Sahkarita Vibhag Rajasthan Samarthan Moolya Khareed Yojana
सहकारिता विभाग राजस्थान समर्थन मूल्य खरीद योजना : इस योजना की ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश के सहकारिता मत्री श्री उदयलाल आंजना ने बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर मूंग एवं मूंगफली की खरीद के पेटे 29 हजार 459 किसानों को 367.58 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। और अब तक किसानों से 84 हजार 681 मीट्रिक टन मूंग एवं मूंगफली की खरीद की जा चुकी है।
वहीँ अब तक 10 हजार 888 मीट्रिक टन मूंग एवं 73 हजार 792 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद किसानों से की जा चुकी है। 4 हजार 812 किसानों मूंग बेचान के पेटे 64.66 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। जबकि मूंगफली के लिए 24 हजार 647 किसानों को 302.92 करोड़ रूपए का भुगतान ऑनलाइन किया गया है।
मंत्री के अनुसार मूंग की खरीद 1 नवंबर से तथा मूंगफली की खरीद 18 नवंबर से प्रारंभ की गई थी। भारत सरकार द्वारा दलहन-तिलहन की खरीद अवधि 90 दिन निर्धारित है। अतः मूंग की 29 जनवरी तक एवं मूंगफली की खरीद 16 फरवरी तक होगी। जिन किसानों ने मूंगफली बेचान के लिए पंजीयन नही कराया है। वे अभी भी अपना पंजीयन करा सकते है।
आप यहाँ पर सहकारिता gk, समर्थन question answers, खरीद general knowledge, योजना सामान्य ज्ञान, questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।