NAL भर्ती 2018 (नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेट्रीज)


Rajesh Kumar at  2018-11-04  at 22:18:39
 NAL Bharti 2018 (National AeroSpace Laboratories)
NAL Bharti 2018 (National AeroSpace Laboratories)

नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेट्रीज (ANL भर्ती 2018) ने 47 तकनीशियन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।आप यह ANL भर्ती 2018 के इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं।योग्यता,आवेदन शुल्क,वेतन/सैलरी,आयु सीमा,नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी नीचे दी गई हैं।

ANL recruitment 2018 (National Aerospace Laboratories): 47 तकनीशियन पदों के लिए आवेदन
Advertisement Number:03/2018
Post name:तकनीशियन ( )
Number of posts:47 पद
pay scale: 28000 /: (प्रति माह)
educational qualification: आवेदक के पास विज्ञान के साथ SSLC / 10 वीं मानक पास 55% अंकों और प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र चाहिए.
the nationality: भारतीय
Age Range: 28 वर्ष (आयु की गणना 24.11.2018 के आधार पर की जाएगी)
Job Location: बैंगलोर (कर्नाटक) ( )

 Selection Process: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड परीक्षा पर आधारित होगा।
Application fee: सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों से 100/:रुपये नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा / मास्टर क्रेडिट / डेबिट कार्ड का उपयोग करके) अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,विकलांग उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।
how to apply: इस भर्ती में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.nal.res.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
Date of online application launch: 01 नवंबर 2018
Last date for applying online: 24 नवंबर 2018
The last date for submission of application fees in the bank:
Detailed advertisement link:https://www.nal.res.in/medias/content_image/other/841/gr-ii-advt.pdf
Apply Online:https://khoj.nal.res.in/Khoj/jsp/postdetails.jsp # 1
Official website:https://www.nal.res.in/en
Important instructions:आप यह जॉब्स अप्लाई करने से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी अधिसूचना और Advertisement जरूर पढ़ लें।
Request: आप सभी से निवेदन है कि इस जॉब लिंक ANL भर्ती 2018 को अपने दोस्तों को वाट्स एप ग्रुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें और उनको भी रोजगार के अवसर 2018 पाने में उनकी मदद करें।

Labels: All vacancy , Jobs In All India , NAL Vacancy and Jobs , Technician Vacancy and Jobs