Janganana 2011 Ke Antim Ankde Rajasthan जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़े राजस्थान

जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़े राजस्थान



Pradeep Chawla on 24-10-2018


2011 में राजस्थान की कुल जनसंख्या 6.86 करोड़ लगभग थी जो भारत की जनसख्या का 5.66 प्रतिशत है राजस्थान का जनसंख्या ( Rajasthan Population ) में सातवां स्थान है क्योंकि 2 जून 2014 को तेलंगाना के अलग होने के बाद राजस्थान का जनसंख्या में सातवां स्थान हो गया है राजस्थान की प्रथम जातीय जनगणना 1 नवंबर 2011 को हुई। 25 मई 2013 को प्रकाशित अंतिम आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों की सम्मिलित जनसंख्या 31.3% है।

  • 2011 में सर्वाधिक जनसख्या वाले ज़िले -जयपुर ,जोधपुर,अलवर,नागौर उदयपुर.
  • 2011में न्यूनतम जनसंख्या वाले ज़िले जैसलमेर,प्रतापगढ़,सिरोही ,बूंदी ,राजसमंद.
  • 2011 में राज्य की सर्वाधिक आबादी वाले शहर-जयपुर,जोधपुर कोटा.
  • जयपुर जनसंख्या की दृष्टी से देश का 10वां बड़ा शहर है तो जोधपुर 43वां तथा कोटा 46वां.
  • 2011 में सर्वाधिक हिन्दू जनसख्या प्रतिशत वाला जिला डूंगरपुर व दौसा है तो सर्वाधिक मुस्लिम जनसख्या प्रतिशत वाला जिला जैसलमेर है. सर्वाधिक ईसाई जनसख्या प्रतिशत वाला जिला बांसवाड़ा है तो सर्वाधिक सिक्ख जनसख्या प्रतिशत वाला जिला श्री गंगानगर है
  • 2011 में सर्वाधिक जैन जनसख्या प्रतिशत वाला जिला उदयपुर है तो सर्वाधिक बौद्ध जनसख्या प्रतिशत वाला जिला अलवर है.
  • राजस्थान में अजमेर को उत्तरी भारत का प्रथम साक्षर जिला घोषित किया गया था। राजस्थान का प्रथम आदिवासी पूर्ण साक्षर जिला डूँगरपुर है।
  • साक्षरता की दृष्टि से राजस्थान का भारत में 23 वां स्थान है।

राजस्थान की जनसंख्या Rajasthan Population important Question and Quiz

प्रश्न-1..भारत में जनगणना संबंधी प्रथम लिखित साक्ष्य मिलता है?
उत्तर- मौर्यकालीन के प्रसिद्ध ग्रंथ कौटिल्य के अर्थशास्त्र में तत्समय प्रशासन द्वारा जन्म मृत्यु के आंकड़े रखे जाने के प्रमाण मिलते हैं


प्रश्न-2..भारत में व्यवस्थित रुप से जनगणना का प्रारंभ कब हुआ था?
उत्तर- भारत में व्यवस्थित रुप से जनगणना सन 1881 में लॉर्ड रिपन के समय प्रारंभ हुई थी इसके पश्चात 1891 में देश में हर 10 वर्ष के अंतराल से जनगणना आयोजित की जाती है ( प्रथम जनगणना 1872 में लॉर्ड मेयो के काल)


प्रश्न-3..जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) क्या है,राज्य के अधिकतम और न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले जिले लिखिए?
उत्तर- जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) से आशय प्रति 1 वर्ग किलोमीटर में रहने वाले व्यक्तियों की औसत संख्या से है राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व 200 प्रति वर्ग किलोमीटर है जो की 2001 की जनसंख्या घनत्व (165 )से 35 अधिक है 2011 में राज्य का प्रति मील जनसंख्या घनत्व 519 व्यक्ति रहा है

  • राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) में
  • प्रथम स्थान- पर जयपुर है यहां पर 595 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर घनत्व है
  • राज्य में दूसरे स्थान- पर भरतपुर जिला है जहां जनसंख्या घनत्व 503 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है और
  • तीसरे स्थान पर- दोसा है जहां 476 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है
  • राज्य में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व में
  • प्रथम स्थान पर- जैसलमेर जिला है जिसका जनसंख्या घनत्व सबसे कम 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है
  • बीकानेर जिला- जनसंख्या घनत्व में दूसरे नंबर पर है जहां जनसंख्या घनत्व 78 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है इसके पश्चात
  • बाड़मेर जिला- तीसरे स्थान पर है जहां जनसंख्या घनत्व 92 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है

प्रश्न-4..राज्य में जाति आधारित जनगणना पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए?
उत्तर- राज्य में राजस्थान निर्माण से पहले देश में अंतिम बार 1931 में जाति आधारित जनगणना की गई थी राजस्थान के निर्माण के बाद देश में अब तक केवल एक बार 2011 में जाति आधारित जनगणना हुई है राजस्थान में नवंबर- दिसंबर 2011 में जाति आधारित जनगणना की गई थी जिसमें लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के बारे में प्रश्न पूछे गए थे इस जनगणना से प्राप्त परिणामों को ग्रामसभा में पढ़कर सुनाया जाता है और बेघर, निराश्रित, मेला ढोने वाले, भिखारी ,आदिम जनजाति समूह BPL घोषित किए जाते हैं जाति आधारित जनगणना के प्राप्त परिणामों से BPL परिवारों का चयन किया जाता है जिसमें प्रत्येक परिवार को अंक दिए जाते हैं और अंकों के आधार पर BPL का चयन किया गया 2011 में हुई जाति आधारित जनगणना के आंकड़े घोषित नहीं किए गए हैं


प्रश्न-5..राज्य सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम हेतु चलाई जा रही किन्हीं चार योजनाओं का वर्णन कीजिए?
उत्तर- जनसंख्या वृद्धि की चुनौतियों का सामना करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और योजनाओं के माध्यम से जनसंख्या स्थायित्व के प्रयास किए जा रहे हैं जिनमें से महत्वपूर्ण योजनाएं निम्न है


1 बधाई संदेश- राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 से सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव में बेटी के जन्म पर मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित बधाई संदेश देना प्रारंभ किया गया यह कार्यक्रम दिनांक 11 अक्टूबर 2014 से सभी संभागीय जिला मुख्यालय पर और 14 नवंबर 2014 से राज्य के सभी जिलों में लागू कर दिया गया है


2 बेटियां अमूल्य है- 23 सितंबर 2016 को बेटियां अमूल्य है कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके तहत विभिन्न कॉलेजों /शॉपिंग मॉल आदि में बेटियां अमूल्य है संबंधित पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं 24 जनवरी 2017 को कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम और बेटियां अनमोल है विषय पर राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया


3 ज्योति योजना- पुत्र रहित केवल एक या दो बालिकाओं के पश्चात स्वेच्छा से परिवार कल्याण का स्थाई साधन (नसबंदी ऑपरेशन )अपनाने वाली 22 से 32 वर्ष की महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं शिक्षा और रोजगार के अवसरों में प्राथमिकता देने हेतु ज्योति योजना 1 अप्रैल 2011 से प्रारंभ की गई इस योजना का उद्देश्य ऐसी महिलाओं को रोल मॉडल के रूप में प्रचारित करना है जिससे छोटे परिवार की आदर्श अवधारणा व बालिका के महत्व को बढ़ावा मिले


4 यशोदा योजना- राज्य में भरतपुर में रारह गांव में 6 फरवरी 2008 को प्रारंभ नार्वे इंडिया पार्टनरशिप इनिशिएटिव (नीपी परियोजना )के अंतर्गत अलवर, भरतपुर और दौसा जिले में बाल और शिशु स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार के लिए यशोदा योजना नामक शिशु सुरक्षा योजना को प्रारंभ किया गया था इस योजना के तहत योग्य महिलाओं का चयन कर उसे यशोदा नाम दिया गया । यशोदा एक स्वैच्छिक गैर चिकित्सकीय कार्यकर्ता है जो कि जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे गर्भवती महिलाओं प्रसूताओं और नवजात शिशु की देखभाल करते हैं प्रत्येक यशोदा को 5 नवजात शिशु की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है वर्तमान में योजना 28 जिला अस्पतालों और 46 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित


प्रश्न-6. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या ( Population of Rajasthan ) कितनी है तथा कितनी वृद्धि दर है ?
उत्तर- राजस्थान की जनसंख्या 2011 के अनुसार 6,86,21,012 है तथा राज्य की जनसंख्या में कुल 21.3% वृद्धि दर दर्ज की गई है।जो भारत की जनसंख्या वृद्धि दर से अधिक है।


प्रश्न-7.भारत मे सर्वप्रथम जनगणना कब हुई ?
भारत मे सर्वप्रथम जनगणना 1872 में लार्ड मेयो के काल मे हुई,जबकि नियमानुसार जनगणना लार्ड रिपन के काल 1881 में हुई।


प्रश्न-8. भारत व राजस्थान की पुरुष व महिला सहित जनगणना बताइये ?
उत्तर- भारत की
कुल जनसंख्या- 1,21,01,93,422 (100%)
पुरुष- 62,37,24,248(51.54%)
महिला- 58,64,69,174 (48.46%)
राजस्थान कि कुल जनसंख्या-6,86,21,012 (100%)
पुरुष -3,56,20,086 (51.90%)
महिला-3,30,00,926 (48.09%)


प्रश्न-9. प्राचीन भारत मे जनगणना से सम्बंधित उल्लेख मीले है। कौनसे है बताइये ?
उत्तर – प्राचीन भारत मे चंद्रगुप्त मौर्य के राजनीतिक गुरु व प्रधानमंत्री कौटिल्य/चाणक्य/ विष्णुगुप्त के अर्थशास्त्र व मुगल शासक अकबर के नवरत्न व दरबारी कवि अबुल फजल के फ़ारसी ग्रन्थ आईने अकबरी में जनगणना से सम्बंधित उल्लेख मिले हैं।


प्रश्न-10.राजस्थान में मानव संसाधन पर प्रकाश डालिये ?
उत्तर- 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान भारत मे जनसँख्या कु दृष्टि से आठवाँ स्थान है। क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का देश में प्रथम स्थान है यह देश के 10.41% क्षेत्र पर विस्तृत है । भारत की यहाँ 5.67 % जनसंख्या निवास करती है। 2011 कि जनगणना कर अनुसार राजस्थान में 6,85,48,437 है जिनमें पुरुष 3,56,20,086 व महिला 3,30,00,926 है।
2011 के अनुसार भारत मे 1,21,01,03,422 जनसंख्या है। जिनमे पुरुषों की संख्या 62,37,24,248 व महिलाओं की संख्या 58,64,69,174 है।


2001 से 2011 के मध्य भारत की जनसंख्या वृद्धि दर 17.64% रही, जबकि राजस्थान कि वृद्धि दर 21.44% रही है।
2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात 940 प्रति हजार है, जबकि राजस्थान का 928 प्रति हजार है। राजस्थान में सर्वाधिक लिगांनुपात डूंगरपुर में 994 रहा, जबकि सबसे कम लिगांनुपात धौलपुर में 846 रहा।
2011 की जनगणना के अनुसार भारत का जनसख्या घनत्व 382 प्रति वर्ग किमी. रहा, जबकि राजस्थान का जनसंख्या घनत्व 200 प्रति वर्ग किमी. रहा। राजस्थान में सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व 598 प्रति वर्ग किमी. जयपुर में रहा एवम सबसे कम जनसँख्या घनत्व 17 प्रति वर्ग किमी. जैसलमेर में रहा।


2011 की जनगणना के अनुसार भारत का साक्षरता प्रतिशत 74.04% रहा , जबकी राजस्थान कि 66.1% रही।राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता दर 76.6% कोटा तथा सबसे कम दर जालौर में 54.9% रही।राजस्थान में सर्वाधिक पुरूष साक्षरता 86.9 % झुंझुनूं में एवं सबसे कम पुरूष साक्षरता दर 69.5 % प्रतापगढ़ में रही। राज्य में सर्वाधिक महिला साक्षरता दर 65.9% कोटा में तथा सबसे कम महिला साक्षरता 38.5% जालौर में रही।


GkExams on 12-05-2019

Rajasthan’s total population – is 68548437
Rajasthan’s total urban population – 17048085 (24.9% of the total population)
Guys total numbers-8.90925 million (25.1%) is
Girls total population – 8138835 (24.7%) is
Rajasthan’s total rural population – 51500352 (75.1% of the total population)
Total Men – 26641747 (74.9 percent)
Total Women – 24858605 (75.3 percent)
राजस्थान की कुल जनसंख्या लगभग – 68,548,437 है
राजस्थान की कुल शहरी जनसंख्या – 17,048,085(कुल जनसंख्या का 24.9 % है)
पुरुषो की कुल जनसंख्या- 8,909,250(25.1 % है)
महिलाओ की कुल जनसंख्या – 8,138,835(24.7 % है)
राजस्थान की कुल ग्रामीण जनसंख्या लगभग – 51,500,352(कुल जनसंख्या का 75.1 % है)
कुल पुरूष – 26,641,747(74.9 प्रतिशत)
कुल महिला – 24,858,605(75.3 प्रतिशत)
राजस्थान के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले (Rajasthan’s most populous district,)
The total population is 66.26 lakh in Jaipur
The total population is 36.87 lakh in Jodhpur
The total population is 36.74 lakh in Alwar
The total population is 33.07 lakh in Nagaur
The total population is 30.68 lakh in Udaipur
जयपुर मे 66.26 लाख कुल जनसंख्या है
जोधपुर मे 36.87 लाख कुल जनसंख्या है
अलवर मे 36.74 लाख कुल जनसंख्या है
नागौर मे 33.07 लाख कुल जनसंख्या है
उदयपुर मे 30.68 लाख कुल जनसंख्या है
राजस्थान के न्यूनतम जनसंख्या वाले 5 जिले ( 5th district of Rajasthan minimum population)
The total population is 6.69 million in Jaisalmer
The total population is 8.67 million in Pratapgarh
The total population is 10.36 lakh in Sirohi
The total population is 11.10 lakh in Bundi
The total population is 11.56 lakh in Rajsamand
जैसलमेर मे 6.69 लाख कुल जनसंख्या है
प्रतापगढ़ मे 8.67 लाख कुल जनसंख्या है
सिरोही मे 10.36 लाख कुल जनसंख्या है
बूँदी मे 11.10 लाख कुल जनसंख्या है
राजसमंद मे11.56 लाख कुल जनसंख्या है
In Rajasthan, the largest district in terms of population -jaypur (6626178) is
jaslmer The smallest district in Rajasthan in terms of population (669 919) is
In Rajasthan, the most populous urban district -jaypur (3,471,847) is
District -pratapgdh minimum urban population (71 807) is
Most of the rural population in Rajasthan district -jaypur (3,154,331) is
Minimum rural population in Rajasthan district -jaslmer (580 894) is
In Rajasthan the district with a total population lives in rural areas with the largest% – Dnugrpur (93.6%) is
In Rajasthan the district whose total population is living in urban areas with the largest% – quota (60.3%) is
राजस्थान मे जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला -जयपुर(6,626,178) है
राजस्थान मे जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला -जैसलमेर(669,919) है
राजस्थान मे सर्वाधिक शहरी जनसंख्या वाला जिला -जयपुर(34,71,847) है
न्युनतम शहरी जनसंख्या वाला जिला -प्रतापगढ़(71,807)है
राजस्थान मे सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला -जयपुर(31,54,331) है
राजस्थान मे न्युनतम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला -जैसलमेर(5,80,894) है
राजस्थान मे वह जिला जिसकी कुल जनसंख्या का सर्वाधिक % ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता है – डंूगरपुर(93.6 % है)
राजस्थान मे वह जिला जिसकी कुल जनसंख्या का सर्वाधिक% शहरी क्षेत्र में निवास करता है – कोटा(60.3 % है)
राजस्थान की कुल दशक(2001-2011) में जनसंख्या वृद्धि (A total of Rajasthan decade (2001-2011) the population growth)
Rajasthan’s total absolute growth – 12041249 (21.3) is
Guys increase the total number – 6130986 (20.8%) is
Increase in Total Number of women – 5910263 (21.8%) is
-19% Decadal growth rate of population is rural)
-29% Of the decadal growth rate of urban population)
राजस्थान की कुल निरपेक्ष वृद्धि – 12,041,249(21.3 है)
पुरुषो की कुल संख्या में वृद्धि – 6,130,986(20.8 % है)
महिलाओ की कुलसंख्या में वृद्धि – 5,910,263(21.8% है)
ग्रामीण जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर -19 % है)
शहरी जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर -29 % है)
राजस्थान मे सर्वाधिक दशकीय वृद्धि वाले 5 जिले (5 districts with the highest decadal growth in Rajasthan)
Barmer is 32.5 percent of the total population
31.8 percent of the total population in Jaisalmer
27.7 per cent of the total population in Jodhpur
26.5 percent of the total population in Banswara
26.2 percent of the total population in Jaipur
बाड़मेर मे 32.5 प्रतिशत कुल जनसंख्या है
जैसलमेर मे31.8 प्रतिशत कुल जनसंख्या है
जोधपुर मे 27.7 प्रतिशत कुल जनसंख्या है
बांसवाड़ा मे 26.5 प्रतिशत कुल जनसंख्या है
जयपुर मे 26.2 प्रतिशत कुल जनसंख्या है
राजस्थान मे न्यूनतम दशकीय वृद्धि वाले 5 जिले (Rajasthan decadal growth of minimum 5 districts)
10.0 percent of the total population in Ganganagar
11.7 percent of the total population in Jhunjnunu
11.9 percent of the total population shift
15.4 percent of the total population in Bundi
16.1 percent of the total population in Chittorgarh
गंगानगर मे 10.0 प्रतिशत कुल जनसंख्या है
झुंझंुनू मे 11.7 प्रतिशत कुल जनसंख्या है
पाली 11.9 प्रतिशत कुल जनसंख्या है
बूंदी मे 15.4 प्रतिशत कुल जनसंख्या है
चितौड़गढ़ मे 16.1 प्रतिशत कुल जनसंख्या है
Most population growth in 2001-2011, district of Rajasthan – Barmer (32.5 percent)
Minimum population growth during 2001-2011 in Rajasthan district – Ganganagar (10.00 percent)
Most rural population growth in 2001-2011, district of Rajasthan – Jaisalmer (34.5 percent)
Rajasthan minimum rural population growth during 2001-2011 district – quota (6.1 percent)
Most urban population growth during 2001-2011 in the district of Rajasthan – Alwar (50.5 percent)
Rajasthan minimum urban population growth during 2001-2011 district – Dungarpur (9.8 percent)
2001-2011 के दौरान राजस्थान मे सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला – बाड़मेर(32.5 प्रतिशत)
2001-2011 के दौरान राजस्थान मे न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला – गंगानगर(10.00 प्रतिशत)
2001-2011 के दौरान राजस्थान मे सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि वाला जिला – जैसलमेर (34.5 प्रतिशत)
2001-2011 के दौरान राजस्थान मे न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि वाला जिला – कोटा (6.1 प्रतिशत)
2001-2011 के दौरान राजस्थान मे सर्वाधिक शहरी जनसंख्या वृद्धि वाला जिला – अलवर(50.5 प्रतिशत)
2001-2011 के दौरान राजस्थान मे न्यूनतम शहरी जनसंख्या वृद्धि वाला जिला – डूंगरपुर(9.8 प्रतिशत)
Note राजस्थान मे जनसंख्या घनत्व – 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.है
Rajasthan, with the highest population density in the district -jaypur (595 people per square km.)
राजस्थान मे सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला -जयपुर (595 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.)
The least populous district in Rajasthan -jaslmer density (17 persons per sq. Km)
राजस्थान मे सबसे कम जनसंख्या वाला घनत्व वाला जिला -जैसलमेर (17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.)
राजस्थान मे सर्वाधिक जनघनत्व वाले 5 जिले (Rajasthan highest population density in the 5 districts)
Jaipur is 595 people per sq km
Bharatpur is 503 people per sq km
Dausa is 476 people per sq km
Alwar is 438 people per sq km
Dholpur is 398 people per sq km
जयपुर 595 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है
भरतपुर 503 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है
दौसा 476 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है
अलवर 438 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है
धौलपुर 398 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है
राजस्थान मे न्यूनतम जनघनत्व वाले 5 जिले (Minimum population density in the 5th district of Rajasthan)
Jaisalmer is 17 people per sq km
Bikaner 7 people per sq km
Barmer is 92 people per sq km
Churu is 147 people per sq km
Jodhpur is 161 persons per sq km
जैसलमेर 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है
बीकानेर 7 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है
बाड़मेर 92 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है
चूरू 147 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है
जोधपुर 161 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है



Comments pankaj on 21-03-2021

raj.. m purush janshakya srwadik kaha h

Salim khan on 27-06-2020

2001की अपेक्षा 2011में न्यूनतम प्रतिशत वृद्धि किस जिले की रही?

Krishna Gupta on 12-03-2020

Jaipur ki 4 years ki death issues btaye






नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Current affairs International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity

Labels: , , , , ,
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।






Register to Comment