Samvidhan Sabha Ki Antim Baithak
संविधान सभा की अंतिम बैठक 24 जनवरी, 1950 ई० को हुई और उसी दिन संविधान सभा के द्वारा डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया. (24) कैबिनेट मिशन के सदस्य सर स्टेफोर्ड क्रिप्स, लार्ड पेंथिक लारेंस तथा ए० बी० एलेक्ज़ेंडर थे.
संविधान के निर्माण में कुल 60 देशों का अवलोकन किया गया था संविधान निर्माण में कुल 6400000 रुपए लगे थे संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में तैयार हुआ था संविधान सभा की सर्वप्रथम मांग 895 मैं बाल गंगाधर तिलक द्वारा स्वराज विधेयक के माध्यम से किया गया था लेकिन औपचारिक मांग एमएन राव द्वारा किया गया था संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 ईस्वी को तथा अंतिम बैठक 24 जनवरी 1950 ईस्वी को हुआ था इसी दिन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया था लेकिन 26 जनवरी 1950 को संविधान निर्माण में कुल 165 बैठक हुई थी हुई थी
मेरा सवाल यह है कि जब अंतिम बैठक हुई थी विधानसभा की 24 जनवरी 1950 ईस्वी को तो इसी दिन राष्ट्रपति चुना गया था डा राजेंद्र प्रसाद को तो गूगल में 26 जनवरी क्यों बता रहा है प्लीज रिप्लाई मी माय क्वेश्चन
सविधान सभा की कुल बैठकें कितनी हुई।
Savidhan Sabha ke antim bhaithak me kitni mahilaye upsthit thi
Sabha ki kul seaten kitni thi
no
state general ki antim baithak kab Hui
Sanbodhan sabha ki antim baithak kab hui?
Bandharan sabha ni antim bethak kya bharani hati
1 bethak
Samvidhan ke antim baithak
Sambidhan shabha ki antim date
Samvidhan sabha ki kul kitni baithke hui thi?
Bhartiya savidhan ki baithak kab hui thi
बीजापुर किस राज्य में है?