JIO Ka Malik Kaun Hai
सही उत्तर : मुकेश अम्बानी
आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की Jio एक भारतीय टेलिकॉम कंपनी है जिसके मालिक मुकेश अंबानी है। इससे पहले वर्ष 2016 में जियो (jio recharge) का सिम लांच किया गया था। जो की आजतक पुरे भारत में काफी प्रचलित फ़ोन नेटवर्क हो गया है।
वैसे जियो (my jio) से पहले एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन आदि ने भारतीय टेलिकॉम बाजार में अपनी पकड़ बना रखी थी। लेकिन जब से जियो को लांच किया गया है ये सब दुसरे नेटवर्क फीके पड़ते दिख रहे है। क्योंकि जियो ने ऐसी सेवा दी है जिसे हर कोई अपनाना चाहता है।
जियो ने सिम कार्ड के अलावा अपना एक फ़ोन (jio phone) भी लांच किया था। जिसका उद्देश्य था की हर किसी गरीब के पास इन्टरनेट वाला फ़ोन हो।
jio Ka malik Mukesh Ambani hai
आप यहाँ पर जिओ gk, मालिक question answers, general knowledge, जिओ सामान्य ज्ञान, मालिक questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।