REET Online form and fees


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 17:47:00
REET Online form and fees

REET Online form and fees




1. सामान्य सूचना:- राज्य सरकार के आदेशानुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) —2017 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा।
2. ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया:- राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) -2017 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट http://www.reetbser.com/REETFORM2017/HsPage.php पर भरे जायेंगे। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के लिए अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाईन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन कार्यालय द्वारा स्वीकार्य नहीं होगा। अभ्यर्थी को सर्वप्रथम नाम, पिता का नाम माता का नाम, परीक्षा का स्तर (Level), मोबाईल नम्बर अंकित कर सम्बन्धित बैंक/ऑनलाईन भुगतान का चुनाव कर चालान अथवा डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। तत्पश्चात बैंक से शुल्क का सत्यापन (Verification) होने के पश्चात अभ्यर्थी अपना परीक्षा आवेदन भर सकेगा।

परीक्षा शुल्क:-
आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क निर्धारित बैंकों के माध्यम से चालान/डेबिट कार्ड से जमा करायेंगे।
> स्तर प्रथम अथवा स्तर द्वितीय (केवल एक परीक्षा) हेतु रूपये 550/-
> स्तर प्रथम एवं स्तर द्वितीय (दोनों परीक्षाओं) हेतु रूपये 750/-
नोट - 1:-
I. जो अभ्यर्थी पूर्व में आयोजित RTET 2011/ RTET 2012/REET 2015 परीक्षा उत्तीर्ण हैं, वे भी चाहे तो अपने परिणाम उन्नयन हेतु नियमानुसार REET-2017 में आवेदन कर सकते हैं।
II. REET और RTET का परीक्षा स्तर समान है अतः किसी ने RTET या REET पूर्व में उत्तीर्ण कर राखी है तो वह समस्त परीक्षाओं में से सर्वोत्तम परिणाम का लाभ प्राप्त कर सकेगा। उसके द्वारा उत्तीर्ण सभी परीक्षाओं में सर्वोच्च परिणाम का लाभ प्राप्त कर सकेगा।
नोट - 2:-
I. अभ्यर्थी शुल्क जमा कराने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वे इस विज्ञप्ति के अनु-3 के अनुसार निर्धारित मापदण्डों के आधार पर आवेदन करने का पात्र है। यदि बिना जांच किए शुल्क जमा कराया जाता है तो इसे वापस नहीं लौटाया जा सकेगा।
II. आवेदक अपना ऑनलाईन आवेदन-पत्र अन्तिम रूप (Final submission) से भरने से पूर्व उसकी प्रविष्टियों की पुन: जाँच कर आश्वस्त हो लें कि सभी प्रविष्टियां सही-सही भरी गई हैं। प्रविष्टियों के सही होने के सम्बन्ध में साइबर-कैफे, कियोस्क या कम्प्यूटर एजेन्सी पर निर्भर नहीं रहें।
III. अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने के पश्चात परीक्षा आवेदन-पत्र अन्तिम संप्रेषण (Final Submission) के पूर्व परीक्षार्थी को डाटा में ऑनलाईन संशोधन का एक अवसर प्रदान किया जायेगा। तत्पश्चात किसी प्रकार के संशोधन की अनुमति नहीं दी जायेगी।


REET,Online,form,and,fees,1,Samanya,Suchna,Rajya,Sarkaar,Ke,Adeshanusar,Rajasthan,Adhyapak,patrata,Pariksha,—,2017,Ka,Aayojan,Madhyamik,Shiksha,Board,Dwara,Kiya,Jayega,2,Awedan,Prakriya,Liye,Patra,website,www,reetbser,com,REETFORM2017,HsPage,php,Par,Bhare,Jayenge,Bharne,Anudesh,Wa,Prapatra,Ukt,Uplabdh,Honge,Atirikt,Kisi,Bhi,Prakar,Se,Gaya,Karyalaya,Sweekary,Nahi,Hoga,Abhyarthi,Ko,Sarwapratham,Naam,Pita,Mata,Str,Level,Mobile,Number,Ankit,Kar,Sambandhit,Bank,Bhugtan,Chunav,Chalan,Athvaa,Debit,Card,Madhyam,Shulk,Jama,Karana,Tatpaschat,Satyapan,Verification,Hone,Paschaat,Apna,Bhar,Sakega,aavedak,Apni,Anuroop,Nimnanusar,Nirdharit,Banks,Karayenge,Pratham,Dvitiya,Kewal,Ek,Hetu,Rupaye,550,Aivam,Dono,Parikshaon,750,Note,I,Jo,Poorv,Me,Ayojit,RTET,2011,2012,2015,Uttirann,Hain,Ve,Chahe,To,Apne,Parinnam,Unnayan,Niyamanusar,Sakte,II,Aur,Saman,Hai,Atah,ne,Ya,Rakhi,Wah,Samast,Sarvottam,Labh,Prapt,Uske,Sabhi,Sarwochch,Karane,Yah,Sunishchit,कर,लें,Ki,Is,Vigyapti,Anu,3,Anusaar,Maapdando,Aadhaar,Karne,Ya

Labels: All careernews