India Japan Nuclear Deal जापान में मोदी: सिविल न्यूक्लियर डील पर सहमति


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 11:45:00
India Japan Nuclear Deal जापान में मोदी: सिविल न्यूक्लियर डील पर सहमति

टोक्यो. 6 साल चली लंबी बातचीत के बाद जापान और भारत ने सिविल न्यूक्लियर डील पर साइन कर दिया । जापान के पीएम शिंजो आबे से मोदी ने केंटेई स्थित पीएम ऑफिस में मुलाकात की । मोदी और आबे की मुलाकात के दौरान टेक्सटाइल , कल्चर , स्पोर्ट्स , आउटर स्पोर्ट के क्षेत्र में भी कई अहम डील पर साइन हुए । शिंजो के ऑफिस में डेलिगेशन लेवल की मीटिंग से पहले मोदी ने बिजनेस फोरम को संबोधित किया । मोदी ने कहा - भारत में इन्वेस्टमेंट का बेहतर मौका...

सिविल न्यूक्लियर डील पर साइन
- मोदी के इस दौरे पर जापान के साथ अटकी सिविल न्यूक्लियर डील पर भी साइन हो गए हैं ।
- जापान ने पहली बार किसी ऐसे देश से न्यूक्लियर डील की है , जिसने NPT पर साइन नहीं किए हैं ।
- एटमी डील पर कई सालों से बात चल रही थी , लेकिन 2011 में फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लान्ट में हुए हादसे के बाद अब बात बनी है ।

एम्फीबियन प्लेन की भी डील हो सकती है
- मोदी के इस दौरे में एम्फीबियन प्लेन US - 2i की डील भी हो सकती है ।
- भारत जापान से 10 हजार करोड़ के 12 एम्फीबियन प्लेन US - 2i खरीद सकता है ।
- ये ऐसे प्लेन हैं जो हवा के साथ - साथ पानी पर भी चल सकते हैं ।
- दोनों देशों के बीच यह डील चीन के बढ़ते असर को रोकने के लिए है ।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , एयरक्राफ्ट की ये डील ज्यादा पैसों के चलते 2013 से अटकी हुई है । इसे देखते हुए जापान ने 720 करोड़ कम कर दिए हैं ।


,Tokyo,.,6,Sal,Chali,Lambi,Batchit,Ke,Baad,Japan,Aur,Bhaarat,Ne,Civil,Nuclear,Deal,Par,Sign,Kar,Diya,।,PM,Shinjo,Aabe,Se,Modi,Kentei,Sthit,Office,Me,Mulaqat,Ki,Dauran,Textile,Culture,Sports,Outer,Sport,Shetra,Bhi,Kai,Aham,Hue,Delegation,Level,Meeting,Pehle,Buisness,Forum,Ko,Sambodhit,Kiya,Kahaa,,,Investment,Ka,Behtar,Mauka,Is,Daure,Sath,atki,Ho,Gaye,Hain,Pehli,Baar,Kisi,Aise,Desh,Hai,Jisne,NPT,Nahi,Kiye,Atimic,Salon,Baat,Chal,Rahi,Thi,Lekin,2011,Fukushima,Power,Plant,Hadse,Ab,Bani,Amphibian,Plane,Sakti,US,2i,10,Hazar,Crore,12,Khareed,Sakta,Ye,Jo,Hawa,Pani,Sakte,Dono,Deshon,Beech,Yah,China,Badhte,Asar,Rokne,Liye,Media,Reports,Mutabik,AirCraft,Jyada,Paison,Chalte,2013,Hui,Ise,Dekhte,720,Kam,Diye

Labels: All internationalnews