Shaikshik Anusandhan Ke Prakar
शैक्षिक अनुसंधान (Educational research) की परिभाषा : छात्र अध्ययन, शिक्षण विधियों, शिक्षक प्रशिक्षण और कक्षा गतिकी जैसे विभिन्न पहलुओं के मुल्यांकन को सन्दर्भित करने वाली विधियों को शैक्षिक अनुसंधान कहा जाता है।
क्योंकि इन सभी क्षेत्रों में बदलते हुए परिवेश एवं परिवर्तित परिस्थितियों के अनुकूल वर्तमान ज्ञान के सत्यापन एवं वैधता-परीक्षण की निरंतर आवश्यकता बनी रहती है। यह कार्य शिक्षा-अनुसंधान (educational research topics) के द्वारा ही सम्पन्न होता है। इस प्रकार शिक्षा-अनुसंधान शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान एवं पूर्वस्थित ज्ञान का परीक्षण एवं सत्यापन तथा नये ज्ञान का विकास करने की एक विधा, एक प्रक्रिया है।
Shaikshik anusandhan ke prakaar bataye
शैच्छिक अनुसन्धान के प्रकार के बारे में बताइये
Shakshik anusandhan ke prakar
आप यहाँ पर शैक्षिक gk, अनुसंधान question answers, general knowledge, शैक्षिक सामान्य ज्ञान, अनुसंधान questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।