भील

राजस्थान की भील जनजाति

भीलवाड़ा बिंगोद के निकट होने वाले त्रिवेणी संगम में शामिल नदी नहीं है ?

नानक जी भील सम्बंधित है ?

भील जनजाति का नृत्य

भील राजा

भील का अर्थ

भील जनजाति मध्यप्रदेश

भील जाति का पहनावा

भील समाज की उत्पत्ति

भील जनजाति राजस्थान

भीलो के नृत्य

भीलों का उतरी मेवाड़ के क्षेत्र में प्रचलित लोकगीत जिसे स्त्री और पुरूष मिलकर गाते है , वह है ?

भील जाति का पहनावा

भील समाज इतिहास

भील जनजाति का नृत्य

भील जनजाति का पहनावा

भीलवाड़ा जिले में जिस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है , वह है

निम्न में से भील जनजाति का मुख्य खाद्यान्न कौनसा है ?

भील जनजाति का पहनावा

भील का इतिहास

भील आंदोलन इन राजस्थान

भील जनजाति

राज्य के भीलवाड़ा , अलवर , और भरतपुर समेत कई जिलों में पहले से ही फैली खतरनाक विदेशी घास पार्थेनियम जो सूरजमुखी ( सनफ्लावर ) परिवार की है , ने जयपुर जिले में भी पांव पसार लिए है . स्मरण रहे कि यह घास वनस्पति फसलों और देशी वनस्पति के लिए घातक है . इसके दूध व रस से चर्म कैन्सर हो जाता है . अतः नंगे हाथों से छूना भी खतरे से खाली नहीं है? इस घास को राज्य में किस नाम से जाना जाता है ?

भील जनजाति की पत्नी द्वारा परदेस में गये अपने पति को निम्न में से किस गीत के द्वारा संदेश भेजा जाता है ?

राजस्थान में भील आन्दोलन के प्रणेता थे ?

भोमट भील आन्दोलन का नेतृत्व किया था -

भील विद्रोह

भीलों को अन्याय एवं अत्याचार , शोषण व उत्पीड़न से मुक्त करने हेतु संगठित के उदेश्य से श्री मोतीलाल तेजावात ने उन्हें एकता के सूत्र में आबद्ध किया . यह आंदोलन कहलाता है -

भील जनजाति कहां पायी जाती है -

वह वाद्ययंत्र जिसका निर्माण आम की लकड़ी से किया जाता है और जिसे कामड़ भील और कालबेलियों द्वारा बजाया जाता है -

भीलों द्वारा सिर पर पहनी जानी वाली पगड़ी कहलाती है -

तात्यां टोपे भीलवाड़ा कब पहुंचा ?

राजस्थान में स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 1921 - 22 में भील आन्दोलन का नेतृत्व किया था ?

भीलों के जीवन में व्याप्त वैवाहिक भिति चित्रण की लोकदेवी कहलाती है ?

जयपुर टोंक बूंदी , कोटा , भीलवाड़ा और झालावाड़ से होकर कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है ?

धूलेव नामक कस्बे में स्थित ऋषभदेव , केसरियानाथ जी या भीलों के कालाजी का मंदिर किस जिले में स्थित है ?

आसींद ( भीलवाड़ा ) में सवाई भोज मेला किस तिथि को लगता है

भील सेवा मंडल ( 1922 ) की स्थापना किसने की -

कौनसा चित्रकार भीलों के चितरे के रूप में विख्यात है -

राजस्थान के किस भील नेता को

भीलों का प्रसिद्ध लोक नाट्य कौन - सा है ?

13 वर्षीय भील बालिका जिसने अंग्रेजी फौज से अपने गुरू को बचाने हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दी वह थी -

मानोता व बरोडि़यों में उपलब्ध सिलिका , बेल्जियम सेंड के समतुल्य माना गया है . जयपुर , भरतपुर , बूंदी व टोक जिलों में क्वार्ट्ज की ही विशेष किस्म सिलिका बहुतायत से हे . भीलवाड़ा , सवाई माधोपुर व बीकानेर जिलों में भी सिलिका के भण्डार हैं . उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा प्रथम स्थान पर है . बताएं , भारत में राजस्थान किस स्थान पर है ?

करणा भील किस वाद्य का प्रसिद्ध वादक है -

शाहपुरा ( भीलवाड़ा ) में जिस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है , वह है :

उतरी मेवाड़ के भीलों का प्रसिद्ध लोकगीत जिसेे स्त्री - पुरूष साथ मिलकर गाते है -

निम्न में से भीलों की उपजाति कौनसी हैं ?

आदिवासी भीलों और गरासियों का प्रमुख वाद्य यंत्र है ?

राजस्थान के एक पूर्व मुख्यमंत्री जिनका जन्म तो मध्य प्रदेश के गुना जिला में हुआ लेकिन उनकी प्रशासनिक और राजनैतिक कार्यस्थली भीलवाड़ा जिला ही रहा है , उनका नाम है -

किसने बांसिया भील को मारकर बांसवाड़ा की स्थापना की तथा इस बांसिया भील के नाम पर इस क्षेत्र का नाम बांसवाड़ा रखा गया ?

उदयपुर , राजसमंद , प्रतापगढ़ , भीलवाडा , सिरोही , पाली , चितौड़गढ़ डूंगरपुर , अलवर , अजमेर , झुंझुनूं , और जयपुर ( 13 जिले ) आदि राजस्थान के किस प्रदेश में शामिल हैं ?

भीलवाड़ा जिले में जिस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है , वह है

कोटा , बारां , बूंदी , झालावाड़ , भीलवाड़ा , चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा ( 7 जिले ) आदि राजस्थान के किस प्रदेश में शामिल हैं ?

32 स्तम्भों पर निर्मित ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व कर छतरी का संबंध किससे है , यह छतरी भीलवाड़ा में स्थित है ?

राजस्थान के भीलवाड़ा , अजमेर , सिरोही आदि जिलेां में लाल व पीली मिट्टी पाई जाती है . बताइए , इस मिट्टी के लाल रंग के लिये कौनसा तत्व उत्तरदायी है ?

भीलवाड़ा जिले में कोठारी नदी के पास किस कस्बे के टीले के उत्खनन से मध्यपाषाणकालीन संस्कृति की जानकारी मिलती है -

मेवाड़ के मगरा क्षेत्र के भीलों के कालाजी है -

भीलों का गांव का मुखिया कहलाता है ?

भील एवं गरासियों को एकत्रित करने के लिए सम्प सभा की स्थापना किसने की थी -

किस नगर को भीलों की पाल अथवा डुंगरिया भील की ढाणी के नाम से जाना जाता है

भील जनजाति में ‘ छेड़ा फाड़ना ‘ प्रथा किससे संबंधित है ?

मेवाड़ , बांगड और आसपास के क्षेत्रों के भीलों में सामाजिक सुधार के लिए

चारभुजा मंदिर भीलवाड़ा राजस्थान

चितौड़गढ़ के भैंसरोड़गढ़ से भीलवाड़ा के बिजौलिया तक का पठारी भाग रियासत काल में किस नाम से जाना जाता था -

अमर शहीद नानकजी भील का संबंध था -

भील जनजाति द्वारा पहाड़ी ढालों पर की जाने वाली कृषि को कहा जाता है ?

भील जनजाति में मृत्युभोज क्या कहलाता है ?

भीलवाड़ा में किस सभ्यता स्थल का उत्खनन किया गया ?

राजस्थान में फूलडोल मेला - शाहपुरा ( भीलवाड़ा ) कब लगता है ?

भील जनजाति सर्वाधिक पायी जाती है ?

उदयपुर , भीलवाड़ा व चितौड़गढ़ में अधिकांशतः बोली जाती है ?

भीलवाड़ा जिले का मांडल का वह नृत्य जिसके बारे में कहा जाता है कि यह शाहजहां के शासनकाल से ही होता चला आ रहा है । वह नृत्य है -

डॉ. हीरालाल माहेश्वरी एवं डॉ. मोतीलाल मेनारिया ने भीली या बांगड़ी को राजस्थानी भाषा की बोली माना है जबकि किसने भीली को राजस्थान से भिन्न एक स्वतंत्र भाषा माना है ?

मेवाड़ भील कोर के तत्कालीन कमांडेंट जे सी ब्रुक का संबंध किस प्रथा के उन्मूलन से रहा हे ?

भील जनजाति के पुरूष कमर पर जो वस्त्र लपेटे रहते है , वह क्या कहलाता है ?

भीलों में स्त्रियों घुटने से नीचे तक का घाघरा अथवा लाल व काले रंग का अंगोछा सम्पूर्ण छाती को ढकते हुए बांधती है , उसे क्या कहते है ?

भीलों द्वारा बाल ढकने के लिए सिर पर जो साफा पहना जाता है , उसे कहते है ?

भोमट भील आंदोलन का कारण था -

भील जनजाति के छोटे गांव क्या कहलाते है ?

भील जनजाति के लोगों द्वारा विवाह के अवसर पर किया जाने वाला नृत्य कोनसा है ?

निम्नलिखित में से भीलों के द्वारा किये जाने वाले नृत्यों में से कौनसा असंगत है ?

भील जनजाति के सामाजिक रिवाजों व अर्थव्यवस्था के लिए सर्वाधिक पसंद पारिस्थितिकीय ( इकोलॉजिकल ) एवं परम्पराओं वाला वृक्ष कौनसा है ?

भीलों में गांव का मुखिया कहलाता है ?

आदिवासियों ( विशेषकर भीलों में ) विधवा स्त्री का पुनर्विवाह क्या कहलाता है ?

निम्न में से कौनसा नृत्य भीलों से संबंधित नहीं है ?

मेवाड़ के मगरा क्षेत्र के भीलों के कालाजी के नाम से किसे जाना जाता है

भीलों का प्रसिद्ध नृत्य / लोक नृत्यनाटिका जिसके प्रमुख पात्र ‘ शिव एवं पार्वती होते है , वह हे ?

भीलों के नृत्य - गवरी में शिव मुख्य पात्र होते हे जिन्हें क्या कहा जाता है ?

इतिहास प्रसिद्ध किसान आंदोलन भीलवाड़ा के किस स्थान से संबंधित है -

राजस्थान में मीणा एवं भील जनजाति के पश्चात तीसरी बड़ी जनजाति कौनसी है ?

किस भील शासक के नाम पर कोटाह ( कोटा ) नाम पड़ा -

हाड़ौती के किसान आंदोलन मे डाबी नामक स्थान पर नानक भील ने झण्डा गीत गाया था . इस पर अंग्रेजों की सेना ने गोली मार दी . डाबी का संबंध किस जिले से है ?

भीलवाड़ा जिले में खारी नदी के तट पर स्थित कौनसा मंदिर गुर्जर जाति के लोगों के लिए विशेष श्रद्धा का केन्द्र है -

भीलवाड़ा जिला मानचित्र

भीलवाड़ा जिले की तहसील

राजस्थान जिला भीलवाड़ा

भीलवाड़ा दर्शनीय स्थल

भीलवाड़ा का इतिहास

भीलवाड़ा का क्षेत्रफल

राजस्थान भीलवाड़ा जिला


Advertisements


Comments

Labels:
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।

अपना जवाब या सवाल नीचे दिये गए बॉक्स में लिखें।