मारवाड़

मारवाड़ के शासक

मारवाड़ prajamandal

मेवाड़ और मारवाड़

मारवाड़ चित्र शैली

मारवाड़ के किस शासक को फारसी इतिहासकारों ने हशमत वाला शासक कहते है ?

रायपुर मारवाड़ का इतिहास

मारवाड़ सेवा संघ की स्थापना चांदमल सुराणा एवं साथियों द्वारा जोधपुर में कब की गई ?

मारवाड़ किसान आंदोलन

मारवाड़ी भाषा सीखे

हाथी गुढ़ा की नाल पर बना कौनसा दुर्ग जिसे मारवाड़ की छाती पर उठी तलवार की संज्ञा प्रदान की गई है , वह है ?

मारवाड़ क्षेत्र में कौनसा नृत्य प्रसिद्ध है -

मारवाड़ का डांडिया तो जालौर का कौनसा नृत्य लोकप्रिय है -

राव चन्द्रसेन मारवाड़

मारवाड़ हितकारिणी सभा को जयनारायण व्यास ने पुनर्जीवन प्रदान किया . इसकी स्थापना कहां पर की गई ?

मारवाड़ के रणमल की बहिन हंसाबाई का विवाह मेवाड़ के किस महाराणा के साथ हुआ था ?

मारवाड़ी कच्छी बीकानेरी और जैसलमेरी किस जानवर की भारतीय नस्लें हैं

मारवाड़ शासक राव जोधा ने अपनी पुत्री का विवाह राणा कुम्भा से किया , उसका नाम क्या था ?

मारवाड़ रा परगना री विगत

मारवाड़ के पंच पीरों में से किसका प्रमुख थान बेंगटी गांव ( फलौदी ) में है -

मारवाड़ का भूला बिसरा राजा किसे कहा जाता है?

मारवाड़ के मैदान को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाली कौनसी पर्वत क्षेत्र है -

मारवाड़ हितकारिणी सभा

मारवाड़ी और मालवी के मिश्रण से उत्पन्न बोली है ?

खानवा में बाबर के विरूद्ध सांगा की सहायता के लिए किसके नेतृत्व में मारवाड़ी सेना भेजी गयी थी -

मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है

पश्चिमी राजस्थानी (मारवाड़ी) , पूर्वी राजस्थानी (ढूंढाड़ी) , उतरी राजस्थानी (मेवाती व अहीरी) , दक्षिणी राजस्थानी (मालवी) अर्थात राजस्थानी भाषा की इन चार बोलियों को ही किसने मुख्य माना है ?

मारवाड़ से सिंध , गुजरात और काठियावाड़ के मार्ग दक्षिणी पूर्वी मेवाड़ , ढूँढाड़ तथा हाड़ौती से आने वाले मार्गो के कारण किस दुर्ग का अत्यन्त महत्व था ?

साहित्यिक मारवाड़ी कही जाती है ?

मारवाड़ी भाषा का प्रथम व्याकरण लिखा गया था ?

किशनगढ़ , जयपुर , टोंक , अजमेर , और मारवाड़ा के पूर्वी अंचलों में कौनसी बोली - बोली जाती है ?

गुजराती तथा मारवाड़ी के साथ - साथ ब्रजभाषा का भी प्रभाव जिस बोली पर है , वह है ?

मारवाड़ में विरहणियों का संदेशवाहक पक्षी माना जाता है -

मारवाड़ राज्य में जनजाग्रति का नायक था ?

मारवाड़ राज्यांतर्गत सिवाणा कस्बे के गढ का नाम है -

मारवाड़ी तथा ढूँढाड़ी के साथ मराठी का भी प्रभाव जिस बोली पर है , वह है

राजपूतों में प्रचलित मारवाड़ी और मालवी के सम्मिश्रण से उत्पन्न बोली के विशिष्ट रूप को रांगड़ी कहां जाता हे लेकिन मारवाड़ी एवं ढूंढाड़ी का मिश्रित प्रभाव मिलता है ?

मारवाड़ और मालवी के सम्मिश्रण से उत्पन्न बोली है ?

मारवाड़ का कौन - सा शासक स्वतंत्रता प्रेमी था जिसने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की ?

खराद काष्ठ कला के लिए उदयपुर विख्यात है । इस कला हेतु खिरनी लकड़ी का प्रयोग होता है । यह कला किसके समय में मारवाड़ से उदयपुर लायी गयी ?

निम्न में से मारवाड़ शैली / जोधपुर शैली की मुख्य विशेषता निम्न में से कौनसी नहीं है ?

राजस्थान की निष्ठुरता तथा जेल में अन्याय के खिलाफ भूख हड़ताल के कारण मारवाड़ लोक परिषद के किस नेता की मृत्यु ( 19 जून , 1942 ) हो गई ?

घूमर को मारवाड़ में क्या कहते है ?

एकीकरण के समय किस मारवाड़ नरेश ने पाकिस्तान में मिलने का प्रयास किया ?

मेवाड़ी एवं मारवाड़ी पगड़ी में मुख्य अंतर होता है ?

मारवाड़ हितकारिणी सभा की स्थापना कब हुई

मारवाड़ी के बारे में

मारवाड़ के मैदान को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाली कौनसी पर्वत श्रेणी है -

मारवाड़ का अमृत सरोवर किस बांध को कहा जाता है -

मारवाड़ का अमृत सरोवर जवाई बांध को कहा जाता है , इसके पुनरूद्धार का कार्य किस परियोजना के तहत प्रारम्भ किया गया है ?

मारवाड़ नर नीमजे , नारी जैसलमेर , तुरी तो सिंध सातरा , करहल बीकानेर . यह उक्ति किस ऊँट के सन्दर्भ में कही गयी है ?

मारवाड़ अश्व व प्रजनन व अनुसंधान संस्थान स्थित है -

किस अभिलेख में कल्हण एवं कीर्तिपाल के साथ - साथ मारवाड़ की राजनीतिक स्थिति व शासन व्यवस्था का ज्ञान प्राप्त होता है -

मारवाड़ का कौन सा शासक स्वतंत्रता प्रेमी था जिसने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की -

बाड़मेर मारवाड़ी गीत

मारवाड़ के किस शासक ने उदयसिंह केा मेवाड़ का शासक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?

मारवाड़ राज्य में शिक्षित युवकों की भर्ती के लिए कब मारवाड़ लोक आयोग बनाया गया ?

जोधपुर के किस शासक ने बक्सर युद्ध में सेना चीन में भेजी जिसके कारण सरकार ने मारवाड़ झंडे पर चाइना 1900 लिखने का सम्मान दिया तथा चार चीनी तोपें भेंट की ?

सिसोदिया वंश का वह शासक जिसने अपने वचन के निर्वाह के लिए वृद्धावस्था में मारवाड़ के शासक रणमल की बहन हंसाबाई से विवाह किया का नाम हे ?

मेवाड़ के किस शासक के शासन काल में मेवाड़ - मारवाड़ के बीच मित्रता कायम करने हेतु आंवला - भांवला की संधि हुई थी -

मारवाड़ का कौनसा शासक स्वतंत्रता प्रेमी था जिसने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की

भंवरलाल सर्राफ , अभयमल जैन एवं अचलेश्वर प्रसाद के प्रयासों से मारवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना कब की गई ?

नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कब जोधपुर आकर मारवाड़ प्रजामण्डल को नई प्रेरणा दी ?

किस संत के प्रयासों से मारवाड़ क्षेत्र हरा - भरा दिखाई देता है

मारवाड़ में सूकड़ी नदी के किनारे पर स्थित दुर्ग है

निम्नलिखित में से कौन - सी शैली मारवाड़ चित्रकला की उपशैली नहीं है

राजस्थानी चित्रकला में कौनसा पक्षी सर्वत्र अंकित है तथा मेवाड़ , ढूंढाड , मारवाड़ और हाड़ोती शैलियों में प्रकृति - चित्रण के अंकन में विशिष्ट छाप रखता है ?

‘ रंगीलों मारवाड़ ‘ नामक कृति के रचयिता कौन है ?

मारवाड़ी भाषा का साहित्यिक रूप है ?

आठवीं शताब्दी के ‘ कुवलयमाला ‘ नामक ग्रन्थ में भारत की 18 देशी भाषाओं में मारवाड़ की भाषा किस नाम से व्यक्त की गई ?

‘ कह दो आ डंकै री चोट , मारवाड़ नहीं रहसी ओट ‘ कविता किस कवि की है ? स्मरण रहे यह कवि शेरे राजस्थान और लोक नायक की उपाधियों से विभूषित रहे है ?

मारवाड़ के पोकरण नगर का पुराना नाम है ?

मारवाड़ का एक प्राचीन सिक्का है ?

एक बार एक मारवाड़ी सेठ ने अपने घर भोज रखा था।

पीपलूड कहाँ स्थित है, जिसे मारवाड़ का लघु माउंट आबू कहा जाता है ?

“मारवाड़ का बीरबल” किसे कहा जाता है ?

मारवाड़ में “दमनी” क्या था ?

मारवाड़ में दमानी क्या हैं?

मारवाड़ का जनक किस राज्य में है ?

मारवाड़ी किस प्रकार की नस्ल है ? दोस्तों

“रंगेलो मारवाड़” नाम के लेखक हैं

मारवाड़ के राव चूड़ा ने मंडोर को दहेज में लिया या इंद्रजीत सिंह से छीन लिया ?

भेड़ की मारवाड़ी नस्ल कहाँ पाई जाती है ?

किस किले को मारवाड़ राजाओं की संकटकालीन राजधानी कहा जाता है ?

मारवाड़ी के उजेले कौन खाता है

मारवाड़ की ओर से मुगलों की आधिपत्य को सबसे पहले किसने स्वीकार किया था ?

रंगिलो मारवाड़ पुस्तक के लेखक कौन हैं?


Advertisements


Comments

Labels:
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।

अपना जवाब या सवाल नीचे दिये गए बॉक्स में लिखें।