REET 2017 Syllabus and Pathyakram


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 17:56:03
 REET 2017 Syllabus and Pathyakram
REET 2017 Syllabus and Pathyakram

REET 2017 Syllabus and Pathyakram

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) - 2017




4. अध्यापक पात्रता परीक्षा की संरचना एवं विषयवस्तु (Structure and Content of REET-2017)
परीक्षा पाठ्यक्रम (विस्तृत पाठ्यक्रम कार्यालय की वेबसाईट पर देखें)

4.1 स्तर प्रथम - (कक्षा 1 से कक्षा 5वी तक) अधिकतम अंक: 150, समय 2:30 घण्टा
स्तर प्रथम में निम्न खण्डानुसार प्रश्न होंगे:-
खण्ड- I बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 ऑक
खण्ड – II भाषा-I - हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
(भाषा -I का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। इस भाग में वही भाषा होगी जो शिक्षण माध्यम ‘Medium of Instruction’ की भाषा है। जिसका चयन ऑनलाइन आवेदन में अंकित किया है ।)
खण्ड- III भाषा-II - हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
(भाषा -II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। जिसका चयन ऑनलाइन आवेदन में अंकित किया है। परन्तु यह भाषा - I से भिन्न होगी.)
खण्ड- IV गणित 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
खण्ड- V पर्यावरण अध्ययन 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक

प्रश्नों का स्तर एवं प्रकृति:
1. "बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ" प्रश्न पत्र में 6 से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से सम्बन्धित एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे।
2. भाषा-I के प्रश्न पत्र में आवेदन भरते समय अंकित भाषा से सम्बन्धित निपुणता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है।
3. भाषा-II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है, किन्तु यह भाषा-I से भिन्न होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा-II की सामान्य समझ, सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
4. "गणित" तथा "पर्यावरण अध्ययन" विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।
5. बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा I से V तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर होगा। लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सैकण्डरी (कक्षा 10) तक का होगा।

4. प्रश्न-पत्र का भाषा माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।

4.2 स्तर द्वितीय - (कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक) अधिकतम अंक: 150 समय 2:30 घण्टा
स्तर द्वितीय में निम्न खण्डानुसार प्रश्न होंगे:-
खण्ड- I बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक खण्ड- II भाषा-I - हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
(भाषा -I का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। इस भाग में वही भाषा होगी जो शिक्षण माध्यम ‘Medium of Instruction’ की भाषा है। जिसका चयन ऑनलाइन आवेदन में अंकित किया है ।)
खण्ड- III भाषा-II - हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिन्धी/पंजाबी/गुजराती 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 ऑक
(भाषा -II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। जिसका चयन ऑनलाइन आवेदन में अंकित किया है। परन्तु यह भाषा - I से भिन्न होगी.)
खण्ड-IV
(अ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु - IV (अ) गणित एवं विज्ञान विषय 60 बहु विकल्प प्रश्न 60 अंक
या
(ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु — IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय 60 बहु विकल्प प्रश्न 60 अंक
या
(स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु - IV (अ) अथवा IV (ब) में से कोई एक 60 बहु विकल्प प्रश्न 60 अंक

प्रश्नों का स्तर एवं प्रकृति:
1. "बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ" प्रश्न पत्र में 11 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से सम्बन्धित शैक्षणिक मनोविज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनकी आवश्यकता, उनसे अन्तक्रिया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे।

2. भाषा-I के प्रश्न पत्र में आवेदन पत्र भरते समय अंकित भाषा जिसे आवेदन पत्र में दर्शाया गया है, से सम्बन्धित निपुणता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।

3. भाषा-II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है, जिसे आवेदन पत्र में दर्शाया गया है। किन्तु यह भाषा-I से भिन्न होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा-II की सामान्य समझ, सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
4. "गणित एवं विज्ञान" तथा "सामाजिक अध्ययन" के प्रश्न पत्रों में संकल्पना , समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्ययन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।
5. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कक्षा 6 से 8 तक के "गणित एवं विज्ञान" विषय में समान अनुपात में (30 प्रश्न गणित विषय के एवं 30 प्रश्न विज्ञान विषय के) तथा "सामाजिक अध्ययन" के 60 प्रश्न पाठ्यक्रमानुसार प्रश्न पूछे जायेंगे।
6. बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा VI से VIII तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर होगा। लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सीनियर सैकण्डरी (कक्षा 12) तक का होगा।
7. प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।


REET 2017 Syllabus and Pathyakram 4 Adhyapak patrata Pariksha Ki Sanrachana Aivam Vishayvastu Structure Content Of pathyakram Vistrit Karyalaya website Par Dekhein 1 Str Pratham Kakshaa Se 5वी Tak AdhikTam Ank 150 Samay 2 30 Ghanta Me Nimn खण्डानुसार Prashn Honge Khannd I Bal Vikash Shikshan Vidhiyan Bahu Vikalp ऑक II Bhasha Hindi Angreji Sanskrit Urdoo Sindhi Punjabi Gujarati Ka Chayan Awedan Patra Ankit Soochi Hee Kiya Jana Awashyak Hai Is Bhag Wahi Hogi Jo Madhyam Medium Instruction Jiska Online iii Parantu Yah Bhinn iv Gannit V Paryavaran Adhyayan Prashno Prakriti 6 11 Varsh Ayoo Ke Bachhon Pathan Paathan Sambandhit Visheshta Aadi Bare Samajh Ko परखने Wale Puchhe Jayenge Bharate Nipunta Janch Hetu Jise Usane Darshaya 3 Kintu Samanya Sampreshan Tatha Uski बोधन Shamta परख Vishay Patron Sankalpana Samasya Niwaran Adhyapan Kaushal 5 Maapdand Rajya Sarkaar Dwara Nirdharit Aadhaar Hoga Lekin Kathinayi Secondary 10 Vishayon Chhodkar द्विभाषीय Bilingual Dvitiya 8th A Vigyaan Shikshak 60 Y

Labels: All careernews