बालको

वे सात मलिन लोकदेवियां जिनका बालकों के रोगों में प्रकोप समझा जाता है , क्या कहलाता है ?

भारतीय एल्युमिनियम क. लि. (बालकों) की स्थापना कहां की गई थी ?

बालको कोरबा

बाल्को कोरबा बालको छत्तीसगढ़

भारत एल्युमिनियम बालको छत्तीसगढ़

विशिष्ट बालकों के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौनसा बालक आता है ? (बिहार-TET-II लेवल-2012)

निम्नलिखित में से कौन से विशिष्ट बालकों की श्रेणी में नहीं आते ? (हरियाणाTET-II लेवल-2014), (ग्रेड-III शिक्षक 2013)

विशिष्ट बालकों की शिक्षा

विशिष्ट बालकों की समस्या

बालको में भाषा का विकास

बालकों में भाषा का विकास

सिरिल बर्ट के अनुसार पिछड़े बालकों की बुद्धिलब्धि होती है ?

मानसिक रूप से पिछड़े बालकों के लिए निम्न में से कौनसी व्यूह रचना कार्य करेगी ? (RTET/REET-I लेवल-2012)

प्रतिभाशाली बालकों में निम्न विशेषता होती है

वैयक्तिक विभिन्नताओं के आधार पर पार्कहर्स्ट ने बालकों के लिए दी शिक्षा पद्धति ? (राजस्थान, III-ग्रेड PTI अध्यापक 2012)

प्रतिभाशाली बालकों की पहचान निष्पादन परीक्षणों द्वारा कठिन मानी जाती है,इसका उपर्युक्त कारण किसी विकल्प में दिया गया है ? (राजस्थान, II-ग्रेड विज्ञान अध्यापक 2010)

बालकों में प्रभावी अधिगम हेतु निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प कम महत्व रखता है ? (राजस्थान, II-ग्रेड उर्दू अध्यापक 2010)

कहानी कथन विधि से बालकों में विकास होता है ? (TGT दिल्ली-2013), (ग्रेड-III शिक्षक 2013)

जिन बालकों की शैक्षिक उपलब्धि अपनी आयु के अन्य बालक से निम्न रहती है, कहलाते है ? (राजस्थान, II-ग्रेड हिन्दी अध्यापक 2010), (राजस्थान, III-ग्रेड अध्यापक 2012)

शिक्षा मनोविज्ञान में जिन बालकों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है, वे है ? (बिहार-TET-I लेवल-2011)

बालकों में व्यक्तिगत विभेद के मुख्य कारक है ? (ग्रेड-III शिक्षक 2013)

निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है ? (RTET/REET-I लेवल-2011)

भारतीय एल्युमिनियम क. लि. (बालकों) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

कौन-सी पंचवर्षीय योजना के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय एल्युमिनियम क. लि. (बालकों) की स्थापना की गई थी ?

निम्नलिखित में से कौनसे विशिष्ट बालकों की श्रेणी में नहीं आते ? (ग्रेड-III शिक्षक 2013)

सृजनशील बालकों का विशेष लक्षण है ? (RPsc,II-ग्रेड शिक्षक भर्ती 2011)

प्राय: बालकों की बुद्धि का मापन किया जाता है ? (राजस्थान-TET-II लेवल-2012)

पिछड़े बालकों की बुद्धि लब्धि होती है ? (RPSC अध्यापक, 2004) (राजस्थान, III-ग्रेड अध्यापक, 2012)

बालकों की बुद्धिलब्धि होती है ? (RPSC अध्यापक, 2007), (UP TET-I लेवल-2013), (राजस्थान, III-ग्रेड अध्यापक, 2012)

प्राथमिक विद्यालयों के बालकों के लिए निम्नलिखित में से किसे बेहतर मानते है ? (RTET-II लेवल-2011)

अति प्रतिभाशाली बालकों का बुद्धि-लब्धि का मान होता है ? (बिहार-TET-II लेवल-2011)

सर्वशिक्षा अभियान के तहत कौनसी योजना वर्ष 2004 - 05 से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के बालकों को कम्प्यूटर के माध्यम से शिक्षा देने के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से चलाया जा रहा है ?

निम्न में से कौनसी प्रविधि बालकों को अनुशासन सिखाने के लिये उचित है ? (ग्रेड-III शिक्षक 2013)

बालकों में भाषा विकास के चरण

बालको में भाषा विकास के चरण

बालकों में भाषा विकास के मुख्य चरणों का वर्णन करें

deleteall:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बालकों का अधिकार 2009 के अन्तर्गत,किसी भी अध्यापक को निम्न में से किस कार्य के लिए नहीं लगाया जा सकता- (RTET/REET-I लेवल-2012)

निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता बालकों के संवेगों की विशेषता है ? (ग्रेड-III शिक्षक 2013)

भारत में बालकों के अधिकार

किस धर्म के शास्को ने बालकों के सिक्के ढाले थे ?

बालकों स्टील प्लांट किस जिले में स्थित है ?

बालकों किसके सहयोग से बना है ?

बालकों कैसा उद्योग है सम्बन्धित !

ऐसा कौन पाखी है जो अपने बालकों को दूध पिलाती कर रहा है ?


Advertisements


Comments

Labels:
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।

अपना जवाब या सवाल नीचे दिये गए बॉक्स में लिखें।