्सियम और मैग्नीशियम के कार्बोनेट तो प्रचुर मात्रा में होते हैं, परंतु नाइट्रोजन, फॅास्फोरस और जैविक पदार्थों की कमी होती है।
• भीगने पर यह मिट्टी चिपचिपी हो जाती है, परंतु सुखने पर इसमें गहरी दरारें पड़ती है। इससे हवा का नाइट्रोजन इसे प्राप्त होता है।
• अत्यंत धूप होने पर भी इसके भीतर नमी विद्यमान रह सकती है।
• यह मिट्टी बहुत उर्वर होती है। इसमें सभी प्रकार के खाद्यान्न कपास, तेलहन, सूर्यमुखी, गन्ना एवं विभिन्न प्रकार की सब्जियाँ, खट्टे फल, तंबाकू का उत्पादन अच्छी तरह होता है
• अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में खेती के लिए यह अच्छी मिट्टी है सावधानी यही रखनी चाहिए कि वर्षा की पहली फुहार के बाद ही इसे जोत दिया जाए, अन्यथा पानी अधिक होने पर इसकी जुताई कठिन हो जाती है। इसी प्रकार, बहुत सूख जाने पर भी इसकी जुताई कठिन है।
3. लाल मिट्टी -इसका निर्माण लोहे और मैग्नीशियम के खनिजों से युक्त रवेदार और रूपांतरित आग्नेय चट्टानों के द्वारा होता है।
• इसका रंग लोहे की उपस्थिति के कारण लाल होता है, अधिन नम होने पर इसका रंग पीला भी हो जाता है।
• इसका pH मान 6.6 और 8.0 के बीच रहता है।
• भारत में लाल-पीला मिट्टी का क्षेत्रफल सर्वाधिक लगभग 7.2 हेक्टेयर है।
• इसकी बनावट हल्की, रंध्रमय और मुलायम है।
• यह मिट्टी दक्कन पठार, पूर्वी और दक्षिणी भागों के 100 सेंटीमीटर से कम वर्षा के क्षेत्रों में पाई जाती है।
• इसका विस्तार पूर्व में राजमहल का पहाड़ी क्षेत्र, उत्तर में झाँसी, पश्चिम में कच्छ तथा पश्चिमी घाट की पर्वतीय ढालों तक है।
• इसमें खनिजों की मात्रा कम है, कार्बोनेटों का अभाव है, साथ ही नाइट्रोजन और फॅास्फोरस भी नहीं होता ।
• जीवाश्म तथा चूना भी कम मात्रा में उपलब्ध है।
• तमिलनाडु के प्रायः दो-तिहाई भाग में लाल मिट्टी पाई जाती है। नम होने पर इसका रंग पीला दिखाई पड़ता है।
• इस मिट्टी में हवा मिली होती है। अत: बुआई के बाद सिंचाई करना आवश्यक है जिससे बीज अंकुरित हो सकें।
• वैसे तो इस मिट्टी में सभी फसलें उगाई जा सकती हैं,
• धान, रागी, तंबाकू, आलू, मूँगफली और सब्जियों का उत्पादन अधिक होता है।
• निचले भागों में गन्ने की खेती भी की जा सकती है।
जलोढ़ मिट्टी मिट्टी
Popular posts from this blog
100 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्नोत्तर भाग-13
April 25, 2015
1.1 मई को मनाया जाता है?
उत्तर : अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस
2.धाटे कि व्यवस्था का अर्थ है
उत्तर : आगम से अधिक ख्रर्च करना
3.‘गोल्डन हैण्ड शेक’ स्कीम किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर : स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से
4.भारत के लिए किस औद्योगिक नीति में मिश्रित अर्थव्यवस्था की अवधारणा लाई गई थी ?
उत्तर : 1948 की नीति में
5.मूल्यर्धित कर लागू होता है
उत्तर : उत्पाद शुल्क कर
6.कौन सा पादप पोषक तत्व पौधों के लिए उपयुक्त नहीं है ?
उत्तर : सोडियम
7.मटर की पत्तीरहित किस्म है
उत्तर : L-116
8.आलू की कौन सी प्रजाति ‘चिप्स’ बनाने के लिए उपयुक्त हैं ?
उत्तर : चिप्सोना, 2, 3,
9.रासायनिक नाम ‘हाइपो’ क्या है ?
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट (Na2S2O3)
10.सुप्रसिद्ध रॉयल गोल्फ क्लब, कोलकाता की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर : 1829 ई. में
11.‘फ्री जोन’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है
उत्तर : खो-खो से
12.क्रिकेट से सम्बंधित प्रेमदासा स्टेडियम कहाँ है ?
उत्तर : कोलम्बा (श्रीलंका)
13.किस खेल से ‘राजीव गांधी गोल्ड कप’ सम्बद्ध है ?
उत्तर : फुटबाल
14.‘कैचर’ शब्द किस खेल सम्बद्ध है ?
उत्तर : वेसबाल
15.प्रसिद्ध तैराक माइकल फेलप्स कि…
READ MORE
100 महत्वपूर्ण भूगोल प्रश्न सभी परीक्षा के लिए उपयोगी प्रश्न भाग-6
December 25, 2014
1. केसर का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर
2. काजीरंगा अभयारण्य स्थित है
उत्तर : असम में
3. कोयले के भण्डार में भारत का अग्रणी राज्य है ?
उत्तर : झारखंड
4. गोंडवाना क्षेत्र किस खनिज के लिये विख्यात है ?
उत्तर : कोयला
5. जादूगोड़ा किस खनिज के उत्खनन के लिये प्रसिद्ध है ?
उत्तर : यूरेनियम
6. महासागरों का निर्माण किस चट्टान से हुआ है ?
उत्तर : बेसाल्टिक चट्टान
7. भारत के कर्णप्रयाग में किन दो नदियों का संगम होता है ?
उत्तर : अलकनंदा एवं पिण्डार
8. मुथुवान, मालकुरवान एवं सुमाली जनजातियाँ किस राज्य में पायी जाती है ?
उत्तर : केरल
9. भूपृष्ठ में पोटैशियम नामक तत्व का % कितना है ?
उत्तर : 2.59%
10. कौन-सा एशियाई देश विश्व में जलयान-निर्माण में प्रथम स्थान रखता है ?
उत्तर : जापान
11. किस महाद्वीप के अधिकांश देश तीन ओर से महासागर से घिरे हैं, जिससे वह महाद्वीप प्रायद्वीपों का महाद्वीप कहलाता है ?
उत्तर : यूरोप
12. भारत के राजस्थान के किस स्थान पर चुकन्दर से चीनी बनाने का एक कारखाना स्थ…
READ MORE
Powered by Blogger
Theme images by Michael Elkan
Archive
Labels
Report Abuse
Posts
Comments
Translate
Powered by Google TranslateTranslate sister
नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Question Bank International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity
5000meter