DLEd NIOS Second Semester Result 2018


Rajesh Kumar at  2018-12-05  at 21:00:34
DLEd NIOS Second Semester Result 2018

NIOS ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट (NIOS D.El.Ed Result 2018) जारी कर दिया है।
NIOS ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट (NIOS D.El.Ed Result 2018) जारी कर दिया है ।
उम्मीदवार अपना रिजल्ट नेशनल स्कूल ऑफ ऑपन स्कूलिंग की अधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं । जिन उम्मीदवारों ने सब्जेक्ट कोड 504 और 505 की परीक्षा दी थी,वे अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं । आपको बता दें कि एक साल में दो बार एग्जाम कराए जाते हैं । यह रिजल्ट सितंबर 2018 में कराए गए एग्जाम का है । परीक्षा 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की गई थी. NIOS deled के लिए 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. बता दें कि सेकंड सेमेस्टर के रिजल्ट जारी होने के बाद अब थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 20 और 21 दिसंबर को होगी. बता दें कि NIOS दो साल का D.El.Ed. डिप्लोमा कोर्स करवाती है,यह एग्जाम पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए होता है ।

NIOS DElEd Result 2018 ऐसे करें चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ऑपन स्कूलिंग की अधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जाएं. ( nios.ac.in result 2018)
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Result of the 2nd D.El.Ed Examination held in September 2018 (Declared on 5.12.2018) के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर,मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा,आप इसका प्रिंट ले सकते हैं ।

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं । ( dled.nios.ac.in result)




( nios deled result 2018)




nios.ac.in,result,2018,dled.nios.ac.in,result,nios,deled,result,2018,nios,dled,result,nios,deled,result,2018,1st,semester,nios,1st,semester,result,2018,nios,d.el.ed,result,2018,www.nios.ac.in,result

Labels: All result , Jobs In All India , Education Vacancy and Jobs , teacher Vacancy and Jobs