करियर मार्गदर्शन-आई.टी.आई. में रोजगार के अवसर

I.T.I. Me Rojgar Ke Awsar

आई.टी.आई. में रोजगार के अवसर

प्रारम्भ: सन 1950 में भारत सरकार द्वारा आई.टी.आई. संस्थान कीशुरुआत की गयी ।

उद्देश्य: इसका उद्देश्य रोजगार प्रशिक्षण देकर शिक्षित तथा कम पढ़े-लिखे युवकों को रोजगार देना ।

पाठ्यक्रम एवं अवधिः
आई.टी.आई. में पूर्णकालिक तथा अल्पकालिक कई पाठयक्रम हैं, जो एक, दो तथा तीन वर्षीय होने के साथ-साथ 04 से 16 सप्ताह के भी हैं ।

एक वर्षीय पाठ्यक्रम: कटिंग व टेलरिंग, एम्ब्राइडरी, स्टेनोग्राफी (हिन्दी व अंग्रेजी) टैक्सटाइल डिजाइनिंग, डेंस डिजाइनिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग, जनरल मैकेनिक एवं मशीन ऑपरेटर, कुकिंग कैटरिंग एवं होम मैनेजमेन्ट आदि शामिल हैं ।


दो वर्षीय पाठ्यक्रम: इलेक्ट्रोनिक्स, रेफ्रीजरेशन व ए.सी. इलेक्ट्रीशीयन, ड्राफ्टसमैन, इलेक्टिंक मैकेनिक, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वायरमैन आदि शामिल हैं ।


तीन वर्षीय पाठ्यक्रम: टूल एवं डाईमेकर (डाइज एवं मोल्ड्रास) टूल एण्ड मेकर (प्रेस टूल्स जिंक्स एवं फिक्सर)

आयु सीमा: सामान्यत: 16-25 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: व्यावसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु एक, दो तथा तीन वर्षीय इंजीनियरिंग कोर्स के लिए सामान्यत: अभ्यर्थी को विज्ञान विषयों (भौतिक और रसायन) एवं गणित सहित 10+2 प्रणाली के अन्तर्गत 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
बहुत से नॉन इंजीनियरिंग कोर्स ऐसे भी हैं जिनमें प्रवेश के लिए 8,10 या 12वीं पास होना आवश्यक है ।

आरक्षण: सरकारी नियमानुसार आरक्षण देय ।




सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
आई.टी.आई. में रोजगार के अवसर
विभिन्न आई.टी.आई. ट्रेंड प्रशिक्षण
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून प्रवेश परीक्षा परीक्षा
रेलवे व्यावसायिक पाठ्यक्रम
फूड टेक्नोलॉजी
फूड एण्ड न्यूट्रीशन

I, T, Me, Rojgar, Ke, Awsar, Prarambh, San, 1950, Bhaarat, Sarkaar, Dwara, Sansthan, कीशुरुआत, Ki, Gayi, Uddeshya, Iska, Prashikshan, Dekar, Shikshit, Tatha, Kam, Padhe, Likhe, Yuvakon, Ko, Dena, pathyakram, Aivam, अवधिः, PurnnKalik, Alpkalik, Kai, पाठयक्रम, Hain, Jo, Ek, Do, Teen, Varshiy, Hone, Sath, 04, Se, 16, Saptah, Bhi, Cutting, Wa, टेलरिंग, एम्ब्राइडरी, स्टेनोग्राफी, Hindi, Angreji, Textile, Designing, डेंस, Computer, Operator, Programming, General, Mechanic, Machine, कुकिंग, Cattering,